कुरुक्षेत्र में आग ने मचाई भीषण तबाही:खेत से गांव और घरों तक नुकसान; आंधी-तूफान में तेजी से फैली; सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख

कुरुक्षेत्र में आग ने मचाई भीषण तबाही:खेत से गांव और घरों तक नुकसान; आंधी-तूफान में तेजी से फैली; सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर शाम आग ने भीषण तबाही मचाई दी। तेज आंधी और तूफान की वजह से आग फसल, फानों और तुड़ी के कूप को राख बनाते हुए घरों तक फैल गई। आग की चपेट में कई घर आ गए। तेज आंधी और तूफान से बिजली के खंभे गिरने से लगी चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फसल से उठीं लपटें पिहोवा के चीका रोड पर दीवाना गांव में आग खेतों से गांव तक आ गई। आग ने 4-5 घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गांव में आग को भड़कते देख ग्रामीण अपने मवेशियों और सामान को छोड़कर जान बचाने के लिए सड़कों पर आ गए। जिला कैथल के भागल गांव में चिंगारी से उठी आग ने करीब 5 किलोमीटर दूर तक रास्ते में आने वाली हर चीज को खाक कर दिया। संभलने का मौका नहीं दिया कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर लोहार माजरा गांव में खेत में गेहूं की फसल में लगी आग चंद मिनटों में ज्योतिसर और यहां से खानपुर तक पहुंच गई। किसानों के देखते ही देखते उनकी फसल राख में बदल गई। किसानों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, मगर तेज आंधी और तूफान के कारण आग तेजी से फैल गई। आग ने किसानों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। रिहायशी इलाके में भी नुकसान चंद्रभानपुरा गांव में भी आग ने जमकर कहर बरपाया। यहां ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभालकर आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद आग गांव में घरों तक पहुंच गई। मुआवजे की मांग कर रहे किसान इस हादसे में जिले की सैकड़ों एकड़ फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। हालांकि नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है। सुबह ही हालात स्पष्ट होंगे। उसके बाद नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा। किसान आग से हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। अभी भी आग बुझाने में लगीं गाड़ियां चंद्रभानपुरा और दीवाना गांव में आग से ज्यादा तबाही हुई, क्योंकि आग की चपेट में कई घर आ गए। हालांकि ज्योतिसर से खानपुर तक भी खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। काफी जगह बारिश ने भी आग को कंट्रोल करने का काम किया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर शाम आग ने भीषण तबाही मचाई दी। तेज आंधी और तूफान की वजह से आग फसल, फानों और तुड़ी के कूप को राख बनाते हुए घरों तक फैल गई। आग की चपेट में कई घर आ गए। तेज आंधी और तूफान से बिजली के खंभे गिरने से लगी चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फसल से उठीं लपटें पिहोवा के चीका रोड पर दीवाना गांव में आग खेतों से गांव तक आ गई। आग ने 4-5 घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गांव में आग को भड़कते देख ग्रामीण अपने मवेशियों और सामान को छोड़कर जान बचाने के लिए सड़कों पर आ गए। जिला कैथल के भागल गांव में चिंगारी से उठी आग ने करीब 5 किलोमीटर दूर तक रास्ते में आने वाली हर चीज को खाक कर दिया। संभलने का मौका नहीं दिया कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर लोहार माजरा गांव में खेत में गेहूं की फसल में लगी आग चंद मिनटों में ज्योतिसर और यहां से खानपुर तक पहुंच गई। किसानों के देखते ही देखते उनकी फसल राख में बदल गई। किसानों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, मगर तेज आंधी और तूफान के कारण आग तेजी से फैल गई। आग ने किसानों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। रिहायशी इलाके में भी नुकसान चंद्रभानपुरा गांव में भी आग ने जमकर कहर बरपाया। यहां ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभालकर आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रहीं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद आग गांव में घरों तक पहुंच गई। मुआवजे की मांग कर रहे किसान इस हादसे में जिले की सैकड़ों एकड़ फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। हालांकि नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है। सुबह ही हालात स्पष्ट होंगे। उसके बाद नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा। किसान आग से हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। अभी भी आग बुझाने में लगीं गाड़ियां चंद्रभानपुरा और दीवाना गांव में आग से ज्यादा तबाही हुई, क्योंकि आग की चपेट में कई घर आ गए। हालांकि ज्योतिसर से खानपुर तक भी खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। काफी जगह बारिश ने भी आग को कंट्रोल करने का काम किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर