होटल में युवक ने खुद को लगाई आग, VIDEO:कमरे से चीखता हुआ सीढ़ियों पर भागा, पर्ची में लिखा-कंचन और उसका भाई ब्लेकमेल करते हैं

होटल में युवक ने खुद को लगाई आग, VIDEO:कमरे से चीखता हुआ सीढ़ियों पर भागा, पर्ची में लिखा-कंचन और उसका भाई ब्लेकमेल करते हैं

आगरा के होटल में प्रेमी ने खुद को आग लगा ली। बचाने आई प्रेमिका भी झुलस गई थी। घटना के दूसरे दिन आग में जलते और भागते हुए युवक का वीडियो सामने आया है। 22 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि युवक जलता हुआ होटल के रूम से निकलकर भाग रहा है। वो चीखता है। अपनी शर्ट उतारता है। बचने के लिए होटल की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए ऊपर जाता है। फिर नीचे की ओर आता है। यह सब देखकर होटल के कर्मचारी भागकर आते हैं और युवक को बचाने की कोशिश करते हैं। 2 तस्वीरें देखिए… पहले पूरा मामला पढ़िए…
मंगलवार यानी 8 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे आगरा के टेढी बगिया निवासी चंद्रशेखर अपनी प्रेमिका के साथ हरीपर्वत स्थित एक होटल में गया था। 5 मिनट बाद वो आग की लपटों से घिरा हुआ चीखता हुआ बाहर निकला था। होटल कर्मियों ने जैसे तैसे आग बुझाई थी। आग में युवक करीब 60 फीसद जल गया था। पुलिस को युवती ने बताया कि उसने युवक से कहा था कि अगर कोई बात करनी है तो मेरे घर पर आकर बात करो। बस इतना कहते ही उसने मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। उसने आग बुझाने का प्रयास किया। उसके हाथ भी झुलस गए। युवक ने पुलिस को दी एक पर्ची खुद को आग लगाने वाले युवक ने पुलिस को दी पर्ची में लिखा कि मैं पांच मिनट बाद खत्म। मेरी आखिरी इच्छा ठंडा पानी। मुझे कंचन और उसका भाई ब्लेकमेल करते हैं। इसी वजह से सुसाइड का प्रयास किया। आज भी लाखों मांग रही थी। युवक आग की लपटों में घिरा दिखा
होटल मैनेजर अंकित ने बताया- युवक और युवती दोपहर 12 बजे होटल में कमरा लेने आए थे। दोनों से आईडी लेकर कमरे दिए गए थे। थोड़ी ही देर बाद 12 बजकर 5 मिनट पर युवक कमरे से बाहर आता दिखाई दिया। युवक आग की लपटों में घिरा हुआ था। स्टाफ ने देखते ही तुरंत फायर हाइड्रेंट खोलकर आग बुझाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। ——————— ये खबर भी पढ़िए- वाराणसी गैंगरेप, बैंडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती थी बिटिया: अब लड़कों को देखकर चीख उठती है; पिता बोले- क्लास के दोस्तों ने धोखा दिया ‘मेरी बेटी 29 मार्च को अचानक लापता हो गई। दोस्तों, रिश्तेदारी सब जगह ढूंढा। उसके दोस्त दानिश और आयुष को भी फोन किए। 4 अप्रैल की सुबह पुलिस ने मेरी बेटी को घर पहुंचाया। वह बेसुध थी, हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी।’ बेटी के साथ हुई घटना को बयां करते वक्त पिता भावुक हो जाते हैं।। पढ़िए रिपोर्ट… आगरा के होटल में प्रेमी ने खुद को आग लगा ली। बचाने आई प्रेमिका भी झुलस गई थी। घटना के दूसरे दिन आग में जलते और भागते हुए युवक का वीडियो सामने आया है। 22 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि युवक जलता हुआ होटल के रूम से निकलकर भाग रहा है। वो चीखता है। अपनी शर्ट उतारता है। बचने के लिए होटल की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए ऊपर जाता है। फिर नीचे की ओर आता है। यह सब देखकर होटल के कर्मचारी भागकर आते हैं और युवक को बचाने की कोशिश करते हैं। 2 तस्वीरें देखिए… पहले पूरा मामला पढ़िए…
मंगलवार यानी 8 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे आगरा के टेढी बगिया निवासी चंद्रशेखर अपनी प्रेमिका के साथ हरीपर्वत स्थित एक होटल में गया था। 5 मिनट बाद वो आग की लपटों से घिरा हुआ चीखता हुआ बाहर निकला था। होटल कर्मियों ने जैसे तैसे आग बुझाई थी। आग में युवक करीब 60 फीसद जल गया था। पुलिस को युवती ने बताया कि उसने युवक से कहा था कि अगर कोई बात करनी है तो मेरे घर पर आकर बात करो। बस इतना कहते ही उसने मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। उसने आग बुझाने का प्रयास किया। उसके हाथ भी झुलस गए। युवक ने पुलिस को दी एक पर्ची खुद को आग लगाने वाले युवक ने पुलिस को दी पर्ची में लिखा कि मैं पांच मिनट बाद खत्म। मेरी आखिरी इच्छा ठंडा पानी। मुझे कंचन और उसका भाई ब्लेकमेल करते हैं। इसी वजह से सुसाइड का प्रयास किया। आज भी लाखों मांग रही थी। युवक आग की लपटों में घिरा दिखा
होटल मैनेजर अंकित ने बताया- युवक और युवती दोपहर 12 बजे होटल में कमरा लेने आए थे। दोनों से आईडी लेकर कमरे दिए गए थे। थोड़ी ही देर बाद 12 बजकर 5 मिनट पर युवक कमरे से बाहर आता दिखाई दिया। युवक आग की लपटों में घिरा हुआ था। स्टाफ ने देखते ही तुरंत फायर हाइड्रेंट खोलकर आग बुझाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। ——————— ये खबर भी पढ़िए- वाराणसी गैंगरेप, बैंडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती थी बिटिया: अब लड़कों को देखकर चीख उठती है; पिता बोले- क्लास के दोस्तों ने धोखा दिया ‘मेरी बेटी 29 मार्च को अचानक लापता हो गई। दोस्तों, रिश्तेदारी सब जगह ढूंढा। उसके दोस्त दानिश और आयुष को भी फोन किए। 4 अप्रैल की सुबह पुलिस ने मेरी बेटी को घर पहुंचाया। वह बेसुध थी, हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी।’ बेटी के साथ हुई घटना को बयां करते वक्त पिता भावुक हो जाते हैं।। पढ़िए रिपोर्ट…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर