मैंने तुम्हारी बहन को मार डाला है। लाश घर में ही पड़ी है। आकर अंतिम संस्कार कर दो…। आगरा के शक्ति सिंह ने अपनी पत्नी पार्वती की बहन गीता को कॉल करके ये बातें कही। घबराई हुई गीता 2 km दूर से अपनी पार्वती (21) के घर पहुंची। 50 गज के घर में ऊपर बने कमरे से बदबू आ रही थी। बिस्तर पर बहन की लाश देखकर गीता की चीख निकल गई। उस वक्त तक किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी थी। पुलिस के मुताबिक, पार्वती का गला धारदार हथियार से रेता गया था। दोनों हाथों की नसें काटी गईं थीं। लाश करीब 3 दिन पुरानी बताई गई। DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया- शक्ति ने अपनी पत्नी को मार डाला, फिर वह उस लाश के साथ 3 दिन तक कमरे में ही रहा। नाई की मंडी के सुंदरपाड़ा के घर से लाश बरामद की गई। दैनिक भास्कर की टीम यहां पहुंची। यहां पड़ोसियों ने बताया- वह 29 मार्च के बाद भी सामान्य तरीके से आ-जा रहा था। पार्वती का मोबाइल भी एक पड़ोसी को बेचा। लोगों से बात करके हमने समझा कि शक्ति ने पार्वती को क्यों मारा, पड़ोसियों को कैसे गुमराह करता रहा, लाश के साथ 3 दिन क्यों रहा? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले सुंदर पाड़ा इलाके का माहौल… पार्वती के मर्डर के बाद लोग डरे हुए
शक्ति सिंह का घर थाना नाई की मंडी के सुंदर पाड़ा इलाके में है। कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन से यह जगह 500 मीटर दूर है। भास्कर टीम शक्ति का घर पता करते हुए एक संकरी गली में पहुंची। यहां हर दूसरे घर में जूते बनाने का काम होता है। इस गली के एक संकरे से रास्ते में शक्ति सिंह का घर है। 8 सीढ़ियां चढ़कर हम एक कमरे में पहुंचे। दरवाजा खुला हुआ था, यहां-वहां कपड़े बिखरे हुए थे। इस कमरे में नए सिरे से पुताई की गई थी, पड़ोसियों ने बताया कि शक्ति ने 30 मार्च को ही खुद ही पुताई की थी। कमरे के एक हिस्से में रसोई है, पानी का ड्रम और बाल्टियां रखी हुई थी। अंदर एक चारपाई बिछी हुई थी। इस पर खून के निशान दिखे। यहां पार्वती की कुछ तस्वीरें भी पड़ी थीं। हमें बताया गया कि इसी कमरे में शक्ति ने अपनी पत्नी पार्वती को मार डाला। इस कमरे के ऊपर वाले हिस्से में शक्ति के भाई, माता-पिता रहते थे, जोकि मर्डर केस के बाद से फरार हैं। शक्ति इस मकान के बीच के हिस्से में बने कमरे में रहता था। लोगों से बात… पड़ोसी बोले- उसने 2 साल पहले लव मैरिज की
अब हमने उस गली में रहने वाले लोगों से बात करना शुरू किया। कोई भी शक्ति के बारे में कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ, मगर ऑफ कैमरा उन्होंने बताया- पूरा परिवार करीब 20 साल से इसी इलाके में रहता है। शक्ति का जन्म भी यहीं हुआ था। 2 साल पहले ही उसकी लव मैरिज भोपाल की पार्वती से हुई थी। घर चलाने के लिए शक्ति प्राइवेट जॉब करता था, साथ में मकान की पुताई का ठेका भी लेता था। उसके पिता बीमार थे, वो घर पर ही रहते थे। मां खिलौने की दुकान चलाती है और बहन भी उसी में हाथ बंटाती है। पिछले कुछ दिनों से पार्वती REEL बनाने लगी थी, इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ करता था। 2.5 साल पहले करौली में मिले
पड़ोसियों ने बताया- पार्वती के माता-पिता की 4 साल पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद वह अपनी बहन गीता के पास आगरा आ गई थी। 2.5 साल पहले दोनों बहनें करौली यात्रा पर गईं थीं। वहीं पर पार्वती और शक्ति पहली बार मिले थे। कुछ दिन पहले भी दोनों करौली गए थे। 28 मार्च को करौली की पदयात्रा से वापस आए थे। आते ही शक्ति ने अपने माता-पिता से झगड़ा किया था। आवाजें पड़ोसियों ने भी सुनी थीं। दरअसल, करौली यात्रा के दौरान शक्ति की जेब कट गई थी। उसने वहीं से अपने पिता को फोन कर पैसे मांगे थे, जो उन्होंने नहीं भेजे। इसके बाद लौटने पर शक्ति ने झगड़ा किया था। वो हमसे उखड़ा-उखड़ा रहता है
पड़ोसियों ने बताया कि शक्ति का बिहेवियर ठीक नहीं था। वो कई बार नशा करके परिजनों से झगड़ा करता था। पड़ोसियों से ज्यादा बातचीत नहीं थी। यहीं पला-बढ़ा लेकिन किसी से प्यार से बात नहीं करता था। वो अपनी पत्नी को भी नशे की गोलियां देता था। संभावना है कि नशे की गोलियां देकर ही उसका गला रेत दिया, जिस वजह से आसपास के लोगों को चीख पुकार जैसा कुछ सुनाई नहीं दिया। बहन बोली- खून करने के बाद वह मार्केट में दिखा
बहन गीता ने कहा- मैं अपनी बहन की लाश देखने के बाद थाने जा रही थी। मुझे रास्ते में शक्ति दिखाई दिया। मैंने चिल्लाते हुए उसको पकड़ लिया। वहां वह मुझे भी मारने लगा। मगर मैंने उसको छोड़ा नहीं। भीड़ जुट गई, उनकी मदद से शक्ति को पकड़ लिया। लोगों की मदद से उसको पुलिस को सौंप दिया। शक्ति ने पुलिस को क्या कुछ बताया… वो REELS बनाती, दूसरे लोगों से चैट करती, मुझे कैरेक्टर पर शक था पुलिस पूछताछ में शक्ति ने बताया- वो रील बनाती रहती थी, मुझे लगता था कि वह कई लोगों से बातचीत भी करती है। इसको लेकर मेरा झगड़ा भी होता था। फिर वो टोका-टाकी भी बहुत ज्यादा करती थी। करौली पदयात्रा से लौटने के बाद मुझे कुछ पैसे चाहिए थे। मगर उसने देने से इनकार कर दिए। इसके बाद हमारा झगड़ा हुआ, मैंने तय कर लिया कि अब उसको रास्ते से हटा देंगे। रविवार सुबह उठने के बाद फिर झगड़ा करने लगी। जब वह कुछ शांत हो गई, तब मैंने उसको नशे की गोली खिला दी। वह जब बेसुध सी हो गई, तब मैंने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया। ब्लेड से उसका गला काट दिया। मुझे लगा कि वह कहीं जिंदा न बन जाए, इसलिए हाथों की नशे भी काट दीं। फिर मैं 3 दिन उसी कमरे में रहा। पार्वती का मोबाइल भी पड़ोसी को बेच दिया। जिस दुकानदार से ब्लेड खरीदा, उससे बात… ब्लेड के लिए झगड़ा, गुस्सा होकर गया था शक्ति के घर से 150 मीटर दूर एक परचून की दुकान है। पड़ोसियों ने हमें बताया कि जिस ब्लेड से पार्वती को काटा गया। वह ब्लेड इसी दुकान से खरीदा गया था। हम दुकानदार के पास पहुंचे। वह कहते हैं- 28 मार्च को शक्ति आया था। बहुत गुस्से में था। बोला- मुझे ब्लेड दे दो। मैंने कहा- पहले 3 रुपए दे दो। वो लड़ने लगा। बोला- ब्लेड दो रुपए का आता है और सामान देने से पहले क्यों पैसे मांगते हो। मैंने कहा- तुम पहले भी उधार लेते रहे हो, पैसे देते नहीं हो। इस पर उसने 3 रुपए फेंके, ब्लेड लिया और दुकान से पैर पटकता हुआ चला गया। मुझे नहीं पता था कि यह इस ब्लेड से अपनी पत्नी को ही मार देगा। घर से नहीं निकलती थी पार्वती
मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि पार्वती घर से बाहर नहीं निकलती थी। किसी से बात नहीं करती थी। शक्ति से झगड़ा होने के बाद कई बार वो चुपचाप घर से बाहर निकल कर खड़ी हो जाती थी। लेकिन किसी से दुख दर्द नहीं बांटती थी। कई मोहल्ले वालों ने उसका चेहरा पहली बार तब देखा, जब पूछताछ के लिए पुलिस ने फोटो दिखाई थी। पड़ोसी बोले- वो 3 दिन लाश के साथ रहा, यकीन नहीं होता
पड़ोसियों ने बातचीत में कहा- हमें यकीन नहीं हो रहा कि उसने पार्वती को इतनी बेरहमी से मार डाला। फिर वह 3 दिन आराम से हमारे ही बीच से आता-जाता रहा। शक्ति ने रविवार को ही अपने कमरे में पुताई की थी। पड़ोसी ने कहा कि वह पुताई करके कहीं से जाता हुआ दिखा था। मैंने उससे कहा था कि पुताई करके आ रहे हो, तो मेरा उधार वापस कर दो। तब उसने कहा था कि कहीं पुताई नहीं की, अपने ही घर के कमरे पर पुताई की है। ———— यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक ने चाकू से काटा खुद का गला, मायके गई पत्नी को वीडियो कॉल कर किया सुसाइड, मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद था कानपुर में मोबाइल पर अधिक बात करने को लेकर युवक का उसकी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो पत्नी मायके चली गई। युवक ने पत्नी को वीडियो कॉल की और घर आने को कहा। इसको लेकर पत्नी से विवाद हो गया। युवक किचन गया और चाकू से गले-सीने और पेट को काट डाला। पढ़िए पूरी खबर… मैंने तुम्हारी बहन को मार डाला है। लाश घर में ही पड़ी है। आकर अंतिम संस्कार कर दो…। आगरा के शक्ति सिंह ने अपनी पत्नी पार्वती की बहन गीता को कॉल करके ये बातें कही। घबराई हुई गीता 2 km दूर से अपनी पार्वती (21) के घर पहुंची। 50 गज के घर में ऊपर बने कमरे से बदबू आ रही थी। बिस्तर पर बहन की लाश देखकर गीता की चीख निकल गई। उस वक्त तक किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी थी। पुलिस के मुताबिक, पार्वती का गला धारदार हथियार से रेता गया था। दोनों हाथों की नसें काटी गईं थीं। लाश करीब 3 दिन पुरानी बताई गई। DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया- शक्ति ने अपनी पत्नी को मार डाला, फिर वह उस लाश के साथ 3 दिन तक कमरे में ही रहा। नाई की मंडी के सुंदरपाड़ा के घर से लाश बरामद की गई। दैनिक भास्कर की टीम यहां पहुंची। यहां पड़ोसियों ने बताया- वह 29 मार्च के बाद भी सामान्य तरीके से आ-जा रहा था। पार्वती का मोबाइल भी एक पड़ोसी को बेचा। लोगों से बात करके हमने समझा कि शक्ति ने पार्वती को क्यों मारा, पड़ोसियों को कैसे गुमराह करता रहा, लाश के साथ 3 दिन क्यों रहा? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले सुंदर पाड़ा इलाके का माहौल… पार्वती के मर्डर के बाद लोग डरे हुए
शक्ति सिंह का घर थाना नाई की मंडी के सुंदर पाड़ा इलाके में है। कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन से यह जगह 500 मीटर दूर है। भास्कर टीम शक्ति का घर पता करते हुए एक संकरी गली में पहुंची। यहां हर दूसरे घर में जूते बनाने का काम होता है। इस गली के एक संकरे से रास्ते में शक्ति सिंह का घर है। 8 सीढ़ियां चढ़कर हम एक कमरे में पहुंचे। दरवाजा खुला हुआ था, यहां-वहां कपड़े बिखरे हुए थे। इस कमरे में नए सिरे से पुताई की गई थी, पड़ोसियों ने बताया कि शक्ति ने 30 मार्च को ही खुद ही पुताई की थी। कमरे के एक हिस्से में रसोई है, पानी का ड्रम और बाल्टियां रखी हुई थी। अंदर एक चारपाई बिछी हुई थी। इस पर खून के निशान दिखे। यहां पार्वती की कुछ तस्वीरें भी पड़ी थीं। हमें बताया गया कि इसी कमरे में शक्ति ने अपनी पत्नी पार्वती को मार डाला। इस कमरे के ऊपर वाले हिस्से में शक्ति के भाई, माता-पिता रहते थे, जोकि मर्डर केस के बाद से फरार हैं। शक्ति इस मकान के बीच के हिस्से में बने कमरे में रहता था। लोगों से बात… पड़ोसी बोले- उसने 2 साल पहले लव मैरिज की
अब हमने उस गली में रहने वाले लोगों से बात करना शुरू किया। कोई भी शक्ति के बारे में कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ, मगर ऑफ कैमरा उन्होंने बताया- पूरा परिवार करीब 20 साल से इसी इलाके में रहता है। शक्ति का जन्म भी यहीं हुआ था। 2 साल पहले ही उसकी लव मैरिज भोपाल की पार्वती से हुई थी। घर चलाने के लिए शक्ति प्राइवेट जॉब करता था, साथ में मकान की पुताई का ठेका भी लेता था। उसके पिता बीमार थे, वो घर पर ही रहते थे। मां खिलौने की दुकान चलाती है और बहन भी उसी में हाथ बंटाती है। पिछले कुछ दिनों से पार्वती REEL बनाने लगी थी, इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ करता था। 2.5 साल पहले करौली में मिले
पड़ोसियों ने बताया- पार्वती के माता-पिता की 4 साल पहले ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद वह अपनी बहन गीता के पास आगरा आ गई थी। 2.5 साल पहले दोनों बहनें करौली यात्रा पर गईं थीं। वहीं पर पार्वती और शक्ति पहली बार मिले थे। कुछ दिन पहले भी दोनों करौली गए थे। 28 मार्च को करौली की पदयात्रा से वापस आए थे। आते ही शक्ति ने अपने माता-पिता से झगड़ा किया था। आवाजें पड़ोसियों ने भी सुनी थीं। दरअसल, करौली यात्रा के दौरान शक्ति की जेब कट गई थी। उसने वहीं से अपने पिता को फोन कर पैसे मांगे थे, जो उन्होंने नहीं भेजे। इसके बाद लौटने पर शक्ति ने झगड़ा किया था। वो हमसे उखड़ा-उखड़ा रहता है
पड़ोसियों ने बताया कि शक्ति का बिहेवियर ठीक नहीं था। वो कई बार नशा करके परिजनों से झगड़ा करता था। पड़ोसियों से ज्यादा बातचीत नहीं थी। यहीं पला-बढ़ा लेकिन किसी से प्यार से बात नहीं करता था। वो अपनी पत्नी को भी नशे की गोलियां देता था। संभावना है कि नशे की गोलियां देकर ही उसका गला रेत दिया, जिस वजह से आसपास के लोगों को चीख पुकार जैसा कुछ सुनाई नहीं दिया। बहन बोली- खून करने के बाद वह मार्केट में दिखा
बहन गीता ने कहा- मैं अपनी बहन की लाश देखने के बाद थाने जा रही थी। मुझे रास्ते में शक्ति दिखाई दिया। मैंने चिल्लाते हुए उसको पकड़ लिया। वहां वह मुझे भी मारने लगा। मगर मैंने उसको छोड़ा नहीं। भीड़ जुट गई, उनकी मदद से शक्ति को पकड़ लिया। लोगों की मदद से उसको पुलिस को सौंप दिया। शक्ति ने पुलिस को क्या कुछ बताया… वो REELS बनाती, दूसरे लोगों से चैट करती, मुझे कैरेक्टर पर शक था पुलिस पूछताछ में शक्ति ने बताया- वो रील बनाती रहती थी, मुझे लगता था कि वह कई लोगों से बातचीत भी करती है। इसको लेकर मेरा झगड़ा भी होता था। फिर वो टोका-टाकी भी बहुत ज्यादा करती थी। करौली पदयात्रा से लौटने के बाद मुझे कुछ पैसे चाहिए थे। मगर उसने देने से इनकार कर दिए। इसके बाद हमारा झगड़ा हुआ, मैंने तय कर लिया कि अब उसको रास्ते से हटा देंगे। रविवार सुबह उठने के बाद फिर झगड़ा करने लगी। जब वह कुछ शांत हो गई, तब मैंने उसको नशे की गोली खिला दी। वह जब बेसुध सी हो गई, तब मैंने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया। ब्लेड से उसका गला काट दिया। मुझे लगा कि वह कहीं जिंदा न बन जाए, इसलिए हाथों की नशे भी काट दीं। फिर मैं 3 दिन उसी कमरे में रहा। पार्वती का मोबाइल भी पड़ोसी को बेच दिया। जिस दुकानदार से ब्लेड खरीदा, उससे बात… ब्लेड के लिए झगड़ा, गुस्सा होकर गया था शक्ति के घर से 150 मीटर दूर एक परचून की दुकान है। पड़ोसियों ने हमें बताया कि जिस ब्लेड से पार्वती को काटा गया। वह ब्लेड इसी दुकान से खरीदा गया था। हम दुकानदार के पास पहुंचे। वह कहते हैं- 28 मार्च को शक्ति आया था। बहुत गुस्से में था। बोला- मुझे ब्लेड दे दो। मैंने कहा- पहले 3 रुपए दे दो। वो लड़ने लगा। बोला- ब्लेड दो रुपए का आता है और सामान देने से पहले क्यों पैसे मांगते हो। मैंने कहा- तुम पहले भी उधार लेते रहे हो, पैसे देते नहीं हो। इस पर उसने 3 रुपए फेंके, ब्लेड लिया और दुकान से पैर पटकता हुआ चला गया। मुझे नहीं पता था कि यह इस ब्लेड से अपनी पत्नी को ही मार देगा। घर से नहीं निकलती थी पार्वती
मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि पार्वती घर से बाहर नहीं निकलती थी। किसी से बात नहीं करती थी। शक्ति से झगड़ा होने के बाद कई बार वो चुपचाप घर से बाहर निकल कर खड़ी हो जाती थी। लेकिन किसी से दुख दर्द नहीं बांटती थी। कई मोहल्ले वालों ने उसका चेहरा पहली बार तब देखा, जब पूछताछ के लिए पुलिस ने फोटो दिखाई थी। पड़ोसी बोले- वो 3 दिन लाश के साथ रहा, यकीन नहीं होता
पड़ोसियों ने बातचीत में कहा- हमें यकीन नहीं हो रहा कि उसने पार्वती को इतनी बेरहमी से मार डाला। फिर वह 3 दिन आराम से हमारे ही बीच से आता-जाता रहा। शक्ति ने रविवार को ही अपने कमरे में पुताई की थी। पड़ोसी ने कहा कि वह पुताई करके कहीं से जाता हुआ दिखा था। मैंने उससे कहा था कि पुताई करके आ रहे हो, तो मेरा उधार वापस कर दो। तब उसने कहा था कि कहीं पुताई नहीं की, अपने ही घर के कमरे पर पुताई की है। ———— यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक ने चाकू से काटा खुद का गला, मायके गई पत्नी को वीडियो कॉल कर किया सुसाइड, मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद था कानपुर में मोबाइल पर अधिक बात करने को लेकर युवक का उसकी पत्नी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो पत्नी मायके चली गई। युवक ने पत्नी को वीडियो कॉल की और घर आने को कहा। इसको लेकर पत्नी से विवाद हो गया। युवक किचन गया और चाकू से गले-सीने और पेट को काट डाला। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
पत्नी का गला काटा…फिर कमरे की पुताई की:3 दिन लाश के साथ रहा, आगरा में पति बोला- वो REELS बनाती, लड़कों से बात करती
