दिल्ली में कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, ‘सरगना’ गिरफ्तार, दूसरे राज्यों में भी सक्रिय होने का शक

दिल्ली में कार चोर गिरोह का भंडाफोड़, ‘सरगना’ गिरफ्तार, दूसरे राज्यों में भी सक्रिय होने का शक

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police Arrested Inter-state Theft Gang:</strong> राजधानी दिल्ली में ऑटो चोरी के मामलों पर कड़ी नकेल कसते हुए शाहदरा पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह इंटर स्टेट वाहन चोरी में शामिल था. पुलिस ने गिरोह के सरगना सादिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक मारुति ब्रेज़ा कार बरामद की है. यह कार्रवाई आनंद विहार थाना पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) की संयुक्त टीम द्वारा की गई।</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुई गिरफ्तारी</strong><br />यह मामला तब सामने आया जब 18-19 मार्च 2025 की रात को आनंद विहार इलाके से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई. घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और गुप्त मुखबिरों की मदद से पुलिस को सुराग मिला कि चोरी की कारें राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गिरोहों द्वारा बेची जा रही हैं. 25 मार्च को एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की गाड़ी के साथ आनंद विहार में देखा गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कड़कड़डूमा स्थित हेगड़ेवार अस्पताल के पास सादिक को गिरफ्तार कर लिया, और उसके पास से एक सफेद मारुति ब्रेज़ा कार बरामद की, जो करावल नगर से चोरी की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरोह का खुलासा और बरामदगी</strong><br />पूछताछ में सादिक ने खुलासा किया कि वह पिछले 6-7 सालों से चोरी की कारों का धंधा कर रहा था. वह जोधपुर में एस.के. मोटर्स नाम से एक गैराज चलाता था और वहीं से चोरी की गाड़ियों को बेचता था. उसने बताया कि गाड़ियों की सप्लाई मेरठ और यूपी के अपराधियों उजैर और मोहसिन से होती थी. सादिक की निशानदेही पर पुलिस ने दो और चोरी की टोयोटा फॉर्च्यूनर कारें बरामद कीं, जिनमें से एक साकेत और दूसरी आनंद विहार से चोरी की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये था गिरोह के चोरी करने का तरीका</strong><br />यह गिरोह शातिर था और लक्जरी कारों को दिल्ली-NCR से चोरी कर फिर उनके नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदलकर राजस्थान और यूपी के अलग-अलग शहरों में बेचता था. कई बार नकली दस्तावेजों के जरिए इन गाड़ियों को भोले-भाले ग्राहकों को भी बेचा जाता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाहदरा पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्य उजैर और मोहसिन की तलाश में जुटी है. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/kNL97c53xH0?si=3VisV4op3OSqss7_” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police Arrested Inter-state Theft Gang:</strong> राजधानी दिल्ली में ऑटो चोरी के मामलों पर कड़ी नकेल कसते हुए शाहदरा पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह इंटर स्टेट वाहन चोरी में शामिल था. पुलिस ने गिरोह के सरगना सादिक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक मारुति ब्रेज़ा कार बरामद की है. यह कार्रवाई आनंद विहार थाना पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) की संयुक्त टीम द्वारा की गई।</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुई गिरफ्तारी</strong><br />यह मामला तब सामने आया जब 18-19 मार्च 2025 की रात को आनंद विहार इलाके से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार चोरी हो गई. घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और गुप्त मुखबिरों की मदद से पुलिस को सुराग मिला कि चोरी की कारें राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गिरोहों द्वारा बेची जा रही हैं. 25 मार्च को एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की गाड़ी के साथ आनंद विहार में देखा गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कड़कड़डूमा स्थित हेगड़ेवार अस्पताल के पास सादिक को गिरफ्तार कर लिया, और उसके पास से एक सफेद मारुति ब्रेज़ा कार बरामद की, जो करावल नगर से चोरी की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरोह का खुलासा और बरामदगी</strong><br />पूछताछ में सादिक ने खुलासा किया कि वह पिछले 6-7 सालों से चोरी की कारों का धंधा कर रहा था. वह जोधपुर में एस.के. मोटर्स नाम से एक गैराज चलाता था और वहीं से चोरी की गाड़ियों को बेचता था. उसने बताया कि गाड़ियों की सप्लाई मेरठ और यूपी के अपराधियों उजैर और मोहसिन से होती थी. सादिक की निशानदेही पर पुलिस ने दो और चोरी की टोयोटा फॉर्च्यूनर कारें बरामद कीं, जिनमें से एक साकेत और दूसरी आनंद विहार से चोरी की गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये था गिरोह के चोरी करने का तरीका</strong><br />यह गिरोह शातिर था और लक्जरी कारों को दिल्ली-NCR से चोरी कर फिर उनके नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदलकर राजस्थान और यूपी के अलग-अलग शहरों में बेचता था. कई बार नकली दस्तावेजों के जरिए इन गाड़ियों को भोले-भाले ग्राहकों को भी बेचा जाता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शाहदरा पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्य उजैर और मोहसिन की तलाश में जुटी है. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/kNL97c53xH0?si=3VisV4op3OSqss7_” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  दिल्ली NCR कांग्रेस अपना डेथ सर्टिफिकेट खुद लिखने जा रही, अब बचने की संभावना नहीं- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ