<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष रौनक खत्री ने लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगा दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो प्रत्युषा वत्सला ने क्लास की दीवारों पर गोबर लगा दिया. इसके बाद मंगलवार (15 अप्रैल) को डूसू अध्यक्ष प्रिंसिपल के दफ्तर में गोबर लेकर पहुंच गए. इस दौरान कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल और रौनक खत्री के बीच बहस का वीडियो भी सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रिंसिपल ऑफिस में मौजूद वाइस प्रिंसिपल प्रो लता शर्मा कहती हैं, ‘मैम अभी नहीं हैं. आप उनकी गैरमौजूदगी में कुछ मत करिए.” इस पर रौनक खत्री कहते हैं, “क्यों नहीं हैं? बच्चे के बिना क्लासरूम में गोबर लगाया गया, बच्चे तो नहीं थे.” इस पर वाइस प्रिंसिपल जवाब देती हैं, “क्लासरूम कॉलेज का है, क्या आप इस कॉलेज के छात्र हैं?”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Delhi University Students Union (DUSU) president Ronak Khatri smears cow dung on the walls of the principal’s office at Lakshmibai College.<br /><br />(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvrpG7″>https://t.co/n147TvrpG7</a>) <a href=”https://t.co/by5B6msIAl”>pic.twitter.com/by5B6msIAl</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1912056838813810943?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 15, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके जवाब में फिर रौनक खत्री ने कहा, “क्यों नहीं हूं मैं कॉलेज का, मैं डूसू का प्रेसीडेंट हूं. हमारी कुछ जिम्मेदारी है…” गोबर लगा या नहीं लगा ये आपको कैसे पता, वाइस प्रिंसिपल ने फिर पूछा तो डूसू अध्यक्ष ने कहा, “हर प्लैटफॉर्म पर वीडियो हैं. उसमें काउ डंग लिखा हुआ है. वीसी साहब ने स्टेटेंट दे दी है कि आप अपने घर में पहले ऐसे करिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>रौनक खत्री ने आगे कहा, “मेरी आपसे हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है, मैडम अभी कॉलेज में ही थीं. हमारे आने से पहले कहां चली गईं? हमारे स्टूडेंट बता रहे हैं कि अभी गई हैं. जो प्रयोग उन्होंने छात्रों के क्लासरूम में किया है, वो यहां भी लागू होनी चाहिए.”</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष रौनक खत्री ने लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगा दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो प्रत्युषा वत्सला ने क्लास की दीवारों पर गोबर लगा दिया. इसके बाद मंगलवार (15 अप्रैल) को डूसू अध्यक्ष प्रिंसिपल के दफ्तर में गोबर लेकर पहुंच गए. इस दौरान कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल और रौनक खत्री के बीच बहस का वीडियो भी सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रिंसिपल ऑफिस में मौजूद वाइस प्रिंसिपल प्रो लता शर्मा कहती हैं, ‘मैम अभी नहीं हैं. आप उनकी गैरमौजूदगी में कुछ मत करिए.” इस पर रौनक खत्री कहते हैं, “क्यों नहीं हैं? बच्चे के बिना क्लासरूम में गोबर लगाया गया, बच्चे तो नहीं थे.” इस पर वाइस प्रिंसिपल जवाब देती हैं, “क्लासरूम कॉलेज का है, क्या आप इस कॉलेज के छात्र हैं?”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Delhi University Students Union (DUSU) president Ronak Khatri smears cow dung on the walls of the principal’s office at Lakshmibai College.<br /><br />(Full video available on PTI Videos – <a href=”https://t.co/n147TvrpG7″>https://t.co/n147TvrpG7</a>) <a href=”https://t.co/by5B6msIAl”>pic.twitter.com/by5B6msIAl</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1912056838813810943?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 15, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके जवाब में फिर रौनक खत्री ने कहा, “क्यों नहीं हूं मैं कॉलेज का, मैं डूसू का प्रेसीडेंट हूं. हमारी कुछ जिम्मेदारी है…” गोबर लगा या नहीं लगा ये आपको कैसे पता, वाइस प्रिंसिपल ने फिर पूछा तो डूसू अध्यक्ष ने कहा, “हर प्लैटफॉर्म पर वीडियो हैं. उसमें काउ डंग लिखा हुआ है. वीसी साहब ने स्टेटेंट दे दी है कि आप अपने घर में पहले ऐसे करिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>रौनक खत्री ने आगे कहा, “मेरी आपसे हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है, मैडम अभी कॉलेज में ही थीं. हमारे आने से पहले कहां चली गईं? हमारे स्टूडेंट बता रहे हैं कि अभी गई हैं. जो प्रयोग उन्होंने छात्रों के क्लासरूम में किया है, वो यहां भी लागू होनी चाहिए.”</p> दिल्ली NCR गुजरात में निकाय और विधानसभा चुनाव पर फोकस, AAP ने की 450 पदाधिकारियों की नियुक्ति
DU में गोबर विवाद का नया सीन! DUSU अध्यक्ष ने कॉलेज प्रिंसिपल के दफ्तर की दीवारों को लीपा
