शेरां वाला गेट से लेकर रामबाग तक पिल्लर लगने शुरू, शहीदां साहिब से रामबाग चौक तक लाइट्स की वायरिंग पूरी

शेरां वाला गेट से लेकर रामबाग तक पिल्लर लगने शुरू, शहीदां साहिब से रामबाग चौक तक लाइट्स की वायरिंग पूरी

भास्कर न्यूज | अमृतसर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉल्ड सिटी के आउटर सर्किल रोड पर एलईडी स्ट्रीट लाइटों के 40 करोड़ के अधूरे काम को शुरू किया गया है। इस काम के रुके होने के कारण रोड पर लाइटें नहीं लग पाई थीं। क्योंकि पिल्लर के बेस बने थे लेकिन पिल्लर नहीं लगे थे। इस समस्या को दैनिक भास्कर ने अपने 15 जनवरी के अंक में प्रकाशित किया था। वही, खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने शेरा वाला गेट से लेकर रामबाग तक स्ट्रीट लाइटों के पिल्लर लगाने का काम शुरू कर दिया है। अब यहां नई एलईडी लाइटों से शहर रोशन होगा। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉल्ड सिटी के आउटर सर्किल रोड पर 40 करोड़ के अधूरे काम को वीरवार को शुरू कर दिया है। ठेकेदार के द्वारा शेरा वाला गेट से लेकर रामबाग तक पिल्लर लगाने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि गुरुद्वारा शहीदां साहिब से रामबाग चौक तक लाइट्स के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग कर ली गई है, लेकिन यहां पिल्लर नहीं लगाए गए थे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉल्ड सिटी के आउटर सर्किल रोड के 7.5 किलोमीटर के दायरे में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं। 40 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत बीते साल हुई थी। इसके तहत अब तक हाल बाजार, हाथी गेट से लेकर चाटीविंड चौक तक पोल और लाइट्स लगाई जा सकी हैं। दूसरी तरफ गुरुद्वारा शहीदां साहिब से रामबाग चौक लाइट्स के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग कर ली गई है। हटाए नहीं है। रामबाग से शहीदां साहिब चौक तक 90 जगह स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन देने के लिए तारें अंडरग्राउंड की जा चुकी हैं। ^ सर्किल रोड के कुछ जगहों पर पोल लगने बाकी हैं। शेरा वाला गेट से रामबाग साइड तक पिल्लर लगाए जा रहे हैं। लाइटों की सारी वायरिंग अंडरग्राउंड कर दी गई है। इसी के साथ पावरकॉम को भी बता दिया है। जल्द ही शहर को नई लाइटों की लुक मिलेंगी। – संदीप सिंह, एसई निगम। भास्कर न्यूज | अमृतसर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉल्ड सिटी के आउटर सर्किल रोड पर एलईडी स्ट्रीट लाइटों के 40 करोड़ के अधूरे काम को शुरू किया गया है। इस काम के रुके होने के कारण रोड पर लाइटें नहीं लग पाई थीं। क्योंकि पिल्लर के बेस बने थे लेकिन पिल्लर नहीं लगे थे। इस समस्या को दैनिक भास्कर ने अपने 15 जनवरी के अंक में प्रकाशित किया था। वही, खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने शेरा वाला गेट से लेकर रामबाग तक स्ट्रीट लाइटों के पिल्लर लगाने का काम शुरू कर दिया है। अब यहां नई एलईडी लाइटों से शहर रोशन होगा। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉल्ड सिटी के आउटर सर्किल रोड पर 40 करोड़ के अधूरे काम को वीरवार को शुरू कर दिया है। ठेकेदार के द्वारा शेरा वाला गेट से लेकर रामबाग तक पिल्लर लगाने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि गुरुद्वारा शहीदां साहिब से रामबाग चौक तक लाइट्स के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग कर ली गई है, लेकिन यहां पिल्लर नहीं लगाए गए थे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वॉल्ड सिटी के आउटर सर्किल रोड के 7.5 किलोमीटर के दायरे में एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं। 40 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत बीते साल हुई थी। इसके तहत अब तक हाल बाजार, हाथी गेट से लेकर चाटीविंड चौक तक पोल और लाइट्स लगाई जा सकी हैं। दूसरी तरफ गुरुद्वारा शहीदां साहिब से रामबाग चौक लाइट्स के लिए अंडरग्राउंड वायरिंग कर ली गई है। हटाए नहीं है। रामबाग से शहीदां साहिब चौक तक 90 जगह स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन देने के लिए तारें अंडरग्राउंड की जा चुकी हैं। ^ सर्किल रोड के कुछ जगहों पर पोल लगने बाकी हैं। शेरा वाला गेट से रामबाग साइड तक पिल्लर लगाए जा रहे हैं। लाइटों की सारी वायरिंग अंडरग्राउंड कर दी गई है। इसी के साथ पावरकॉम को भी बता दिया है। जल्द ही शहर को नई लाइटों की लुक मिलेंगी। – संदीप सिंह, एसई निगम।   पंजाब | दैनिक भास्कर