<p><strong>Gaya News:</strong> बिहार के नालंदा में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ऑटो चालक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार को घटना चंडी थाना क्षेत्र के सैदवरही गांव के पास हुई है. बदमाशों ने ऑटो चालक धर्मवीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. मृतक धर्मवीर यादव चंडी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा गांव का निवासी था. गुरुवार को वह हिलसा कोर्ट से एक मुकदमे की सुनवाई के बाद अपने घर लौट रहा था.</p>
<p><strong>कोर्ट से घर लौटते समय हुआ हादसा</strong></p>
<p>बताया जा रहा है कि पिछले आठ-दस वर्षों से धर्मवीर यादव और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसकी फाइनल सुनवाई का दिन था. कोर्ट से लौटते समय जब वह सैदवरही गांव के पास पहुंचा तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही धर्मवीर जमीन पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.</p>
<p>वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाला. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि ऑटो चालक को सिर और कंधे में दो गोली लगी है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. </p>
<p><strong>दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके में दहशत</strong></p>
<p>स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है. ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. वहीं पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है.</p>
<p>पुलिस फिलहाल इस हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है, प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि धर्मवीर यादव का अपनी पत्नी से लंबे समय से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. इस केस की फाइनल सुनवाई थी. ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या का संबंध कोर्ट केस से जुड़ा है या फिर इसमें कोई और एंगल है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nia-raids-in-madhubani-in-case-of-122-crore-new-india-co-operative-bank-scam-in-maharashtra-linked-to-bihar-ann-2913509″>मधुबनी में NIA की छापेमारी, महाराष्ट्र में 122 करोड़ के बैंक घोटाले का तार बिहार से जुड़ा</a></strong></p> <p><strong>Gaya News:</strong> बिहार के नालंदा में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ऑटो चालक को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. गुरुवार को घटना चंडी थाना क्षेत्र के सैदवरही गांव के पास हुई है. बदमाशों ने ऑटो चालक धर्मवीर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. मृतक धर्मवीर यादव चंडी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा गांव का निवासी था. गुरुवार को वह हिलसा कोर्ट से एक मुकदमे की सुनवाई के बाद अपने घर लौट रहा था.</p>
<p><strong>कोर्ट से घर लौटते समय हुआ हादसा</strong></p>
<p>बताया जा रहा है कि पिछले आठ-दस वर्षों से धर्मवीर यादव और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था, जिसकी फाइनल सुनवाई का दिन था. कोर्ट से लौटते समय जब वह सैदवरही गांव के पास पहुंचा तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही धर्मवीर जमीन पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.</p>
<p>वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाला. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि ऑटो चालक को सिर और कंधे में दो गोली लगी है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. </p>
<p><strong>दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके में दहशत</strong></p>
<p>स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है. ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. वहीं पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है.</p>
<p>पुलिस फिलहाल इस हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है, प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि धर्मवीर यादव का अपनी पत्नी से लंबे समय से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. इस केस की फाइनल सुनवाई थी. ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्या का संबंध कोर्ट केस से जुड़ा है या फिर इसमें कोई और एंगल है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nia-raids-in-madhubani-in-case-of-122-crore-new-india-co-operative-bank-scam-in-maharashtra-linked-to-bihar-ann-2913509″>मधुबनी में NIA की छापेमारी, महाराष्ट्र में 122 करोड़ के बैंक घोटाले का तार बिहार से जुड़ा</a></strong></p> बिहार CM धामी बोले- ‘लिव-इन रिलेशनशिप पर नहीं हटेंगे पीछे…चारधाम यात्रा की परंपराओं का होगा पालन’
Gaya Crime: दिनदहाड़े ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, पत्नी से चल रहा था तलाक का मामला
