अनंत नगर योजना में भूखंड के लिए 3095 फॉर्म बिके:14 ने जमा किया रजिस्ट्रेशन शुल्क, जल्द लॉटरी होगी

अनंत नगर योजना में भूखंड के लिए 3095 फॉर्म बिके:14 ने जमा किया रजिस्ट्रेशन शुल्क, जल्द लॉटरी होगी

LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की मोहन रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना के लिए रविवार शाम 6 बजे तक 9601 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया। इसमें से 3095 लोगों ने 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया। वहीं, 148 लोगों ने भूखंड के 5% पंजीकरण शुल्क जमा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण खोला था। योजना को 785 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2100 आवासीय 120 व्यवसायिक भूखण्ड शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में 10000 से अधिक फ्लैट्स बनाए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी अनंत नगर योजना का विकास ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ बिजली सप्लाई के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएगी। योजना में लगभग 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी। वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा होगी योजना शहर की पहली ऐसी आवासीय योजना होगी, जिसमें आधुनिक साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम होगा। पहली जीरो लिक्विड डिसचार्ज योजना भी होगी। इसके लिए योजना में एसटीपी बनाए गए हैं। ई-व्हीकल के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन योजना के हर ब्लाॅक में सौर ऊर्जा प्रणाली विकसित की जाएगी। जो सार्वजनिक स्थलों में विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करेगी। साथ ही टाउनशिप में ई-वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे। LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की मोहन रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना के लिए रविवार शाम 6 बजे तक 9601 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया। इसमें से 3095 लोगों ने 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया। वहीं, 148 लोगों ने भूखंड के 5% पंजीकरण शुल्क जमा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण खोला था। योजना को 785 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2100 आवासीय 120 व्यवसायिक भूखण्ड शामिल हैं। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में 10000 से अधिक फ्लैट्स बनाए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी अनंत नगर योजना का विकास ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ बिजली सप्लाई के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएगी। योजना में लगभग 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी। वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा होगी योजना शहर की पहली ऐसी आवासीय योजना होगी, जिसमें आधुनिक साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम होगा। पहली जीरो लिक्विड डिसचार्ज योजना भी होगी। इसके लिए योजना में एसटीपी बनाए गए हैं। ई-व्हीकल के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन योजना के हर ब्लाॅक में सौर ऊर्जा प्रणाली विकसित की जाएगी। जो सार्वजनिक स्थलों में विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करेगी। साथ ही टाउनशिप में ई-वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाए जाएंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर