अमृतसर | थाना लोपोके में एक ही व्यक्ति के नाम से हथियार लाइसेंस की 2 फाइलें रिकॉर्ड रूम से बरामद हुईं। जिसमें असली फाइल नामंजूर थी और जो फाइल मंजूर थी जांच में वह जाली निकली। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है पुलिस को दी शिकायत में थाना लोपोके में बतौर मुख्य मुंशी तैनात रहे कर्मचारी ने हथियार लाइसेंस की एक फाइल में गड़बड़ी की पुष्टि की है। उसने बताया कि वह 2 अगस्त 2024 से 20 मार्च 2025 तक थाना लोपोके, जिला अमृतसर देहाती में तैनात रहा। 3 अप्रैल 2025 को मौजूदा मुख्य मुंशी ने उसे बताया कि उसकी तैनाती के दौरान 2 हथियार लाइसेंस की फाइलें रिकॉर्ड में मिली हैं। जांच में सामने आया कि एक ही आवेदक की 2 फाइलें तैयार की गई थीं। इनमें से एक फाइल नामंजूर थी, जो असली थी। दूसरी फाइल मंजूर थी, लेकिन वह जाली निकली। जाली फाइल पर उसके, मुख्य अफसर और हल्का जीओ साहब के जाली दस्तखत पाए गए। अमृतसर | थाना लोपोके में एक ही व्यक्ति के नाम से हथियार लाइसेंस की 2 फाइलें रिकॉर्ड रूम से बरामद हुईं। जिसमें असली फाइल नामंजूर थी और जो फाइल मंजूर थी जांच में वह जाली निकली। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज किया है पुलिस को दी शिकायत में थाना लोपोके में बतौर मुख्य मुंशी तैनात रहे कर्मचारी ने हथियार लाइसेंस की एक फाइल में गड़बड़ी की पुष्टि की है। उसने बताया कि वह 2 अगस्त 2024 से 20 मार्च 2025 तक थाना लोपोके, जिला अमृतसर देहाती में तैनात रहा। 3 अप्रैल 2025 को मौजूदा मुख्य मुंशी ने उसे बताया कि उसकी तैनाती के दौरान 2 हथियार लाइसेंस की फाइलें रिकॉर्ड में मिली हैं। जांच में सामने आया कि एक ही आवेदक की 2 फाइलें तैयार की गई थीं। इनमें से एक फाइल नामंजूर थी, जो असली थी। दूसरी फाइल मंजूर थी, लेकिन वह जाली निकली। जाली फाइल पर उसके, मुख्य अफसर और हल्का जीओ साहब के जाली दस्तखत पाए गए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

फाजिल्का में नहर में कूदकर आत्महत्या करने पहुंचा बुजुर्ग:SSF की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाया, बेटों के साथ हुआ था विवाद
फाजिल्का में नहर में कूदकर आत्महत्या करने पहुंचा बुजुर्ग:SSF की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाया, बेटों के साथ हुआ था विवाद फाजिल्का जिले में घर में हुए झगड़े के कारण एक बुजुर्ग नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करने पहुंचा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची SSF टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाया और परिवार के सपुर्द कर दिया। राहगीरों ने दी सूचना इस बारे जानकारी देते हुए SSF टीम के एएसआई देवी दयाल ने बताया उन्हें किसी राहगीर से सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग इस्लाम वाला में गंग नहर के पास खुदकुशी करने जा रहा है। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और उसे बचा लिया। बुजुर्ग व्यक्ति गांव घुड़ियाणा का रहने वाला था और उसकी पहचान 65 वर्षीय नरैण सिंह के तौर पर हुई है। बेटों को दी हिदायत बताया जा रहा है कि उस बुजुर्ग का अपने लड़के से झगड़ा हो गया था। इसी वजह से उसने नहर में कूदकर आत्महत्या करने का मन बना लिया। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपनी बेटी को भी फोन पर सूचना दी थी कि वह आत्महत्या कर रहे हैं। इसी बीच SSF की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को बचाया और उसे पुलिस चौकी अरनीवाला ले गई। इसके बाद में पंचायत की मौजूदगी में बुजुर्ग को उसके बेटों को सौंप दिया गया। जहां बेटों को हिदायत दी गई कि वे अपने बुजुर्ग के साथ ऐसा व्यवहार न करें कि मामला आत्महत्या तक पहुंच जाए।

पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, VIDEO:रोती-चिल्लाती रही, किसी ने नहीं बचाया; 2 लाख रुपए देकर पंजाब से लाया था
पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा, VIDEO:रोती-चिल्लाती रही, किसी ने नहीं बचाया; 2 लाख रुपए देकर पंजाब से लाया था पति और सास को खरी-खोटी सुनाई तो पति ने हैवानियत की हदें पार कर दी। शराब के नशे में पत्नी को बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसे बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर गांव में घसीटा। पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन न पति ने रहम खाया और न पड़ोसियों ने उसे बचाया। घटना एक महीने पहले नागौर जिले के पांचौड़ी इलाके के नाहरसिंहपुरा में हुई थी। पांचौड़ी थानाधिकारी खेताराम ने बताया- सोमवार को वीडियो सामने आने के बाद सोमवार दोपहर नाहरसिंहपुरा गांव के रहने वाले प्रेमाराम मेघवाल (28) को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया है। घटना करीब एक महीने पहले हुई थी। पीड़िता अपनी ननद शारदा के साथ जैसलमेर के मोहनगढ़ में है। पीड़िता की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की। 2 लाख रुपए देकर पंजाब जाकर की थी शादी
जानकारी के अनुसार, प्रेमाराम की शादी 6 महीने पहले उसके घरवालों ने 2 लाख रुपए देकर पंजाब निवासी सुमित्रा (25) से कराई थी। सुमित्रा के पिता की मौत हो चुकी है। प्रेमाराम की बहन शारदा, मामा और मौसी ने सुमित्रा की मां को 2 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद शादी कर प्रेमाराम सुमित्रा को नाहरसिंहपुरा ले आया था। सुमित्रा के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पड़ोसियों ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रेमाराम सुमित्रा को बंधक जैसी हालत में रखता था। वह उसे किसी से बात नहीं करने देता था। सुमित्रा पड़ोस की महिलाओं तक से बात नहीं कर सकती थी। प्रेमाराम शराब का आदी था। प्रेमाराम को शक था कि पत्नी खरीदकर लाने के कारण पड़ोसी उसे बहका देंगे। गांव के किसी युवक ने वीडियो बनाया
एक महीने पहले पाबंदियां लगाने की बात पर एक दिन घर में सुमित्रा की पति और सास से नोक-झोंक हो गई। सुमित्रा ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। इससे नाराज प्रेमाराम ने शराब पीकर पहले पत्नी को बुरी तरह पीटा, इसके बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटा। इससे उसके गंभीर चोटें आईं।इस दौरान गांव के लोग वीडियो बनाते रहे। सुमित्रा चिल्लाती रही, बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने भी सनकी प्रेमाराम को रोकने की कोशिश नहीं की। गांव के किसी व्यक्ति ने अब वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो मामला पुलिस तक पहुंचा। उधर, पांचौड़ी थानाधिकारी खेताराम ने बताया कि महिला को जैसलमेर से नागौर लाया जाएगा। उससे पूछताछ की जाएगी।

सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, यह स्वीकार्य नहीं : राजेवाल
सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया, यह स्वीकार्य नहीं : राजेवाल भास्कर न्यूज | जालंधर शंभु व खनौरी बॉर्डर पर राज्य सरकार द्वारा किसान पर हुई कार्रवाई के विरोध में किसान जत्थेबंदियों ने शुक्रवार को जालंधर डीसी दफ्तर घेर राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों के सदस्य पहुंचे। किसान नेता कश्मीर सिंह राजेवाल ने कहा कि शंभू व खन्नौरी बॉर्डर से किसानों को जिस तरह हटाया गया है और बैठक के बाद गिरफ्तार किया गया, वह निंदनीय है। पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर ऐसा कदम उठाया है जो किसानों के साथ धोखा है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं अलावलपुर से भारतीय किसान यूनियन के सदस्य मुकेश ने कहा कि किसानों के साथ ऐसा कर पंजाब सरकार ने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। आम आदमी पार्टी को अब पंजाब में टिकने नहीं दिया जाएगा। किसानों को धक्के के साथ जेलों में डालना और बॉर्डर से हटाना गलत है। बॉर्डरों पर खड़ी ट्रॉलियां व कीमती सामान तक चोरी हो गया है, जो मिल नहीं पा रहा। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान सलविंदर सिंह जानिया ने कहा कि सरकार को डर था कि पूरे पंजाब में किसान धरने लगा रहें हैं। इससे उन्हें नुकसान हो रहा है। आम जनता को हरियाणा सरकार ने परेशान किया है न कि किसानों ने। हाईवे सरकार ने बंद किए, किसानों ने नहीं। रास्ता रोकने के लिए बेरिकेडिंग की गई, कीलें लगाईं गईं, ताकि किसान आगे न बढ़ सकें। यहां तक कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने भी बोल दिया था कि हाईवे क्लियर कराए जाएं। उसके बाद हरियाणा सरकार ने कोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया, फिर भी किसानों पर ही अत्याचार हुआ। जालंधर डीसी दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन के दौरान पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते किसान।