<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut CHC<span class=”Apple-converted-space”> News Today: </span></strong>मेरठ की सरधना सीएचसी पर इलाज के अभाव में 14 साल की रेप पीड़िता के तड़प तड़प कर बेंच पर मरे हुए बच्चे को जन्म देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में ये बात सीसीटीवी कैमरे ने साफ कर दी है कि सरधना सीएचसी के डॉक्टर्स ने लापरवाही और अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी थी. रेप पीड़िता किशोरी एक घंटे से भी ज्यादा समय तक तड़पती रही, लेकिन इसका दर्द न डॉक्टर को दिखा और न स्टाफ को.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जांच के बाद ये बात आई सामने </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएम दीपक मीणा के इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश के बाद जांच टीम के सामने ये बात भी सामने आ गई है कि रेप पीड़िता को न तो लेबर रूम में लिटाया गया और न ही उसे रेफर किया गया और बाहर बेंच पर ही बैठी रही और वहीं तड़पती रही. वो लेबर रूम में गई भी लेकिन उसे बाहर बैठा दिया गया. यही अमानवीयता और लापरवाही भारी पड़ गई और बेंच पर ही मरे हुए बच्चे को जन्म दे दिया. यदि किशोरी लेबर रूम में होती तो ये दिक्कत न होती और या उसे रेफर कर देना चाहिए था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तीन सदस्यीय जांच टीम ने सरधना जाकर हर एक पहलू पर गंभीरता से जांच की. एडीएम फाइनेंस सूर्यकांत त्रिपाठी, एसीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार और एसीएम फोर्थरश्मि बरनवाल सरधना सीएचसी पर जांच करने पहुंचे थे. सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि शाम को 5: 37 बजे दुष्कर्म पीड़िता लेबर रूम में अपनी मां और मौसी के साथ गई थी. इसके बाद डॉक्टर ने देखा भी लेकिन भर्ती नहीं किया गया. 6: 45 तक किशोरी वहीं बैठी और बेंच पर डिलीवरी हो गई मरे हुए बच्चे को जन्म दे दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पड़ोसी ने किया था 14 साल की किशोरी से रेप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला साधना थाना इलाके का है. यहां रहने वाली किशोरी से दो बच्चों के पिता ने रेप किया था. उससे डरा धमकाकर रेप करता रहा और इसी दौरान वो गर्भवती हो गई. पेट में दर्द की शिकायत पर कई बार डॉक्टर्स को दिखाया गया, लेकिन जब तकलीफ दूर नहीं हुई तो अल्ट्रासाउंड में पता चला कि किशोरी 6 महीने की गर्भवती है. ज्यादा तबियत बिगड़ने पर वो सरधना सीएचसी गई थी जहां डॉक्टर्स और स्टाफ संवेदनहीन बना रहा और बेंच पर ही किशोरी ने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे मेडिकल रेफर किया गया. हालांकि सरधना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीएम को सौंपी रिपोर्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने डीएम दीपक मीणा को रिपोर्ट सौंप दी है. सीसीटीवी भी सौंपी गई है. एडीएम फाइनेंस सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि पूरी रिपोर्ट बनाकरडीएम को सौंपी गई है. इस मामले में सरधना सीएचसी के डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और वार्ड आया को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. अब जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम क्या एक्शन लेते हैं इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अखिलेश यादव की सुरक्षा में भारी चूक, जनसभा के दौरान युवक ने तोड़ा सुरक्षा का घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-security-lapse-during-public-meeting-in-ballia-2699438″ target=”_self”>अखिलेश यादव की सुरक्षा में भारी चूक, जनसभा के दौरान युवक ने तोड़ा सुरक्षा का घेरा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut CHC<span class=”Apple-converted-space”> News Today: </span></strong>मेरठ की सरधना सीएचसी पर इलाज के अभाव में 14 साल की रेप पीड़िता के तड़प तड़प कर बेंच पर मरे हुए बच्चे को जन्म देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में ये बात सीसीटीवी कैमरे ने साफ कर दी है कि सरधना सीएचसी के डॉक्टर्स ने लापरवाही और अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी थी. रेप पीड़िता किशोरी एक घंटे से भी ज्यादा समय तक तड़पती रही, लेकिन इसका दर्द न डॉक्टर को दिखा और न स्टाफ को.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जांच के बाद ये बात आई सामने </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएम दीपक मीणा के इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश के बाद जांच टीम के सामने ये बात भी सामने आ गई है कि रेप पीड़िता को न तो लेबर रूम में लिटाया गया और न ही उसे रेफर किया गया और बाहर बेंच पर ही बैठी रही और वहीं तड़पती रही. वो लेबर रूम में गई भी लेकिन उसे बाहर बैठा दिया गया. यही अमानवीयता और लापरवाही भारी पड़ गई और बेंच पर ही मरे हुए बच्चे को जन्म दे दिया. यदि किशोरी लेबर रूम में होती तो ये दिक्कत न होती और या उसे रेफर कर देना चाहिए था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तीन सदस्यीय जांच टीम ने सरधना जाकर हर एक पहलू पर गंभीरता से जांच की. एडीएम फाइनेंस सूर्यकांत त्रिपाठी, एसीएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार और एसीएम फोर्थरश्मि बरनवाल सरधना सीएचसी पर जांच करने पहुंचे थे. सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि शाम को 5: 37 बजे दुष्कर्म पीड़िता लेबर रूम में अपनी मां और मौसी के साथ गई थी. इसके बाद डॉक्टर ने देखा भी लेकिन भर्ती नहीं किया गया. 6: 45 तक किशोरी वहीं बैठी और बेंच पर डिलीवरी हो गई मरे हुए बच्चे को जन्म दे दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पड़ोसी ने किया था 14 साल की किशोरी से रेप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला साधना थाना इलाके का है. यहां रहने वाली किशोरी से दो बच्चों के पिता ने रेप किया था. उससे डरा धमकाकर रेप करता रहा और इसी दौरान वो गर्भवती हो गई. पेट में दर्द की शिकायत पर कई बार डॉक्टर्स को दिखाया गया, लेकिन जब तकलीफ दूर नहीं हुई तो अल्ट्रासाउंड में पता चला कि किशोरी 6 महीने की गर्भवती है. ज्यादा तबियत बिगड़ने पर वो सरधना सीएचसी गई थी जहां डॉक्टर्स और स्टाफ संवेदनहीन बना रहा और बेंच पर ही किशोरी ने मरे हुए बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे मेडिकल रेफर किया गया. हालांकि सरधना पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डीएम को सौंपी रिपोर्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने डीएम दीपक मीणा को रिपोर्ट सौंप दी है. सीसीटीवी भी सौंपी गई है. एडीएम फाइनेंस सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि पूरी रिपोर्ट बनाकरडीएम को सौंपी गई है. इस मामले में सरधना सीएचसी के डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और वार्ड आया को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. अब जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम क्या एक्शन लेते हैं इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”अखिलेश यादव की सुरक्षा में भारी चूक, जनसभा के दौरान युवक ने तोड़ा सुरक्षा का घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-security-lapse-during-public-meeting-in-ballia-2699438″ target=”_self”>अखिलेश यादव की सुरक्षा में भारी चूक, जनसभा के दौरान युवक ने तोड़ा सुरक्षा का घेरा</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अखिलेश यादव की सुरक्षा में भारी चूक, जनसभा के दौरान युवक ने तोड़ा सुरक्षा का घेरा