लखनऊ में सहारा गंज मॉल के सामने धंसी सड़क:10 घंटे में हुई दुरुस्त, PWD ने किया तेजी से काम

लखनऊ में सहारा गंज मॉल के सामने धंसी सड़क:10 घंटे में हुई दुरुस्त, PWD ने किया तेजी से काम

लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार हजरतगंज में गुरुवार को सहारा गंज मॉल के सामने अचानक सड़क धंस गई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। करीब 4 फुट से ज्यादा गहरे गड्ढे के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई। यह स्थान पुलिस कमिश्नर के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित है, ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर सतर्कता बरती गई। घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। विभाग के इंजीनियरों ने करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढा भर कर सड़क को दोबारा दुरुस्त कर दिया। PWD अधिकारियों के अनुसार, सड़क धंसने की वजह सीवर लाइन में लीकेज या ज़मीन के नीचे जलभराव हो सकती है। पूरे इलाके की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। चैंबर से मिट्टी सरकी मिली
जेसीबी से खुदाई के बाद अंदर देखा गया तो चैंबर से मिट्टी सरकी मिली। इस दौरान बिजली तार या पाइप डाले जाने के चलते पानी के रिसाव की बात सामने आई है। अंदर पानी भी भरा है। आशंका है कि पास में बह रहे नाले से इसमें पानी आया है। लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार हजरतगंज में गुरुवार को सहारा गंज मॉल के सामने अचानक सड़क धंस गई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। करीब 4 फुट से ज्यादा गहरे गड्ढे के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई। यह स्थान पुलिस कमिश्नर के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित है, ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर सतर्कता बरती गई। घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। विभाग के इंजीनियरों ने करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढा भर कर सड़क को दोबारा दुरुस्त कर दिया। PWD अधिकारियों के अनुसार, सड़क धंसने की वजह सीवर लाइन में लीकेज या ज़मीन के नीचे जलभराव हो सकती है। पूरे इलाके की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। चैंबर से मिट्टी सरकी मिली
जेसीबी से खुदाई के बाद अंदर देखा गया तो चैंबर से मिट्टी सरकी मिली। इस दौरान बिजली तार या पाइप डाले जाने के चलते पानी के रिसाव की बात सामने आई है। अंदर पानी भी भरा है। आशंका है कि पास में बह रहे नाले से इसमें पानी आया है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर