मैं सुनीता विलियम्स के योगदान की सराहना करती हूं। बॉलीवुड में उन पर फिल्म बनने वाली है, कोशिश है कि मैं उस फिल्म में उनका किरदार निभाऊं। सुनीता विलियम्स का किरदार निभाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानूंगी। यह बातें गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने कानपुर में कही। मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन बिठूर स्थित एक होटल में फिक्की फ्लो की ओर से आयोजित टॉक शो में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि हर फिल्म के साथ उनके रोचक किस्से जुड़े हैं, लेकिन हम पांच सीरियल उन्हें हमेशा याद रहेगा। उस वक्त वह स्कूल में पढ़ रही थीं और सीरियल के लिए फोटो मांगे जा रहे थे। मां और बहन ने उनके फोटो शो में भेजे और चयन भी हो गया। यह सीरियल खूब चला, इस बीच उनकी पढ़ाई प्रभावित होने लगी। माता–पिता ने कहा कि अगर घर में रहना है तो ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई की। टॉक शो में विद्या ने महिलाओं से कहा कि आप खुद को समझो। फिर चाहे आपका रंग, कद, नैन–नक्श कैसा भी हो, यही आपकी सफलता का मंत्र होगा। भूल भुलैया में सुलू व मंजुलिका के पसंदीदा किरदार के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हर महिला में दोनों किरदार होते है, जब जरूरत पड़ती है वह वैसी बन जाती है। मैं सुनीता विलियम्स के योगदान की सराहना करती हूं। बॉलीवुड में उन पर फिल्म बनने वाली है, कोशिश है कि मैं उस फिल्म में उनका किरदार निभाऊं। सुनीता विलियम्स का किरदार निभाकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानूंगी। यह बातें गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने कानपुर में कही। मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन बिठूर स्थित एक होटल में फिक्की फ्लो की ओर से आयोजित टॉक शो में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि हर फिल्म के साथ उनके रोचक किस्से जुड़े हैं, लेकिन हम पांच सीरियल उन्हें हमेशा याद रहेगा। उस वक्त वह स्कूल में पढ़ रही थीं और सीरियल के लिए फोटो मांगे जा रहे थे। मां और बहन ने उनके फोटो शो में भेजे और चयन भी हो गया। यह सीरियल खूब चला, इस बीच उनकी पढ़ाई प्रभावित होने लगी। माता–पिता ने कहा कि अगर घर में रहना है तो ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई की। टॉक शो में विद्या ने महिलाओं से कहा कि आप खुद को समझो। फिर चाहे आपका रंग, कद, नैन–नक्श कैसा भी हो, यही आपकी सफलता का मंत्र होगा। भूल भुलैया में सुलू व मंजुलिका के पसंदीदा किरदार के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हर महिला में दोनों किरदार होते है, जब जरूरत पड़ती है वह वैसी बन जाती है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
मैं सुनीता विलियम्स का किरदार निभाना चाहती हूं:कानपुर में बोली अभिनेत्री विद्या बालन– हर औरत में सुलू और मंजुलिका दोनों
