<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> राजधानी दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के अभियान में दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. महिपालपुर इलाके में दबिश देकर पुलिस ने 1.562 किलोग्राम चरस के साथ एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार आरोपी अजय राठी हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है और पिछले एक दशक से दिल्ली में रहकर नशे की तस्करी कर रहा था. पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले अवैध शराब का कारोबारी था, लेकिन जल्दी पैसे कमाने की हवस में वह चरस की तस्करी में उतर आया. वह नेपाल के एक ड्रग सप्लायर से माल मंगवाता था और दिल्ली व हरियाणा में इसका वितरण करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खुफिया इनपुट से शुरू हुआ ऑपरेशन</strong><br />10 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महिपालपुर एक्सटेंशन इलाके में एक बड़ा ड्रग सौदा होने वाला है. सूचना के आधार पर एंटी स्नैचिंग सेल और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की. लेबर चौक के पास से संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. उसकी तलाशी में भारी मात्रा में चरस बरामद हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपराध की लंबी फेहरिस्त</strong><br />पुलिस रिकॉर्ड में अजय राठी पहले भी 5 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. नशे का यह धंधा उसके लिए करोड़ों की कमाई का जरिया बन गया था. पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे नशे की इस काली दुनिया में शामिल अन्य चेहरों का भी पर्दाफाश हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूछताछ जारी, कई बड़े खुलासों की उम्मीद</strong><br />अजय राठी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नेपाल से आने वाली यह चरस किन रूट्स से दिल्ली पहुंचती थी, और कौन-कौन इसमें शामिल है. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में ड्रग माफिया के कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> राजधानी दिल्ली को नशा मुक्त बनाने के अभियान में दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. महिपालपुर इलाके में दबिश देकर पुलिस ने 1.562 किलोग्राम चरस के साथ एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गिरफ्तार आरोपी अजय राठी हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है और पिछले एक दशक से दिल्ली में रहकर नशे की तस्करी कर रहा था. पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले अवैध शराब का कारोबारी था, लेकिन जल्दी पैसे कमाने की हवस में वह चरस की तस्करी में उतर आया. वह नेपाल के एक ड्रग सप्लायर से माल मंगवाता था और दिल्ली व हरियाणा में इसका वितरण करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खुफिया इनपुट से शुरू हुआ ऑपरेशन</strong><br />10 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महिपालपुर एक्सटेंशन इलाके में एक बड़ा ड्रग सौदा होने वाला है. सूचना के आधार पर एंटी स्नैचिंग सेल और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की. लेबर चौक के पास से संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. उसकी तलाशी में भारी मात्रा में चरस बरामद हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपराध की लंबी फेहरिस्त</strong><br />पुलिस रिकॉर्ड में अजय राठी पहले भी 5 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. नशे का यह धंधा उसके लिए करोड़ों की कमाई का जरिया बन गया था. पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे नशे की इस काली दुनिया में शामिल अन्य चेहरों का भी पर्दाफाश हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पूछताछ जारी, कई बड़े खुलासों की उम्मीद</strong><br />अजय राठी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नेपाल से आने वाली यह चरस किन रूट्स से दिल्ली पहुंचती थी, और कौन-कौन इसमें शामिल है. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में ड्रग माफिया के कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.</p> दिल्ली NCR Punjab: बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक केस में पुलिस को सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में चरस का काला कारोबार बेनकाब, 30 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
