हरियाणा के खरखौदा में बुधवार सुबह सड़क हादसे में मारुति कंपनी जा रहे 25 युवक घायल हो गए। युवकों की बस एक लोडिंग ट्रक से टकरा गई। यह हादसा सैदपुर-जटौला रोड पर अजीत इंडस्ट्री के पास हुआ। बस में सवार सभी युवक आईटीआई करने के बाद अप्रेंटिसशिप के लिए आईएमटी खरखौदा स्थित मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में जा रहे थे। हादसे में करीब 25 युवक घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। वहीं घायलों का खरखौदा के निजी और सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है तो कुछ को रोहतक रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, यह बस सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से चली थी। जब बस सैदपुर-जटोला रोड पर स्टेट बैंक के नजदीक पहुंची, तो ड्राइवर ने आगे चल रहे लोडिंग ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। लेकिन तेज गति में नियंत्रण खो देने के कारण बस सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और उसमें सवार युवकों को गंभीर चोटें आईं। घायलों का चल रहा इलाज घायलों की मदद के लिए तुरंत स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। अन्य घायलों को आसपास के विभिन्न निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में शामिल हैं – अक्षय (20) हिसार, रुष्ट कुमार (20) करनाल, अमीर (22) करनाल, अशोक (25) बिहार, शिवम गुप्ता (26) प्रयागराज, विकास कुमार (21) यूपी, रजत सैनी (19) मुलाना, प्रिंस (21) अजमेर, महेश सैनी (21) शिखर, लाभ सिंह (24) कैथल और पिंटू (24) करनाल। इनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रेफर कर दिया गया। लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा ओवरटेकिंग के दौरान ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। चालक ने सड़क पर सावधानी नहीं बरती और ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है। मामले की गहन जांच जारी है, और बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह हादसा फिर से यह साबित करता है कि सड़क पर छोटी-सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करने जैसी गलतियां न सिर्फ चालक बल्कि बस में सवार कई लोगों की जान खतरे में डाल देती हैं। प्रशासन और पुलिस लगातार वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हरियाणा के खरखौदा में बुधवार सुबह सड़क हादसे में मारुति कंपनी जा रहे 25 युवक घायल हो गए। युवकों की बस एक लोडिंग ट्रक से टकरा गई। यह हादसा सैदपुर-जटौला रोड पर अजीत इंडस्ट्री के पास हुआ। बस में सवार सभी युवक आईटीआई करने के बाद अप्रेंटिसशिप के लिए आईएमटी खरखौदा स्थित मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में जा रहे थे। हादसे में करीब 25 युवक घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। वहीं घायलों का खरखौदा के निजी और सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है तो कुछ को रोहतक रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, यह बस सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से चली थी। जब बस सैदपुर-जटोला रोड पर स्टेट बैंक के नजदीक पहुंची, तो ड्राइवर ने आगे चल रहे लोडिंग ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। लेकिन तेज गति में नियंत्रण खो देने के कारण बस सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और उसमें सवार युवकों को गंभीर चोटें आईं। घायलों का चल रहा इलाज घायलों की मदद के लिए तुरंत स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। अन्य घायलों को आसपास के विभिन्न निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में शामिल हैं – अक्षय (20) हिसार, रुष्ट कुमार (20) करनाल, अमीर (22) करनाल, अशोक (25) बिहार, शिवम गुप्ता (26) प्रयागराज, विकास कुमार (21) यूपी, रजत सैनी (19) मुलाना, प्रिंस (21) अजमेर, महेश सैनी (21) शिखर, लाभ सिंह (24) कैथल और पिंटू (24) करनाल। इनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रेफर कर दिया गया। लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा ओवरटेकिंग के दौरान ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। चालक ने सड़क पर सावधानी नहीं बरती और ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है। मामले की गहन जांच जारी है, और बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह हादसा फिर से यह साबित करता है कि सड़क पर छोटी-सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करने जैसी गलतियां न सिर्फ चालक बल्कि बस में सवार कई लोगों की जान खतरे में डाल देती हैं। प्रशासन और पुलिस लगातार वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
