जालंधर BJP नेता पर हमले का तार कुरुक्षेत्र से जुड़ा:काका-राणा गैंग के शूटर ने की थी फंडिंग; CIA ने एनकाउंटर में पकड़ा

जालंधर BJP नेता पर हमले का तार कुरुक्षेत्र से जुड़ा:काका-राणा गैंग के शूटर ने की थी फंडिंग; CIA ने एनकाउंटर में पकड़ा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर्स का लिंक पंजाब में BJP नेता के घर हुए ग्रेनेड अटैक से जुड़ा है। शूटर्स ने अटैक करने वाले को कुरुक्षेत्र से फंडिंग की थी। अटैक के बाद इनपुट मिलने पर पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम फंडिंग करने वाले की तलाश में कुरुक्षेत्र डेरा लगाकर बैठी रही, मगर उससे पहले CIA-1 ने 10 अप्रैल की रात को शाहाबाद के शरीफगढ़ के पास सर्विस रोड से शूटर्स अभिजोत उर्फ अभि (कुरुक्षेत्र) और पटियाला के सोनू के पैर में गोली मारकर उनको दबोच लिया। दरअसल, पंजाब के जालंधर में 7 अप्रैल की रात करीब 2 बजे BJP के नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से अटैक किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, अटैक करने वाले को कुरुक्षेत्र से फंडिंग करने वाला लॉरेंस के करीबी काका राणा गैंग का शूटर अभिजोत था। साढ़े 3 हजार रुपए की फंडिंग अभिजोत ने ग्रेनेड फेंकने वाले रविंद्र कुमार को साढ़े 3 हजार रुपए की फंडिंग की थी। हालांकि रविंद्र ने पैसे अपने खाते में मंगवाने की बजाय उसके साथी ई-रिक्शा ड्राइवर सतीश कुमार उर्फ सुनील उर्फ काका के मौसेरे भाई हैरी के अकाउंट में मंगवाए थे। अभिजोत का परिवार काफी समय से कुरुक्षेत्र में रह रहा है। कुरुक्षेत्र के पास ही किरमिच उसका पैतृक गांव है। 9 दिन के रिमांड पर शूटर्स उधर, CIA-1 ने इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शूटर अभिजोत और सोनू को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से दोनों को 9 दिन के रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है। अभिजोत PVC लगाने का काम करता है। अभिजोत कैसे गैंग से जुड़ा और उसका आपराधिक रिकॉर्ड क्या है, उसकी जांच पुलिस कर रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एनकाउंटर में पकड़े गए शूटर्स का लिंक पंजाब में BJP नेता के घर हुए ग्रेनेड अटैक से जुड़ा है। शूटर्स ने अटैक करने वाले को कुरुक्षेत्र से फंडिंग की थी। अटैक के बाद इनपुट मिलने पर पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम फंडिंग करने वाले की तलाश में कुरुक्षेत्र डेरा लगाकर बैठी रही, मगर उससे पहले CIA-1 ने 10 अप्रैल की रात को शाहाबाद के शरीफगढ़ के पास सर्विस रोड से शूटर्स अभिजोत उर्फ अभि (कुरुक्षेत्र) और पटियाला के सोनू के पैर में गोली मारकर उनको दबोच लिया। दरअसल, पंजाब के जालंधर में 7 अप्रैल की रात करीब 2 बजे BJP के नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से अटैक किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, अटैक करने वाले को कुरुक्षेत्र से फंडिंग करने वाला लॉरेंस के करीबी काका राणा गैंग का शूटर अभिजोत था। साढ़े 3 हजार रुपए की फंडिंग अभिजोत ने ग्रेनेड फेंकने वाले रविंद्र कुमार को साढ़े 3 हजार रुपए की फंडिंग की थी। हालांकि रविंद्र ने पैसे अपने खाते में मंगवाने की बजाय उसके साथी ई-रिक्शा ड्राइवर सतीश कुमार उर्फ सुनील उर्फ काका के मौसेरे भाई हैरी के अकाउंट में मंगवाए थे। अभिजोत का परिवार काफी समय से कुरुक्षेत्र में रह रहा है। कुरुक्षेत्र के पास ही किरमिच उसका पैतृक गांव है। 9 दिन के रिमांड पर शूटर्स उधर, CIA-1 ने इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शूटर अभिजोत और सोनू को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से दोनों को 9 दिन के रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है। अभिजोत PVC लगाने का काम करता है। अभिजोत कैसे गैंग से जुड़ा और उसका आपराधिक रिकॉर्ड क्या है, उसकी जांच पुलिस कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर