बरेली में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या:शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

बरेली में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या:शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, आरोपी दोस्त गिरफ्तार

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या हो गई। मृतक की पहचान इलियास के रूप में हुई है। गुरुवार रात को इलियास अपने दोस्त जाहिद के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि जाहिद ने पास रखे धारदार हथियार से इलियास पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में इलियास को पहले फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इलियास को मृत घोषित कर दिया। एसपी ग्रामीण साउथ आंशिक वर्मा के अनुसार, पुलिस ने आरोपी जाहिद को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या हो गई। मृतक की पहचान इलियास के रूप में हुई है। गुरुवार रात को इलियास अपने दोस्त जाहिद के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि जाहिद ने पास रखे धारदार हथियार से इलियास पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में इलियास को पहले फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने इलियास को मृत घोषित कर दिया। एसपी ग्रामीण साउथ आंशिक वर्मा के अनुसार, पुलिस ने आरोपी जाहिद को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर