अंबाला में किए जा रहे विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान वह अंबाला कैंट के गवर्नमेंट कालेज के पास बनाई जा रही पुलिस का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। पुलिस के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और देरी पर कैबिनेट मंत्री ने ठेकेदार से कहा कि, इतने समय में तो ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल बन जाता। बता दें कि, गवर्नमेंट कॉलेज के पास बन रही पुलिया का निर्माण काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है। पिछले महीने हुई समीक्षा बैठक में भी इसको लेकर मंत्री अनिल विज नाराज हुए थे इसे लेकर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें अनिल विज ने ठेकेदार से कहा कि “इतने समय में तो ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल बना जाता।” उन्होंने कहा कि तुम ना ये बना रहे हो, ना वो बना रहे हो। उन्होंने कहा कि, मैं उल्टा टांग दूंगा। पुलिस के दोनों तरफ मिट्टी डाल कर प्रोपर कर, साइड में रेलिंग लगा, चाहे बांस लगा, चाहे कुछ भी लगा। क्या हो रहा है ये। बोले- कल सबेरे तक चालू हो जाना चाहिए वीडियो में ठेकेदार ने कहा कि परसो तक हो जाएगा, इस पर अनिल विज ने कहा कि कल सबेरे चालू हो जाना चाहिए। आधी साइड बनाओ, बढिया मट्टी-मुट्टी डालो। लोग आएं-जाएं तो सही यार। और वो काम कब होएगा। उन्होंने कहा कि दो बंदे लगे हुए वहां पर तेरे, तीन दिन में कैसे हो जाएगा। इस ठेकेदार कहता है कि तीन दिन में स्लेब डाल देंगे, तो विज ने कहा कि स्लेब डाल दोगे। और इसका सदर बाजार कैंट का क्या, इसके बस का नहीं है। सदर बाजार, मेन बाजार है। मैं बंद करके बैठ जाउं। इसी ठेकेदार के एक टेंडर रद करने को भी कहा। अंबाला में किए जा रहे विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान वह अंबाला कैंट के गवर्नमेंट कालेज के पास बनाई जा रही पुलिस का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। पुलिस के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और देरी पर कैबिनेट मंत्री ने ठेकेदार से कहा कि, इतने समय में तो ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल बन जाता। बता दें कि, गवर्नमेंट कॉलेज के पास बन रही पुलिया का निर्माण काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है। पिछले महीने हुई समीक्षा बैठक में भी इसको लेकर मंत्री अनिल विज नाराज हुए थे इसे लेकर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें अनिल विज ने ठेकेदार से कहा कि “इतने समय में तो ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल बना जाता।” उन्होंने कहा कि तुम ना ये बना रहे हो, ना वो बना रहे हो। उन्होंने कहा कि, मैं उल्टा टांग दूंगा। पुलिस के दोनों तरफ मिट्टी डाल कर प्रोपर कर, साइड में रेलिंग लगा, चाहे बांस लगा, चाहे कुछ भी लगा। क्या हो रहा है ये। बोले- कल सबेरे तक चालू हो जाना चाहिए वीडियो में ठेकेदार ने कहा कि परसो तक हो जाएगा, इस पर अनिल विज ने कहा कि कल सबेरे चालू हो जाना चाहिए। आधी साइड बनाओ, बढिया मट्टी-मुट्टी डालो। लोग आएं-जाएं तो सही यार। और वो काम कब होएगा। उन्होंने कहा कि दो बंदे लगे हुए वहां पर तेरे, तीन दिन में कैसे हो जाएगा। इस ठेकेदार कहता है कि तीन दिन में स्लेब डाल देंगे, तो विज ने कहा कि स्लेब डाल दोगे। और इसका सदर बाजार कैंट का क्या, इसके बस का नहीं है। सदर बाजार, मेन बाजार है। मैं बंद करके बैठ जाउं। इसी ठेकेदार के एक टेंडर रद करने को भी कहा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
