कैथल में कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ किया गया। इससे पूर्व जवाहर पार्क में सभा की गई। फिर वहां से पिहोवा चौक तक प्रदर्शन किया गया। जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर जोरदार हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने कमरतोड़ बिजली दर बढ़ोतरी कर हरियाणवियों की जेब पर 5 हजार करोड़ रुपए सालाना वसूली का डाका डाला है। लगता है कि सरकार जनता की जेब से पैसा गायब करने की एक्सपर्ट बन गई है। वोट देने का बदला उन्होंने कहा कि पहले तो 16 जनवरी 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं से 47 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर डाली, और अब 1 अप्रैल, 2025 से बिजली दरें बढ़ाकर जनता से भाजपा को वोट देने की एवज में बदला लिया जा रहा है। इससे आटा चक्की, लकड़ी आरे, बर्फ कारखाने सहित घरों में बिजली प्रयोग करने वालों की जेब पर बोझ पड़ेगा। एचकेआरएन में कर्मचारियों को पक्का करने के मुद्दे पर सुरजेवाला ने कहा कि सीएम की जुबान पत्थर की लकीर नहीं बल्कि रेत की दीवार है। उन्होंने सीएम पर कटाक्ष करते हुए मसखरा भी बताया। बढ़ी दरें वापस लेने की मांग रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जजिया कर की इस वसूली पर मुख्यमंत्री नायब सैनी जवाब दें व हिसाब दें। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि बढ़ी हुई बिजली दरें वापस ली जाएं, ताकि 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग, जो बीपीएल श्रेणी में शामिल हैं व अन्य हरियाणवियों को राहत मिल सके। अगर बिजली दरें वापस नहीं लीं तो जनआंदोलन भी होगा। कैथल में कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ किया गया। इससे पूर्व जवाहर पार्क में सभा की गई। फिर वहां से पिहोवा चौक तक प्रदर्शन किया गया। जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर जोरदार हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने कमरतोड़ बिजली दर बढ़ोतरी कर हरियाणवियों की जेब पर 5 हजार करोड़ रुपए सालाना वसूली का डाका डाला है। लगता है कि सरकार जनता की जेब से पैसा गायब करने की एक्सपर्ट बन गई है। वोट देने का बदला उन्होंने कहा कि पहले तो 16 जनवरी 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं से 47 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर डाली, और अब 1 अप्रैल, 2025 से बिजली दरें बढ़ाकर जनता से भाजपा को वोट देने की एवज में बदला लिया जा रहा है। इससे आटा चक्की, लकड़ी आरे, बर्फ कारखाने सहित घरों में बिजली प्रयोग करने वालों की जेब पर बोझ पड़ेगा। एचकेआरएन में कर्मचारियों को पक्का करने के मुद्दे पर सुरजेवाला ने कहा कि सीएम की जुबान पत्थर की लकीर नहीं बल्कि रेत की दीवार है। उन्होंने सीएम पर कटाक्ष करते हुए मसखरा भी बताया। बढ़ी दरें वापस लेने की मांग रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जजिया कर की इस वसूली पर मुख्यमंत्री नायब सैनी जवाब दें व हिसाब दें। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि बढ़ी हुई बिजली दरें वापस ली जाएं, ताकि 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग, जो बीपीएल श्रेणी में शामिल हैं व अन्य हरियाणवियों को राहत मिल सके। अगर बिजली दरें वापस नहीं लीं तो जनआंदोलन भी होगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
