भगवती मां का जागरण करवाया गया

भगवती मां का जागरण करवाया गया

लुधियाना| चंडीगढ़ रोड फार्च्यून सिटी के अंदर मां भगवती का जागरण करवाया गया। जिसमे मां की पवित्र ज्योत दुर्गा माता मंदिर से लाए गए। मां का गुणगान अकबर ख़ान और मणि कंवर द्वारा किया जाएगा। मां भगवती की महा आरती बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी द्वारा की जाएगी। इस मौके पर विपिन वैद, संजीव, राज बग्गा, बाल कृष्ण, साहिल, धनी, करन, राघव, गौरव, संजीव, विनय, यश, वाशु, पारस, चिराग, आदि मौजूद रहे। लुधियाना| चंडीगढ़ रोड फार्च्यून सिटी के अंदर मां भगवती का जागरण करवाया गया। जिसमे मां की पवित्र ज्योत दुर्गा माता मंदिर से लाए गए। मां का गुणगान अकबर ख़ान और मणि कंवर द्वारा किया जाएगा। मां भगवती की महा आरती बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी द्वारा की जाएगी। इस मौके पर विपिन वैद, संजीव, राज बग्गा, बाल कृष्ण, साहिल, धनी, करन, राघव, गौरव, संजीव, विनय, यश, वाशु, पारस, चिराग, आदि मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर