Delhi: ‘रोहिंग्या समुदाय के बच्चों का…’, AAP विधायक का रेखा गुप्ता सरकार पर बड़ा आरोप

Delhi: ‘रोहिंग्या समुदाय के बच्चों का…’, AAP विधायक का रेखा गुप्ता सरकार पर बड़ा आरोप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार (7 अप्रैल) को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोहिंग्या के मुद्दे पर वह दोहरा रवैया अपना रही है. पार्टी के नेता और विधायक संजीव झा ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद, जिन रोहिंग्याओं को भगाने का वादा किया गया था, अब उन्हीं को बसाने का काम किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आरोप लगाया कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास में स्थित दो सरकारी स्कूलों में रोहिंग्या समुदाय के 19 बच्चों को दाखिला दिया गया है. इन स्कूलों में से एक सर्वोदय बाल विद्यालय है, जिसमें 10 बच्चों को एडमिशन मिला है, जबकि एसकेवी स्कूल में 9 बच्चों को दाखिला दिया गया है. यह क्षेत्र बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में आता है. चुनावों के दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं ने मंचों से ऐलान किया था कि रोहिंग्याओं को दिल्ली से बाहर निकाला जाएगा, लेकिन अब उन्हीं को संरक्षण दिया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पात्रता की जांच के बाद ही दिया जाए स्कूल में दाखिला'</strong><br />संजीव झा ने दावा किया कि बीजेपी जानबूझकर रोहिंग्याओं को दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बसा रही है, ताकि चुनावों में उन्हें मुद्दा बनाकर राजनीतिक लाभ उठाया जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी रोहिंग्या बच्चे का स्कूल में दाखिला पात्रता की जांच के बाद ही दिया जाए. ऐसे में अगर इन बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन मिला है तो इसका अर्थ है कि बीजेपी सरकार ने इन्हें पात्र मान लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>’आप’ विधायक ने कहा कि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट का हवाला अपने अनुसार देती है, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पूरी शक्तियां देने की बात कही थीं, तब उसे नजरअंदाज कर दिया गया. रोहिंग्या भारत की सीमा पार करके दिल्ली तक कैसे पहुंच जाते हैं? क्या सरकार की कोई भूमिका नहीं है? क्या यह सब जानबूझकर किया जा रहा है, ताकि इन्हें चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी जो वादा करती है, उसे निभाती नहीं है- संजीव झा</strong><br />उन्होंने कहा कि बीजेपी स्पष्ट करे कि देश के किन हिस्सों में और कितने रोहिंग्या बसाए गए हैं. अगर बीजेपी जनता को गुमराह करने का यह खेल जारी रखेगी, तो देश की जनता उसे मुंहतोड़ जवाब देगी. बीजेपी जो वादा करती है, उसे निभाती नहीं है और जो नहीं कहती, उसे कर डालती है. दिल्ली की समझदार जनता बीजेपी के इस दोहरे चरित्र को भली भांति समझती है और समय आने पर इसका जवाब देगी.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Politics:</strong> आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार (7 अप्रैल) को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोहिंग्या के मुद्दे पर वह दोहरा रवैया अपना रही है. पार्टी के नेता और विधायक संजीव झा ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद, जिन रोहिंग्याओं को भगाने का वादा किया गया था, अब उन्हीं को बसाने का काम किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आरोप लगाया कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास में स्थित दो सरकारी स्कूलों में रोहिंग्या समुदाय के 19 बच्चों को दाखिला दिया गया है. इन स्कूलों में से एक सर्वोदय बाल विद्यालय है, जिसमें 10 बच्चों को एडमिशन मिला है, जबकि एसकेवी स्कूल में 9 बच्चों को दाखिला दिया गया है. यह क्षेत्र बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र में आता है. चुनावों के दौरान बीजेपी के बड़े नेताओं ने मंचों से ऐलान किया था कि रोहिंग्याओं को दिल्ली से बाहर निकाला जाएगा, लेकिन अब उन्हीं को संरक्षण दिया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पात्रता की जांच के बाद ही दिया जाए स्कूल में दाखिला'</strong><br />संजीव झा ने दावा किया कि बीजेपी जानबूझकर रोहिंग्याओं को दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बसा रही है, ताकि चुनावों में उन्हें मुद्दा बनाकर राजनीतिक लाभ उठाया जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी रोहिंग्या बच्चे का स्कूल में दाखिला पात्रता की जांच के बाद ही दिया जाए. ऐसे में अगर इन बच्चों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन मिला है तो इसका अर्थ है कि बीजेपी सरकार ने इन्हें पात्र मान लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>’आप’ विधायक ने कहा कि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट का हवाला अपने अनुसार देती है, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पूरी शक्तियां देने की बात कही थीं, तब उसे नजरअंदाज कर दिया गया. रोहिंग्या भारत की सीमा पार करके दिल्ली तक कैसे पहुंच जाते हैं? क्या सरकार की कोई भूमिका नहीं है? क्या यह सब जानबूझकर किया जा रहा है, ताकि इन्हें चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके?</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी जो वादा करती है, उसे निभाती नहीं है- संजीव झा</strong><br />उन्होंने कहा कि बीजेपी स्पष्ट करे कि देश के किन हिस्सों में और कितने रोहिंग्या बसाए गए हैं. अगर बीजेपी जनता को गुमराह करने का यह खेल जारी रखेगी, तो देश की जनता उसे मुंहतोड़ जवाब देगी. बीजेपी जो वादा करती है, उसे निभाती नहीं है और जो नहीं कहती, उसे कर डालती है. दिल्ली की समझदार जनता बीजेपी के इस दोहरे चरित्र को भली भांति समझती है और समय आने पर इसका जवाब देगी.</p>  दिल्ली NCR टाटा मोटर्स और ITI अलीगंज के बीच ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के लिए MOU पर हस्ताक्षर