हरियाणा के जींद में कोर्ट कर्मचारी प्रोसेस सर्वर राजेश के सुसाइड मामले की जांच अब SIT करेगी। डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है। मामले के तार दो माह पहले युवती के साथ रेप और वायरल वीडियो से जुड़ रहे हैं। डीएसपी और एसआई समेत 6 लोगों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें खरकरामजी गांव के दो लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा जब मृतक राजेश ने जहर निगला और वीडियो बनाई तो उस दौरान उसके आसपास कुछ लोग नजर आ रहे हैं। जिन्होंने उसे जहरीला पदार्थ निगलने से नहीं रोका। उनकी भूमिका की भी पुलिस जांच करेगी। एक अप्रैल को निगला था जहरीला पदार्थ खरकरामजी गांव निवासी 44 वर्षीय राजेश ने एक अप्रैल को जहरीला पदार्थ निगल लिया था। इसके बाद राजेश ने वीडियो बनाई। एक मिनट 27 सेकेंड की इस वीडियो में राजेश ने मिर्चपुर गांव निवासी SI नरेश और उसका पुलिस से बर्खास्त साला गांव निडानी निवासी महाबीर पर षडयंत्र का आरोप लगाया है। इसमें डीएसपी जितेंद्र राणा और एसआई सुरेंद्र की भी भूमिका बताई। कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज वीरवार को उपचार के दौरान राजेश की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर डीएसपी, एसआई समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। बाद में मामले में खरकरामजी गांव के ही दो लोगों का नाम और सामने आया और उनके खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वीडियो में प्रोसेस सर्वर राजेश ने डीएसपी, सब इंस्पेक्टर और एक बर्खास्त पुलिस कर्मी पर कोर्ट से गलत कागजात निकलवाने व झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। रेप और वायरल वीडियो से जुड़ रहे तार
दो महीने पहले सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने खरकरामजी गांव के सरपंच पर रेप करने, उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए थे। इसमें पुलिस ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया था। सरपंच अब जेल में है। युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने में गांव के दो लोगों धर्मवीर और कृष्ण पर आरोप लगे थे। प्रोसेस सर्वर राजेश ने अपनी वीडियो में जिन लोगों का नाम लिया है, वह भी युवती रेप वाले मामले की जांच से जुड़े हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में किसी आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिए राजेश से कोर्ट की फाइल से दस्तावेज मांगें जा रहे थे। डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा के जींद में कोर्ट कर्मचारी प्रोसेस सर्वर राजेश के सुसाइड मामले की जांच अब SIT करेगी। डीएसपी अमित भाटिया के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है। मामले के तार दो माह पहले युवती के साथ रेप और वायरल वीडियो से जुड़ रहे हैं। डीएसपी और एसआई समेत 6 लोगों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें खरकरामजी गांव के दो लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा जब मृतक राजेश ने जहर निगला और वीडियो बनाई तो उस दौरान उसके आसपास कुछ लोग नजर आ रहे हैं। जिन्होंने उसे जहरीला पदार्थ निगलने से नहीं रोका। उनकी भूमिका की भी पुलिस जांच करेगी। एक अप्रैल को निगला था जहरीला पदार्थ खरकरामजी गांव निवासी 44 वर्षीय राजेश ने एक अप्रैल को जहरीला पदार्थ निगल लिया था। इसके बाद राजेश ने वीडियो बनाई। एक मिनट 27 सेकेंड की इस वीडियो में राजेश ने मिर्चपुर गांव निवासी SI नरेश और उसका पुलिस से बर्खास्त साला गांव निडानी निवासी महाबीर पर षडयंत्र का आरोप लगाया है। इसमें डीएसपी जितेंद्र राणा और एसआई सुरेंद्र की भी भूमिका बताई। कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज वीरवार को उपचार के दौरान राजेश की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर डीएसपी, एसआई समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। बाद में मामले में खरकरामजी गांव के ही दो लोगों का नाम और सामने आया और उनके खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। वीडियो में प्रोसेस सर्वर राजेश ने डीएसपी, सब इंस्पेक्टर और एक बर्खास्त पुलिस कर्मी पर कोर्ट से गलत कागजात निकलवाने व झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। रेप और वायरल वीडियो से जुड़ रहे तार
दो महीने पहले सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने खरकरामजी गांव के सरपंच पर रेप करने, उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए थे। इसमें पुलिस ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया था। सरपंच अब जेल में है। युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने में गांव के दो लोगों धर्मवीर और कृष्ण पर आरोप लगे थे। प्रोसेस सर्वर राजेश ने अपनी वीडियो में जिन लोगों का नाम लिया है, वह भी युवती रेप वाले मामले की जांच से जुड़े हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में किसी आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिए राजेश से कोर्ट की फाइल से दस्तावेज मांगें जा रहे थे। डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
