इकाना में चेन्नई की जीत का सेलिब्रेशन:फैंस ने धोनी पर बरसाया पोस्टर प्यार, MSD ने लखनऊ वालों को गिफ्ट किए चौके-छक्के

इकाना में चेन्नई की जीत का सेलिब्रेशन:फैंस ने धोनी पर बरसाया पोस्टर प्यार, MSD ने लखनऊ वालों को गिफ्ट किए चौके-छक्के

इकाना स्टेडियम में सोमवार को LSG और CSK के बीच मैच खेला गया। फैंस में मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इकाना LSG का होम ग्राउंड है, लेकिन फीवर येलो आर्मी यानी धोनी का रहा। धोनी बैटिंग करने आए तो इकाना में शोर बढ़ गया। धोनी के चौके-छक्कों पर फैंस ने खूब शोर मचाया। वे धोनी के लिए तरह-तरह के स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे थे। एक फैन ने पोस्टर में लिखा- ‘मुस्कुराइए हम और धोनी लखनऊ में हैं’ तो दूसरे ने लिखा- ‘धोनी की झलक सबसे अलग।’ एक और ने लिखा- ‘हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं, मगर हमारा प्यार माही ही है।’ फैंस में धोनी का क्रेज इतना जबरदस्त था कि स्टेडियम के बाहर ही उनकी झलक पाने के लिए बेकाबू हो दिखे। पुलिस ने उन्हें मेन सड़क से हटाना चाहा, लेकिन वे धोनी के इंतजार में घंटों खड़े रहे। LSG की बस जब स्टेडियम पहुंची तो फैंस बोले- आज आप अदब से हारेंगे। वहीं, शहीद पथ पर जाम भी लगा। ऑनलाइन टिकट आउट ऑफ बॉक्स दिखा रहा था, लेकिन स्टेडियम के अंदर कई सीटें खाली थीं। तस्वीरों में देखिए लखनऊ में धोनी का क्रेज इकाना स्टेडियम में सोमवार को LSG और CSK के बीच मैच खेला गया। फैंस में मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इकाना LSG का होम ग्राउंड है, लेकिन फीवर येलो आर्मी यानी धोनी का रहा। धोनी बैटिंग करने आए तो इकाना में शोर बढ़ गया। धोनी के चौके-छक्कों पर फैंस ने खूब शोर मचाया। वे धोनी के लिए तरह-तरह के स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे थे। एक फैन ने पोस्टर में लिखा- ‘मुस्कुराइए हम और धोनी लखनऊ में हैं’ तो दूसरे ने लिखा- ‘धोनी की झलक सबसे अलग।’ एक और ने लिखा- ‘हम लखनऊ वाले बेवफा नहीं, मगर हमारा प्यार माही ही है।’ फैंस में धोनी का क्रेज इतना जबरदस्त था कि स्टेडियम के बाहर ही उनकी झलक पाने के लिए बेकाबू हो दिखे। पुलिस ने उन्हें मेन सड़क से हटाना चाहा, लेकिन वे धोनी के इंतजार में घंटों खड़े रहे। LSG की बस जब स्टेडियम पहुंची तो फैंस बोले- आज आप अदब से हारेंगे। वहीं, शहीद पथ पर जाम भी लगा। ऑनलाइन टिकट आउट ऑफ बॉक्स दिखा रहा था, लेकिन स्टेडियम के अंदर कई सीटें खाली थीं। तस्वीरों में देखिए लखनऊ में धोनी का क्रेज   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर