अमृतवाणी सत्संग सोसायटी की ओर से सत्संग कल

भास्कर न्यूज | अमृतसर परम पूज्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छेहर्टा की अमृतवाणी सत्संग प्रचार सोसायटी की 13 अप्रैल को अमृतवाणी सत्संग एवं अखंड जाप करेगी। सोसायटी के मुख्य संचालक बृजेश बेदी की अध्यक्षता में खंडवाला चौक स्थित अमर आज्ञा सत्संग हाल में होने वाले सत्संग से पहले सुबह 5 से 10 बजे तक अखंड जाप होगा। जबकि 10 से 12 बजे अमृतवाणी सत्संग एवं प्रवचन किए जाएंगे। भास्कर न्यूज | अमृतसर परम पूज्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में छेहर्टा की अमृतवाणी सत्संग प्रचार सोसायटी की 13 अप्रैल को अमृतवाणी सत्संग एवं अखंड जाप करेगी। सोसायटी के मुख्य संचालक बृजेश बेदी की अध्यक्षता में खंडवाला चौक स्थित अमर आज्ञा सत्संग हाल में होने वाले सत्संग से पहले सुबह 5 से 10 बजे तक अखंड जाप होगा। जबकि 10 से 12 बजे अमृतवाणी सत्संग एवं प्रवचन किए जाएंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर