जालंधर| थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर महिंदर पाल सिंह की पत्नी की सोने की बालियां लूटने वाले लुटेरे की शिनाख्त कर ली है। पुलिस काला संघिया रोड निवासी रंजीत सिंह मनी की तलाश में रेड कर रही है। 25 मार्च को बाइक सवार लुटेरे महिंदर पाल सिंह की पत्नी की कान की बालियां छीन कर ले गए थे। एसीपी ने बताया िक लुटेरे को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जालंधर| थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर महिंदर पाल सिंह की पत्नी की सोने की बालियां लूटने वाले लुटेरे की शिनाख्त कर ली है। पुलिस काला संघिया रोड निवासी रंजीत सिंह मनी की तलाश में रेड कर रही है। 25 मार्च को बाइक सवार लुटेरे महिंदर पाल सिंह की पत्नी की कान की बालियां छीन कर ले गए थे। एसीपी ने बताया िक लुटेरे को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में रेल हादसे के बाद 51 ट्रेन प्रभावित:7 ट्रेन कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट; रेलवे ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर
पंजाब में रेल हादसे के बाद 51 ट्रेन प्रभावित:7 ट्रेन कैंसिल, कई के रूट डायवर्ट; रेलवे ने जारी किए कंट्रोल रूम नंबर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में साधुगढ़ और सरहिंद के बीच रविवार सुबह 4 बजे हुए ट्रेन हादसे के बाद उत्तर रेलवे ने कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए हैं। लुधियाना का 94178-83569, जालंधर 81461-39614,अमृतसर 74969-66206, पठानकोट 94637-44690 व जम्मू तवी के 019124-70116 नंबर पर जानकारी ली जा सकती है। ट्रेन हादसे में 51 ट्रेन प्रभावित हुई है, जिनकी रेलवे ने जानकारी भी साझा की है। रेलवे के मुताबिक, राजपुरा, पटियाला और धुरी से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों को भी चंडीगढ़ के रास्ते से डायवर्ट किया गया है। कोलकाता-अमृतसर स्पेशल समर ट्रेन टकराई जानकारी के मुताबिक, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू सरहिंद स्टेशन पर कोयले से भरी गाड़ी खड़ी थी, जिसे रोपड़ भेजा जाना था। इसी ट्रैक पर पीछे से एक अन्य कोयले से भरी गाड़ी आई,जिसकी टक्कर पहले से खड़ी कोयले की मालगाड़ी के साथ पीछे से हुई। इससे मालगाड़ी का इंजन पलट गया। इसी बीच कोलकाता-अमृतसर स्पेशल समर एक्सप्रेस (04681) अंबाला से लुधियाना की तरफ जाने के लिए निकली। जब यह ट्रेन न्यू सरहिंद स्टेशन के पास पहुंची तो इसकी रफ्तार धीमी थी। इसी दौरान 2 मालगाड़ियों की टक्कर हुई। टक्कर लगने के बाद जब इंजन पलटा तो वह पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं।

बटाला में पेड़ से टकराई बेकाबू कार:एक युवक की मौके पर मौत, बाइक सवार को मारी टक्कर, चार घायल
बटाला में पेड़ से टकराई बेकाबू कार:एक युवक की मौके पर मौत, बाइक सवार को मारी टक्कर, चार घायल गुरदासपुर के बटाला में शुक्रवार की दोपहर हुए एक बेकाबू कार के पेड़ से टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। घायलों को उपचार के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हादसा ग्रस्त हुए वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए घायल बाइक चालक बलराज सिंह ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जब वह गांव सरवाली के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक कार का टायर फटने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी उसे टक्कर मारती हुई एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में उसकी एक टांग पर काफी चोट लगी है। घायलों काे किया अमृतसर रेफर सरकारी अस्पताल की डॉक्टर अमनदीप कौर ने बताया कि रोड एक्सीडेंट होने से उनके पास तीन जख्मी लोग आए हैं जिनकी टांगे टूट चुकी है, इनमें से दो काफी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अमृतसर रेफर कर दिया गया है। जख्मी हुए युवक की माता ने बताया कि गाड़ी बटाला से डेरा बाबा नानक जा रहा था कि रास्ते में सरवाली गांव के पास गाड़ी का टायर फट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हादसा ग्रस्त हुई गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक और घायलों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

पंजाब में राजस्व विभाग के 235 अधिकारियों का तबादला:58 तहसीलदार शामिल, सभी का ट्रांसफर 350 किलोमीटर दूर, 16 पहले ही सस्पेंड
पंजाब में राजस्व विभाग के 235 अधिकारियों का तबादला:58 तहसीलदार शामिल, सभी का ट्रांसफर 350 किलोमीटर दूर, 16 पहले ही सस्पेंड पंजाब सरकार ने राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने 235 अफसरों का तबादला किया है। इनमें 58 तहसीलदार शामिल हैं। जबकि 177 नायब तहसीलदारों का भी तबादला किया गया है। सभी का तबादला दूर-दूर किया गया है। अधिकारियों का तबादला 350 किलोमीटर तक किया गया है। सरकार किसी भी स्तर पर अपने फैसले से पीछे हटने के मूड में नहीं है। सीएम ने साफ कर दिया है कि किसी को भी ब्लैकमेल करने का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। आदेश की कॉपी