<div dir=”auto”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>JDU Poester In Patna:</strong> बिहार की सत्ता पार्टी हो या विपक्षी पार्टी सभी अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं. 2025 विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ही गठबंधनों में चेहरे को लेकर सियासत जोरों पर है. आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों ही गठबंधनों के अंदर बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका को लेकर सियासी तकरार देखे जा रहे हैं. विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आ रहा है तो वही एनडीए तेजस्वी यादव पर. </div>
</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><strong>जेडीयू ने पार्टी दफ्तर के बाहर लगाए पोस्टर</strong></div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>बिहार के नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद शिंदे के साथ जो हुआ वही नीतीश कुमार के साथ होगा. तेजस्वी यादव ने बीजेपी को तो चैलेंज तक कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ऐलान करे कि चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. इस बीच बुधवार को तमाम चर्चाओं के बीच जेडीयू ने पार्टी दफ्तर में ऑफिशल पोस्टर लगाकर सभी सवालों को विराम देने की कोशिश की है. </div>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>जेडीयू ने पार्टी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाकर बीजेपी और महागठबंधन दोनों को जवाब दिया है कि नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. नीतीश की कुर्सी पर नजर डालना बंद करो. जेडीयू ने एक साथ तीन नए ऑफिशल पोस्टर लगाए हैं. मुख्य पोस्टर नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ 25 से 30 फिर से नीतीश का है, तो दो अन्य नीतीश कुमार के विकास को लेकर लगाया गया है. जेडीयू के जरिए जारी किए गए इस पोस्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि जेडीयू आश्वस्त है कि वह एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में है और सिर्फ चुनाव ही नहीं बल्कि चुनाव परिणाम के बाद भी नीतीश ही सीएम होंगे. </div>
</div>
</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव के बाद नीतीश सीएम रहेंगे या नहीं?</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बता दें कि बिहार में विस चुनान की चर्चा के साथ ही एनडीए के सीएम फेस को लेकर भी राजनीति काफी दिनों से चल रही है. सवाल ये है कि चुनाव के बाद नीतीश सीएम रहेंगे या नहीं? विपक्ष बार-बार ये कह रहा कि बीजेपी शिंदे वाला हाल करेगी. साथ ही बीजेपी के कई बयानों ने भी इस शंका को गहरा दिया है, हालांकि एनडीए में साफ हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे, लेकिन विपक्ष इसे लेकर जेडीयू पर लगातार निशाने साध रहा है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ें:</strong></strong> <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/union-minister-giriraj-singh-on-waqf-amendment-act-targated-tejashwi-yadav-and-rahul-gandhi-2926229″>’न किसी की मस्जिद छीनी जा रही है, न मदरसे’, वक्फ कानून के विरोध पर बरसे गिरिराज सिंह</a></strong></div> <div dir=”auto”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>JDU Poester In Patna:</strong> बिहार की सत्ता पार्टी हो या विपक्षी पार्टी सभी अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं. 2025 विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ही गठबंधनों में चेहरे को लेकर सियासत जोरों पर है. आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों ही गठबंधनों के अंदर बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका को लेकर सियासी तकरार देखे जा रहे हैं. विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधते नजर आ रहा है तो वही एनडीए तेजस्वी यादव पर. </div>
</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”><strong>जेडीयू ने पार्टी दफ्तर के बाहर लगाए पोस्टर</strong></div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>बिहार के नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम विपक्षी दलों का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद शिंदे के साथ जो हुआ वही नीतीश कुमार के साथ होगा. तेजस्वी यादव ने बीजेपी को तो चैलेंज तक कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ऐलान करे कि चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. इस बीच बुधवार को तमाम चर्चाओं के बीच जेडीयू ने पार्टी दफ्तर में ऑफिशल पोस्टर लगाकर सभी सवालों को विराम देने की कोशिश की है. </div>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”>जेडीयू ने पार्टी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाकर बीजेपी और महागठबंधन दोनों को जवाब दिया है कि नीतीश कुमार ही सीएम होंगे. नीतीश की कुर्सी पर नजर डालना बंद करो. जेडीयू ने एक साथ तीन नए ऑफिशल पोस्टर लगाए हैं. मुख्य पोस्टर नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ 25 से 30 फिर से नीतीश का है, तो दो अन्य नीतीश कुमार के विकास को लेकर लगाया गया है. जेडीयू के जरिए जारी किए गए इस पोस्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि जेडीयू आश्वस्त है कि वह एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में है और सिर्फ चुनाव ही नहीं बल्कि चुनाव परिणाम के बाद भी नीतीश ही सीएम होंगे. </div>
</div>
</div>
</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>चुनाव के बाद नीतीश सीएम रहेंगे या नहीं?</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बता दें कि बिहार में विस चुनान की चर्चा के साथ ही एनडीए के सीएम फेस को लेकर भी राजनीति काफी दिनों से चल रही है. सवाल ये है कि चुनाव के बाद नीतीश सीएम रहेंगे या नहीं? विपक्ष बार-बार ये कह रहा कि बीजेपी शिंदे वाला हाल करेगी. साथ ही बीजेपी के कई बयानों ने भी इस शंका को गहरा दिया है, हालांकि एनडीए में साफ हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे, लेकिन विपक्ष इसे लेकर जेडीयू पर लगातार निशाने साध रहा है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong><strong>ये भी पढ़ें:</strong></strong> <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/union-minister-giriraj-singh-on-waqf-amendment-act-targated-tejashwi-yadav-and-rahul-gandhi-2926229″>’न किसी की मस्जिद छीनी जा रही है, न मदरसे’, वक्फ कानून के विरोध पर बरसे गिरिराज सिंह</a></strong></div> बिहार नेता प्रतिपक्ष आतिशी का दिल्ली सरकार पर हमला, बोलीं- ‘बिजली संकट पर बीजेपी…’
’25 से 30 फिर से नीतीश’, जेडीयू ने पोस्टर लगाकर BJP और महागठबंधन दोनों को समझाया
