बस्ती में युवती का दावा- शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने किया रेप, जबरन रखवाया रोजा

बस्ती में युवती का दावा- शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने किया रेप, जबरन रखवाया रोजा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> देश में लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बना तो दिया गया है मगर आज भी कुछ मनबढ़ इस कानून से डरने के बजाए इस कदर बेखौफ है कि गैर समुदाय की युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनका जीवन बर्बाद कर रहे है. मामला बस्ती जनपद से सामने आया है, जहां एक हिन्दू युवती ने मुस्लिम युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे प्रेम जाल फंसा कर उसका एक साल यौन शोषण किया गया, कई बार गर्भपात कराया, नमाज पढ़ने और रोजा रखने व मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए यातनाएं दी गई. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उस पर गौ मांस तक खाने का दबाव बनाया गया. पुलिस ने आरोपी अहमद रजा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शनिवार को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने उत्पीड़न की जानकारी देते हुए दोषी अहमद रजा, उसके परिजनों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है. विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिन्दु युवतियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यदि पीड़िता को त्वरित न्याय न मिला तो महासंघ आन्दोलन को बाध्य होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चाकू की नोक पर आरोपी ने किया रेप</strong><br />वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने एसपी को सम्बोधित पत्र में कहा है कि, ‘वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदाशाही निवासी अहमद रजा पुत्र अब्दुल नईम उसके घर पर ड्राइबर का काम करता था. अहमद रजा आये दिन उसके साथ छेड़खानी करता था लेकिन लोक लाज के डर से उसने इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं दी. फरवरी 2024 में चाकू की नोक पर उसने बलात्कार किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़िता के मुताबिक, जब पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दिया तो अहमद रजा ने कहा कि मैं तुमसे विवाह कर लूंगा. युवती &nbsp;के माता पिता, परिजनों ने अहमद रजा के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया. अहमद रजा शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया. वह अपने साथ जेवर और नकदी भी ले गई. दो सोने का हार, तीन सोने की चेन, एक सोने का लाकेट के साथ कई जेवर, एक लाख रूपये की नकदी लेकर अहमद रजा पहले तो उसे अपने रिश्तेदारी में लेकर गया, कुछ दिन बाद रूधौली थाना क्षेत्र के पुरैना चौराहे पर किराये का मकान लेकर रहने लगा. जब युवती शादी की बात करती तो वह टाल जाता.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक दिन अहमद रजा के मां बाप व बहने मोमिना और फातिमा आयी और कहा पहले तुम नमाज पढो, गोमांस खाओ, रमजान का व्रत रहो तब शादी होगी. हम लोग हिन्दू लड़कियों को इसीलिये बहलाते फुसलाते हैं. मना करने पर उन लोगों ने हिन्दू युवती को भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारा पीटा. अहमद रजा ने सारे जेवर बेचवाकर अपने घर वालों को दे दिया और उसकी स्कूटी 35 हजार रूपये में कहीं गरवी रख दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवती ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग</strong><br />पत्र में युवती &nbsp;ने कहा है कि अहमद रजा के संसर्ग से उसे तीन बार गर्भ हुआ मगर वह तीन महीना पूरा होने पर जबरिया गर्भपात करवा दिया, यही नहीं वह जबरिया अप्राकृतिक मैथुन भी करता था. इस समय भी युवती गर्भ से है. अहमद रजा और उसके परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ को भी हरदम गालियां बकते हैं. युवती ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस प्रकरण को लेकर डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि युवती ने थाने में एक लिखित शिकायत दिया है, जिसके क्रम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच और मेडिकल रिपोर्ट के अलावा कोर्ट में कलमबंद बयान के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/justice-yashwant-varma-case-allahabad-high-court-lawyers-ended-protest-ann-2914818″><strong>Justice Yashwant Varma case: इलाहाबाद HC के वकीलों ने वापस ली हड़ताल, बार एसोसिएशन कार्यकारणी की बैठक लिया फैसला</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Basti News:</strong> देश में लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बना तो दिया गया है मगर आज भी कुछ मनबढ़ इस कानून से डरने के बजाए इस कदर बेखौफ है कि गैर समुदाय की युवतियों को प्रेम जाल में फंसा कर उनका जीवन बर्बाद कर रहे है. मामला बस्ती जनपद से सामने आया है, जहां एक हिन्दू युवती ने मुस्लिम युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे प्रेम जाल फंसा कर उसका एक साल यौन शोषण किया गया, कई बार गर्भपात कराया, नमाज पढ़ने और रोजा रखने व मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए यातनाएं दी गई. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उस पर गौ मांस तक खाने का दबाव बनाया गया. पुलिस ने आरोपी अहमद रजा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शनिवार को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने अपने उत्पीड़न की जानकारी देते हुए दोषी अहमद रजा, उसके परिजनों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है. विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिन्दु युवतियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यदि पीड़िता को त्वरित न्याय न मिला तो महासंघ आन्दोलन को बाध्य होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चाकू की नोक पर आरोपी ने किया रेप</strong><br />वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने एसपी को सम्बोधित पत्र में कहा है कि, ‘वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदाशाही निवासी अहमद रजा पुत्र अब्दुल नईम उसके घर पर ड्राइबर का काम करता था. अहमद रजा आये दिन उसके साथ छेड़खानी करता था लेकिन लोक लाज के डर से उसने इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं दी. फरवरी 2024 में चाकू की नोक पर उसने बलात्कार किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़िता के मुताबिक, जब पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दिया तो अहमद रजा ने कहा कि मैं तुमसे विवाह कर लूंगा. युवती &nbsp;के माता पिता, परिजनों ने अहमद रजा के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया. अहमद रजा शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया. वह अपने साथ जेवर और नकदी भी ले गई. दो सोने का हार, तीन सोने की चेन, एक सोने का लाकेट के साथ कई जेवर, एक लाख रूपये की नकदी लेकर अहमद रजा पहले तो उसे अपने रिश्तेदारी में लेकर गया, कुछ दिन बाद रूधौली थाना क्षेत्र के पुरैना चौराहे पर किराये का मकान लेकर रहने लगा. जब युवती शादी की बात करती तो वह टाल जाता.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक दिन अहमद रजा के मां बाप व बहने मोमिना और फातिमा आयी और कहा पहले तुम नमाज पढो, गोमांस खाओ, रमजान का व्रत रहो तब शादी होगी. हम लोग हिन्दू लड़कियों को इसीलिये बहलाते फुसलाते हैं. मना करने पर उन लोगों ने हिन्दू युवती को भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारा पीटा. अहमद रजा ने सारे जेवर बेचवाकर अपने घर वालों को दे दिया और उसकी स्कूटी 35 हजार रूपये में कहीं गरवी रख दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवती ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग</strong><br />पत्र में युवती &nbsp;ने कहा है कि अहमद रजा के संसर्ग से उसे तीन बार गर्भ हुआ मगर वह तीन महीना पूरा होने पर जबरिया गर्भपात करवा दिया, यही नहीं वह जबरिया अप्राकृतिक मैथुन भी करता था. इस समय भी युवती गर्भ से है. अहमद रजा और उसके परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ को भी हरदम गालियां बकते हैं. युवती ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं इस प्रकरण को लेकर डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि युवती ने थाने में एक लिखित शिकायत दिया है, जिसके क्रम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच और मेडिकल रिपोर्ट के अलावा कोर्ट में कलमबंद बयान के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/justice-yashwant-varma-case-allahabad-high-court-lawyers-ended-protest-ann-2914818″><strong>Justice Yashwant Varma case: इलाहाबाद HC के वकीलों ने वापस ली हड़ताल, बार एसोसिएशन कार्यकारणी की बैठक लिया फैसला</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 17 साल बाद जस्टिस निर्मल यादव को मिली राहत तो बोलीं, ‘जो अच्छे दिन होते, वो…’