लखनऊ में मूसलाधार बारिश से जबरदस्त जलभराव:बिजली गुल, पोल और पेड़ उखड़े; 50KM की स्पीड से चली हवा

लखनऊ में मूसलाधार बारिश से जबरदस्त जलभराव:बिजली गुल, पोल और पेड़ उखड़े; 50KM की स्पीड से चली हवा

लखनऊ में करीब एक घंटे तक तेज गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इससे ज्यादातर इलाकों में जबरदस्त जलभराव हो गया। बारिश के चलते सड़कों पर आवाजाही लगभग बंद रही। अब भी गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है। कॉलोनियों और पॉश इलाकों की बिजली करीब डेढ़ घंटे से गुल है। 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चली। इससे कई जगह बिजली के पोल और पेड़ उखड़ गए। छतों पर रखे गमले गिर गए। बारिश इतनी तेज हुई कि आसपास की आवाज तक नहीं सुनाई दे रही है। लगातार बिजली चमक रही है। बुधवार देर रात भी आंधी चली थी। मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिन शहर में बारिश के आसार हैं। इससे मौसम ठंडा रहेगा, उसके बाद मौसम बदलेगा और तापमान 40 के पार हो सकता है। पांच तस्वीरों में देखिए मौसम का हाल… तस्वीर-1. यह तस्वीर चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने की है। तस्वीर-2. जानकीपुरम इलाके में कुर्सी रोड पर हो रही आंधी-बारिश। तस्वीर-3. बारिश के दौरान कई इलाकों में जबरदस्त अंधेरा छा गया। यह तस्वीर गोमती नगर की है। तस्वीर-4. यह तस्वीर पुराने लखनऊ की है। लोग बारिश के बाद ऑफिस के लिए निकले। तस्वीर-5. बड़ा इमामबाड़ा के आसपास जलभराव हो गया। लखनऊ में करीब एक घंटे तक तेज गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इससे ज्यादातर इलाकों में जबरदस्त जलभराव हो गया। बारिश के चलते सड़कों पर आवाजाही लगभग बंद रही। अब भी गरज और चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है। कॉलोनियों और पॉश इलाकों की बिजली करीब डेढ़ घंटे से गुल है। 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चली। इससे कई जगह बिजली के पोल और पेड़ उखड़ गए। छतों पर रखे गमले गिर गए। बारिश इतनी तेज हुई कि आसपास की आवाज तक नहीं सुनाई दे रही है। लगातार बिजली चमक रही है। बुधवार देर रात भी आंधी चली थी। मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिन शहर में बारिश के आसार हैं। इससे मौसम ठंडा रहेगा, उसके बाद मौसम बदलेगा और तापमान 40 के पार हो सकता है। पांच तस्वीरों में देखिए मौसम का हाल… तस्वीर-1. यह तस्वीर चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने की है। तस्वीर-2. जानकीपुरम इलाके में कुर्सी रोड पर हो रही आंधी-बारिश। तस्वीर-3. बारिश के दौरान कई इलाकों में जबरदस्त अंधेरा छा गया। यह तस्वीर गोमती नगर की है। तस्वीर-4. यह तस्वीर पुराने लखनऊ की है। लोग बारिश के बाद ऑफिस के लिए निकले। तस्वीर-5. बड़ा इमामबाड़ा के आसपास जलभराव हो गया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर