<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP Protest In Shimla</strong>: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर कुशासन, भ्रष्टाचार और माफिया राज का आरोप लगाते हुए चौड़ा मैदान, शिमला में रैली का आयोजन किया. रैली में प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी देखने को मिली. पुलिस के साथ हल्की झड़प हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश सरकार की अराजकता और माफियाराज के ख़िलाफ़ हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार माफियाराज और भ्रष्टाचार के मकड़जाल में जकड़ गई है.प्रदेश में हर तरफ़ अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार के संरक्षण में प्रदेश में माफ़ियाराज फल फूल रहा है.आज तक भ्रष्टाचार को सरकार से इस तरह से संरक्षण नहीं मिला है. आज जो हो रहा है वह न प्रदेश में पहले कभी हुआ है और न ही देवभूमि की संस्कृति के अनुरूप है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में वन माफिया लाखों पेड़ो की कटान कर रहा है और सरकार उस पर कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण दे रही है. साथ ही सरकार में मित्रों का जो बोलबाला है वह प्रदेश के हितों पर भारी पड़ रहा है. अब उसमें अफसरशाही भी शामिल हो गई है. जिसकी वजह से विमल नेगी जैसे ईमानदार, कर्मठ और सुलझे हुए अधिकारी आज हमारे बीच नहीं हैं. सुक्खू सरकार प्रदेश मित्र सरकार होने के बजाय मित्रमंडली हितैषी सरकार है. जो झूठ के भरोसे सत्ता में आई और झूठ और महा झूठ के भरोसे सत्ता में बनी रहना चाहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि नशा माफिया को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. सिर्फ़ इस साल में 14 युवा की मौत हुई है. प्रदेश में दो साल के कार्यकाल में 180 से ज़्यादा हत्या, 600 से ज़्यादा रेप और 2500 से ज़्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त हिमाचल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्षों के कुशासन ने प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. सरकार ने मात्र दो साल चार महीने में प्रदेश को 32,000 करोड़ के नए कर्ज के बोझ तले दबा दिया, जिससे कुल कर्ज 1,03,000 करोड़ तक पहुंच गया है.सरकार की लूट और भ्रष्टाचार ने विकास को पूरी तरह से ठप कर दिया है, जिससे रोजगार के अवसर समाप्त हो गए और महंगाई चरम पर पहुंच गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने शिमला में बीजेपी के विशाल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को अपराध, माफियाराज और कर्ज के दलदल में धकेल दिया है. जनता के बीच भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ आक्रोश चरम पर है और अब यह सरकार ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों को कांग्रेस सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/shimla-blind-association-protest-for-job-in-outside-himachal-pradesh-secretariat-ann-2913483″>थम गई रफ्तार! शिमला में सड़कों पर उतरे दृष्टिहीन संघ के सदस्य, सचिवालय के बाहर चक्का जाम</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>BJP Protest In Shimla</strong>: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर कुशासन, भ्रष्टाचार और माफिया राज का आरोप लगाते हुए चौड़ा मैदान, शिमला में रैली का आयोजन किया. रैली में प्रदेश भर से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी देखने को मिली. पुलिस के साथ हल्की झड़प हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश सरकार की अराजकता और माफियाराज के ख़िलाफ़ हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सरकार माफियाराज और भ्रष्टाचार के मकड़जाल में जकड़ गई है.प्रदेश में हर तरफ़ अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार के संरक्षण में प्रदेश में माफ़ियाराज फल फूल रहा है.आज तक भ्रष्टाचार को सरकार से इस तरह से संरक्षण नहीं मिला है. आज जो हो रहा है वह न प्रदेश में पहले कभी हुआ है और न ही देवभूमि की संस्कृति के अनुरूप है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में वन माफिया लाखों पेड़ो की कटान कर रहा है और सरकार उस पर कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण दे रही है. साथ ही सरकार में मित्रों का जो बोलबाला है वह प्रदेश के हितों पर भारी पड़ रहा है. अब उसमें अफसरशाही भी शामिल हो गई है. जिसकी वजह से विमल नेगी जैसे ईमानदार, कर्मठ और सुलझे हुए अधिकारी आज हमारे बीच नहीं हैं. सुक्खू सरकार प्रदेश मित्र सरकार होने के बजाय मित्रमंडली हितैषी सरकार है. जो झूठ के भरोसे सत्ता में आई और झूठ और महा झूठ के भरोसे सत्ता में बनी रहना चाहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि नशा माफिया को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. सिर्फ़ इस साल में 14 युवा की मौत हुई है. प्रदेश में दो साल के कार्यकाल में 180 से ज़्यादा हत्या, 600 से ज़्यादा रेप और 2500 से ज़्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त हिमाचल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्षों के कुशासन ने प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. सरकार ने मात्र दो साल चार महीने में प्रदेश को 32,000 करोड़ के नए कर्ज के बोझ तले दबा दिया, जिससे कुल कर्ज 1,03,000 करोड़ तक पहुंच गया है.सरकार की लूट और भ्रष्टाचार ने विकास को पूरी तरह से ठप कर दिया है, जिससे रोजगार के अवसर समाप्त हो गए और महंगाई चरम पर पहुंच गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने शिमला में बीजेपी के विशाल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को अपराध, माफियाराज और कर्ज के दलदल में धकेल दिया है. जनता के बीच भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ आक्रोश चरम पर है और अब यह सरकार ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधियों को कांग्रेस सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/shimla-blind-association-protest-for-job-in-outside-himachal-pradesh-secretariat-ann-2913483″>थम गई रफ्तार! शिमला में सड़कों पर उतरे दृष्टिहीन संघ के सदस्य, सचिवालय के बाहर चक्का जाम</a></strong></p> हिमाचल प्रदेश CM धामी बोले- ‘लिव-इन रिलेशनशिप पर नहीं हटेंगे पीछे…चारधाम यात्रा की परंपराओं का होगा पालन’
शिमला में BJP का हल्ला-बोल, पुलिस के साथ झड़प, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को निशाने पर लिया
