<p style=”text-align: justify;”>Rajasthan News: राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभयारण्य (आरटीआर) क्षेत्र में निर्धारित समय के बाद भजन कार्यक्रम करने के लिए 12 वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभयारण्य क्षेत्र में त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पुजारी समेत 12 वाहन मालिकों पर निर्धारित समय के बाद कथित तौर पर भजन कार्यक्रम करने के लिए 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर के पुजारी हिमांशु शर्मा ने अभयारण्य के भीतर स्थित इस ऐतिहासिक त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भजन-कीर्तन के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था. रणथंभौर बाघ अभयारण्य के मुख्य वन संरक्षक व फील्ड डायरेक्टर अनूप के.आर. ने बताया कि श्रद्धालुओं को शाम पांच बजे तक मंदिर में जाने की अनुमति है और उन्हें शाम सात बजे तक वापस लौटना होता.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुजारी के बेटे का मना रहे थे जन्मदिन<br />उन्होंने बताया, हालांकि, हमारे कर्मचारियों ने देखा कि कुछ वाहन रात आठ बजे के बाद भी खड़े थे, जिससे संदेह पैदा हुआ. अधिकारी ने आगे कहा कि जांच में पाया गया कि पुजारी के बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए भक्ति संध्या कार्यक्रम हो रहा था. अनूप के आर के अनुसार, यह नियमों का गंभीर उल्लंघन है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शाम के समय घूमते हैं बाघ</strong><br />उन्होंने बताया कि शाम के समय बाघ और अन्य जानवर इलाके में घूमते रहते हैं. स्वीकृत समय के बाद वहां मानवीय उपस्थिति पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित कर सकती है. वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27 और 51 के तहत शर्मा सहित दस व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>25 हजार का लगाया जुर्माना</strong><br />अधिकारी ने बताया कि भजन संध्या के लिए इस्तेमाल किए गए सभी बारह वाहनों को जब्त कर लिया गया और प्रत्येक वाहन मालिक पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. अनूप के आर ने बताया, मामले की जांच जारी है और वन्यजीव अधिनियम के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किरोड़ी मीणा ने पर्यावरण मंत्री को लिखा था पत्र</strong><br />राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार (5 अप्रैल) को ही केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर अभयारण्य में अवैध तौर पर जन्मदिन पार्टी किए जाने मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.</p> <p style=”text-align: justify;”>Rajasthan News: राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभयारण्य (आरटीआर) क्षेत्र में निर्धारित समय के बाद भजन कार्यक्रम करने के लिए 12 वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभयारण्य क्षेत्र में त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पुजारी समेत 12 वाहन मालिकों पर निर्धारित समय के बाद कथित तौर पर भजन कार्यक्रम करने के लिए 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर के पुजारी हिमांशु शर्मा ने अभयारण्य के भीतर स्थित इस ऐतिहासिक त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भजन-कीर्तन के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था. रणथंभौर बाघ अभयारण्य के मुख्य वन संरक्षक व फील्ड डायरेक्टर अनूप के.आर. ने बताया कि श्रद्धालुओं को शाम पांच बजे तक मंदिर में जाने की अनुमति है और उन्हें शाम सात बजे तक वापस लौटना होता.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुजारी के बेटे का मना रहे थे जन्मदिन<br />उन्होंने बताया, हालांकि, हमारे कर्मचारियों ने देखा कि कुछ वाहन रात आठ बजे के बाद भी खड़े थे, जिससे संदेह पैदा हुआ. अधिकारी ने आगे कहा कि जांच में पाया गया कि पुजारी के बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए भक्ति संध्या कार्यक्रम हो रहा था. अनूप के आर के अनुसार, यह नियमों का गंभीर उल्लंघन है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शाम के समय घूमते हैं बाघ</strong><br />उन्होंने बताया कि शाम के समय बाघ और अन्य जानवर इलाके में घूमते रहते हैं. स्वीकृत समय के बाद वहां मानवीय उपस्थिति पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित कर सकती है. वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27 और 51 के तहत शर्मा सहित दस व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>25 हजार का लगाया जुर्माना</strong><br />अधिकारी ने बताया कि भजन संध्या के लिए इस्तेमाल किए गए सभी बारह वाहनों को जब्त कर लिया गया और प्रत्येक वाहन मालिक पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. अनूप के आर ने बताया, मामले की जांच जारी है और वन्यजीव अधिनियम के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किरोड़ी मीणा ने पर्यावरण मंत्री को लिखा था पत्र</strong><br />राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार (5 अप्रैल) को ही केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर अभयारण्य में अवैध तौर पर जन्मदिन पार्टी किए जाने मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.</p> राजस्थान GPS ट्रांसमीटर के साथ बिहार से तिब्बत पहुंचे कलहंस पक्षी, जमुई के नागी डैम से हुए थे रवाना
Rajasthan: रणथंभौर में निर्धारित समय के बाद भजन करने वाले 12 लोगों पर जुर्माना, 25 हजार का लगा फाइन
