Watch: शराब के नशे में ‘विलेन’ बन गया युवक, ग्रामीणों को डराया… मां पर तान दी पिस्टल, पटना का मामला

Watch: शराब के नशे में ‘विलेन’ बन गया युवक, ग्रामीणों को डराया… मां पर तान दी पिस्टल, पटना का मामला

<p style=”text-align: justify;”><strong>Patna Viral Video News:</strong> कभी गांव वालों को गाली देता तो कभी अपनी मां पर ही पिस्टल तान देता, शराब के नशे में धुत युवक का एक वीडियो सामने आया है जो राजधानी पटना से सटे फतुहा का है. भले बिहार में शराबबंदी है लेकिन युवक को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह नशे में डूबा हुआ है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी पिस्टल और 10 कारतूस को भी जब्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीते 26 नवंबर का है मामला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के वरुणा गांव का है. यह घटना बीते मंगलवार (26 नवंबर) की है. शराब के नशे में धुत युवक का नाम अजय कुमार है. लगभग डेढ़ से दो घंटे तक शख्स पिस्टल लेकर ग्रामीणों में दहशत फैलाता रहा. उसकी मां समझाने गई तो मां पर ही उसने पिस्टल तान दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस सादे लिबास में पहुंची. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर बुधवार (27 नवंबर) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो बार गोली लगने से घायल हो चुका है शख्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि युवक दो बार गोली से घायल हो चुका है. उसी का बदला लेने के लिए वह ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए ऐसा कर रहा था. जमीन के एक टुकड़े को लेकर इसी गांव के दो पक्ष कई बार एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं. इस मामले में दो बार गोलीबारी की घटना भी घट चुकी है. दोनों ही बार गोलीबारी की घटना में इसी युवक को गोली लगी थी. पहली घटना इसी साल 17 मार्च को घटी थी. उस समय युवक के हाथ में गोली लगी थी. दूसरी बार घटना 8 अगस्त 2024 को हुई थी. उस वक्त युवक के जबड़े में गोली लगी थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नीतीश सरकार के शराबबंदी वाले बिहार की तस्वीर देखिए…! राजधानी पटना का ये वीडियो है. हाथ में पिस्टल लहराता शराब के नशे में धुत युवक ग्रामीणों को धमकी दे रहा है… मां समझाने गई तो उस पर पिस्टल तान दी… <a href=”https://t.co/JbUXhlYThJ”>pic.twitter.com/JbUXhlYThJ</a></p>
&mdash; Parmanand Singh (@Parmana69655349) <a href=”https://twitter.com/Parmana69655349/status/1862039621187580091?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि मामला मंगलवार की शाम का है. सूचना मिली कि वरुणा गांव में अजय कुमार नाम का एक युवक पिस्टल लहराकर गांव में दहशत फैला रहा है. फतुहा थाने की पुलिस सादे लिबास में गई और उसे एक देसी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. युवक गोलीबारी के मामले में पहले से अभियुक्त था. कई मामलों में इसकी संलिप्तता है. उन्होंने बताया कि इसका प्रतिद्वंदी से जमीन को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था. इसमें यह दो बार घायल भी हुआ है. प्रतिद्वंदी से बदला लेने के लिए इस तरह की घटना कर रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-newly-elected-pacs-president-shot-in-nalanda-2-people-in-police-custody-ann-2831958″>Nalanda News: नालंदा में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, जीत के बाद जा रहे थे घर, हिरासत में 2 लोग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna Viral Video News:</strong> कभी गांव वालों को गाली देता तो कभी अपनी मां पर ही पिस्टल तान देता, शराब के नशे में धुत युवक का एक वीडियो सामने आया है जो राजधानी पटना से सटे फतुहा का है. भले बिहार में शराबबंदी है लेकिन युवक को देखकर साफ पता चल रहा है कि वह नशे में डूबा हुआ है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी पिस्टल और 10 कारतूस को भी जब्त किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीते 26 नवंबर का है मामला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वीडियो पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के वरुणा गांव का है. यह घटना बीते मंगलवार (26 नवंबर) की है. शराब के नशे में धुत युवक का नाम अजय कुमार है. लगभग डेढ़ से दो घंटे तक शख्स पिस्टल लेकर ग्रामीणों में दहशत फैलाता रहा. उसकी मां समझाने गई तो मां पर ही उसने पिस्टल तान दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस सादे लिबास में पहुंची. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर बुधवार (27 नवंबर) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दो बार गोली लगने से घायल हो चुका है शख्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि युवक दो बार गोली से घायल हो चुका है. उसी का बदला लेने के लिए वह ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए ऐसा कर रहा था. जमीन के एक टुकड़े को लेकर इसी गांव के दो पक्ष कई बार एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं. इस मामले में दो बार गोलीबारी की घटना भी घट चुकी है. दोनों ही बार गोलीबारी की घटना में इसी युवक को गोली लगी थी. पहली घटना इसी साल 17 मार्च को घटी थी. उस समय युवक के हाथ में गोली लगी थी. दूसरी बार घटना 8 अगस्त 2024 को हुई थी. उस वक्त युवक के जबड़े में गोली लगी थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नीतीश सरकार के शराबबंदी वाले बिहार की तस्वीर देखिए…! राजधानी पटना का ये वीडियो है. हाथ में पिस्टल लहराता शराब के नशे में धुत युवक ग्रामीणों को धमकी दे रहा है… मां समझाने गई तो उस पर पिस्टल तान दी… <a href=”https://t.co/JbUXhlYThJ”>pic.twitter.com/JbUXhlYThJ</a></p>
&mdash; Parmanand Singh (@Parmana69655349) <a href=”https://twitter.com/Parmana69655349/status/1862039621187580091?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की पुष्टि करते हुए फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि मामला मंगलवार की शाम का है. सूचना मिली कि वरुणा गांव में अजय कुमार नाम का एक युवक पिस्टल लहराकर गांव में दहशत फैला रहा है. फतुहा थाने की पुलिस सादे लिबास में गई और उसे एक देसी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. युवक गोलीबारी के मामले में पहले से अभियुक्त था. कई मामलों में इसकी संलिप्तता है. उन्होंने बताया कि इसका प्रतिद्वंदी से जमीन को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था. इसमें यह दो बार घायल भी हुआ है. प्रतिद्वंदी से बदला लेने के लिए इस तरह की घटना कर रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-crime-news-newly-elected-pacs-president-shot-in-nalanda-2-people-in-police-custody-ann-2831958″>Nalanda News: नालंदा में नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, जीत के बाद जा रहे थे घर, हिरासत में 2 लोग</a></strong></p>  बिहार Mohan Yadav UK Tour: भोपाल को जल्द मिलेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सौागत! CM मोहन यादव ने लंदन में की चर्चा