सोनीपत में हैफेड के गोदाम का गड़बड़झाला:गेहूं की तौल और मॉइस्चर में गड़बड़ी का पर्दाफाश; एक सस्पेंड और दूसरे का तबादला, FIR के आदेश

सोनीपत में हैफेड के गोदाम का गड़बड़झाला:गेहूं की तौल और मॉइस्चर में गड़बड़ी का पर्दाफाश; एक सस्पेंड और दूसरे का तबादला, FIR के आदेश

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में गेहूं की खरीद प्रक्रिया में लाखों के घोटाले में दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जहां तौल और मॉइस्चर (नमी) की मात्रा में गड़बड़ी कर अनाज में हेराफेरी की जा रही थी। एसीएस आनंद मोहन के निर्देश पर गोहाना की एसडीएम अंजलि ने सख्त कार्रवाई करते हुए हैफेड के गोदाम में तैनात एएफआई (AFI) बादल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं रामगढ़ में स्टोरकीपर के अतिरिक्त पद पर तैनात जयप्रकाश को हटाकर माहरा में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले में लाखों क्विंटल गेहूं के घोटाले की संभावना जताई जा रही है। क्या था पूरा मामला
गोहाना की अनाज मंडी से आढ़तियों के गेहूं की तौल के बाद गेहूं के बैग्स को लिफ्टिंग कर रामगढ़ स्थित हैफेड के गोदाम में भेजा जाता है। वहां पर AFI बादल और एएफआई (AFI) जयप्रकाश की ड्यूटी थी। 13 अप्रैल को हुई जांच में तौल में भारी गड़बड़ी पकड़ी गई थी, जहां एक गाड़ी में करीब डेढ़ क्विंटल गेहूं यानि तीन बैग कम पाया गया। वहीं मॉइस्चर के नाम पर आढ़तियों से कटौती या पैसे की मांग की जाती थी।
जिसको लेकर शुक्रवार को एसीएस आनंद मोहन ने मौके पर एसडीएम को सस्पेंड कर एफ आई आर करवाने के आदेश जारी किए थे। सिलसिलेवार जानिए कैसे हुआ खुलासा:
13 अप्रैल को कैसे हुआ खुलासा गोहाना अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हैफेड और वेयरहाउस मैनेजर के साथ मिलकर जांच की। इस दौरान तौल और मॉइस्चर(नमी) में की जा रही धांधली उजागर हुई। जब यह मामला एसीएस आनंद मोहन के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से बादल को सस्पेंड कर एफआईआर के आदेश दिए और जयप्रकाश का ट्रांसफर कर दिया। गोहाना की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय का बयान एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि ACS आनंद मोहन के निर्देश पर AFI बादल को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले भी तौल में 1.5 क्विंटल का अंतर आ रहा था, जिसे सुधारा गया था, लेकिन कुछ समय बाद दोबारा गड़बड़ी शुरू हो गई। परचेज एजेंसी को यह सुनिश्चित करना होता है कि कांटे सही तरीके से काम कर रहे हों, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह जानबूझकर किया गया घोटाला है। एक आढ़ती द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार रामगढ़ स्थित हैफेड गोदाम में मॉइस्चर (नमी) ज्यादा बताकर गेहूं में कटौती कर पैसे की डिमांड की जा रही थी। इस मामले की भी जांच चल रही है। ACS आनंद मोहन का एक्शन एसीएस ने मौके पर निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ की और शिकायत सही पाए जाने पर सख्त एक्शन लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की गड़बड़ी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की तह तक जाकर अन्य दोषियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार के मामले में बादल और जयप्रकाश की भूमिका की पूरी तरह से जांच होगी तो निश्चित तौर पर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पूरा मामला किसी एक व्यक्ति का नहीं है। संभावना मानी जा रही है कि इसमें कई अन्य नाम भी जुड़ सकते हैं। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में गेहूं की खरीद प्रक्रिया में लाखों के घोटाले में दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जहां तौल और मॉइस्चर (नमी) की मात्रा में गड़बड़ी कर अनाज में हेराफेरी की जा रही थी। एसीएस आनंद मोहन के निर्देश पर गोहाना की एसडीएम अंजलि ने सख्त कार्रवाई करते हुए हैफेड के गोदाम में तैनात एएफआई (AFI) बादल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं रामगढ़ में स्टोरकीपर के अतिरिक्त पद पर तैनात जयप्रकाश को हटाकर माहरा में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस मामले में लाखों क्विंटल गेहूं के घोटाले की संभावना जताई जा रही है। क्या था पूरा मामला
गोहाना की अनाज मंडी से आढ़तियों के गेहूं की तौल के बाद गेहूं के बैग्स को लिफ्टिंग कर रामगढ़ स्थित हैफेड के गोदाम में भेजा जाता है। वहां पर AFI बादल और एएफआई (AFI) जयप्रकाश की ड्यूटी थी। 13 अप्रैल को हुई जांच में तौल में भारी गड़बड़ी पकड़ी गई थी, जहां एक गाड़ी में करीब डेढ़ क्विंटल गेहूं यानि तीन बैग कम पाया गया। वहीं मॉइस्चर के नाम पर आढ़तियों से कटौती या पैसे की मांग की जाती थी।
जिसको लेकर शुक्रवार को एसीएस आनंद मोहन ने मौके पर एसडीएम को सस्पेंड कर एफ आई आर करवाने के आदेश जारी किए थे। सिलसिलेवार जानिए कैसे हुआ खुलासा:
13 अप्रैल को कैसे हुआ खुलासा गोहाना अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने हैफेड और वेयरहाउस मैनेजर के साथ मिलकर जांच की। इस दौरान तौल और मॉइस्चर(नमी) में की जा रही धांधली उजागर हुई। जब यह मामला एसीएस आनंद मोहन के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से बादल को सस्पेंड कर एफआईआर के आदेश दिए और जयप्रकाश का ट्रांसफर कर दिया। गोहाना की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय का बयान एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि ACS आनंद मोहन के निर्देश पर AFI बादल को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले भी तौल में 1.5 क्विंटल का अंतर आ रहा था, जिसे सुधारा गया था, लेकिन कुछ समय बाद दोबारा गड़बड़ी शुरू हो गई। परचेज एजेंसी को यह सुनिश्चित करना होता है कि कांटे सही तरीके से काम कर रहे हों, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह जानबूझकर किया गया घोटाला है। एक आढ़ती द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार रामगढ़ स्थित हैफेड गोदाम में मॉइस्चर (नमी) ज्यादा बताकर गेहूं में कटौती कर पैसे की डिमांड की जा रही थी। इस मामले की भी जांच चल रही है। ACS आनंद मोहन का एक्शन एसीएस ने मौके पर निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ की और शिकायत सही पाए जाने पर सख्त एक्शन लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की गड़बड़ी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की तह तक जाकर अन्य दोषियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भ्रष्टाचार के मामले में बादल और जयप्रकाश की भूमिका की पूरी तरह से जांच होगी तो निश्चित तौर पर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पूरा मामला किसी एक व्यक्ति का नहीं है। संभावना मानी जा रही है कि इसमें कई अन्य नाम भी जुड़ सकते हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर