पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने बालिका छात्रावास के उद्घाटन में आए लोगों से कहा- कोई एमपी और एमएलए कितनी भी हेकड़ी करे, लेकिन 5 साल बाद तो नाक रगड़ कर उनको आपके पास ही आना पड़ेगा। उस समय आप दिल और दिमाग रखकर निर्णय करें। वोट डालते तब आंख बंद करके ठोका-ठोकी मत करो, सोच समझ कर वोट करो। बेईमानों को वोट की पेटी में खत्म कर दो ताकि बेईमानी यहीं खत्म हो जाएगी और आप अच्छे आदमी पैदा करो। कटारिया बुधवार को उदयपुर जिले के कुराबड़ में जनजाति बालिका छात्रावास के उद्घाटन समारोह में आए थे। उन्होंने यहां वल्लभनगर विधायक से कहा- यहां बेटियों के लिए छात्रावास बनाया लेकिन यह 6 किलोमीटर दूर बना दिया है। इन बेटियों को अब साइकिल दिलाओ ताकि आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। ‘खजाना गुलाबचंद के काकाजी का नहीं’ पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- एमएलए, एमपी और सरपंच भी वोट की पेटी से ही बनते हैं। आप अच्छे आदमी लेकर आओ, इसके लिए इतनी समझ आनी चाहिए। ये खजाना गुलाबचंद कटारिया के काकाजी का नहीं है। खजाना जनता के टैक्स के पैसे का है जो जयपुर और दिल्ली में बनता है। इसकी मालिक जनता ही है। बोले- गरीब आदमी लुटेरों को टैक्स देता था कार्यक्रम में कटारिया ने कहा कि देश में किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। यह 40 साल पहले किसी के ध्यान में नहीं आया। बड़े आदमी के पास कार्ड होता है। गरीब आदमी 10 हजार लेने जाता तो 4 से 10 प्रतिशत का ब्याज लुटेरों को देना पड़ता था। घर बर्बाद कर देते थे। दादागिरी और करते थे और जूते अलग मारते थे। आज बैंक में जाओ किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ले लो हर साल 5 लाख का और चुकाओ समय पर और उससे अच्छा पशु खरीदो। कटारिया ने कहा- पहले लाभान्वितों को मिलने वाली राशि हो, पेंशन हो या घर बनाने के पैसे हो पहले सब में टांके मारने का काम था। जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद कर दिया है। अब तो टांका मारने का रास्ता ही बंद कर दिया और सबका रुपया पैसे बैंक खाते में जाता है। ‘मिट्टी में पत्थर फेंकते थे, सोचते बदलाव लाएंगे’ इस दौरान कटारिया ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि मैं 1973 से इस कुराबड़ इलाके में आ रहा हूं। तब हम आते तो हम पर पत्थर और मिट्टी फेंकते थे। इसके बाद भी हम यहीं कहते थे कि बदलाव लेकर आएंगे यह बात आज नहीं तो कल समझ में आएगी। बता दें कि समारोह में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, पूर्व अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। इनपुट : यशवंत सालवी, कुराबड़ ‘स्वागत समारोह से लगता है नेतृत्व बढ़ेगा, यह गलतफहमी है’:पंजाब के राज्यपाल बोले- जनता के बीच बैठना पड़ता है, नहीं तो अधिकारी जो बताएगा वही सच लगेगा पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा- जनता के रुपयों से सुख-सुविधाएं भोग रहा हूं तो कर्तव्य बनता है कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने के प्रयास करूं (पूरी खबर पढ़े) पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने बालिका छात्रावास के उद्घाटन में आए लोगों से कहा- कोई एमपी और एमएलए कितनी भी हेकड़ी करे, लेकिन 5 साल बाद तो नाक रगड़ कर उनको आपके पास ही आना पड़ेगा। उस समय आप दिल और दिमाग रखकर निर्णय करें। वोट डालते तब आंख बंद करके ठोका-ठोकी मत करो, सोच समझ कर वोट करो। बेईमानों को वोट की पेटी में खत्म कर दो ताकि बेईमानी यहीं खत्म हो जाएगी और आप अच्छे आदमी पैदा करो। कटारिया बुधवार को उदयपुर जिले के कुराबड़ में जनजाति बालिका छात्रावास के उद्घाटन समारोह में आए थे। उन्होंने यहां वल्लभनगर विधायक से कहा- यहां बेटियों के लिए छात्रावास बनाया लेकिन यह 6 किलोमीटर दूर बना दिया है। इन बेटियों को अब साइकिल दिलाओ ताकि आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। ‘खजाना गुलाबचंद के काकाजी का नहीं’ पंजाब के राज्यपाल कटारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- एमएलए, एमपी और सरपंच भी वोट की पेटी से ही बनते हैं। आप अच्छे आदमी लेकर आओ, इसके लिए इतनी समझ आनी चाहिए। ये खजाना गुलाबचंद कटारिया के काकाजी का नहीं है। खजाना जनता के टैक्स के पैसे का है जो जयपुर और दिल्ली में बनता है। इसकी मालिक जनता ही है। बोले- गरीब आदमी लुटेरों को टैक्स देता था कार्यक्रम में कटारिया ने कहा कि देश में किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। यह 40 साल पहले किसी के ध्यान में नहीं आया। बड़े आदमी के पास कार्ड होता है। गरीब आदमी 10 हजार लेने जाता तो 4 से 10 प्रतिशत का ब्याज लुटेरों को देना पड़ता था। घर बर्बाद कर देते थे। दादागिरी और करते थे और जूते अलग मारते थे। आज बैंक में जाओ किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ले लो हर साल 5 लाख का और चुकाओ समय पर और उससे अच्छा पशु खरीदो। कटारिया ने कहा- पहले लाभान्वितों को मिलने वाली राशि हो, पेंशन हो या घर बनाने के पैसे हो पहले सब में टांके मारने का काम था। जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंद कर दिया है। अब तो टांका मारने का रास्ता ही बंद कर दिया और सबका रुपया पैसे बैंक खाते में जाता है। ‘मिट्टी में पत्थर फेंकते थे, सोचते बदलाव लाएंगे’ इस दौरान कटारिया ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि मैं 1973 से इस कुराबड़ इलाके में आ रहा हूं। तब हम आते तो हम पर पत्थर और मिट्टी फेंकते थे। इसके बाद भी हम यहीं कहते थे कि बदलाव लेकर आएंगे यह बात आज नहीं तो कल समझ में आएगी। बता दें कि समारोह में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, पूर्व अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। इनपुट : यशवंत सालवी, कुराबड़ ‘स्वागत समारोह से लगता है नेतृत्व बढ़ेगा, यह गलतफहमी है’:पंजाब के राज्यपाल बोले- जनता के बीच बैठना पड़ता है, नहीं तो अधिकारी जो बताएगा वही सच लगेगा पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा- जनता के रुपयों से सुख-सुविधाएं भोग रहा हूं तो कर्तव्य बनता है कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देने के प्रयास करूं (पूरी खबर पढ़े) पंजाब | दैनिक भास्कर
