गुरुग्राम में हुक्का बार पर रेड:बिना परमिशन के चल रहा था; सीएम फ्लाइंग ने 25 युवक-युवतियों को पकड़ा

गुरुग्राम में हुक्का बार पर रेड:बिना परमिशन के चल रहा था; सीएम फ्लाइंग ने 25 युवक-युवतियों को पकड़ा

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 के मॉल में हुक्का बार पर सीएम फ्लाइंग की रेड से हड़कंप मच गया। यहां से पुलिस ने करीब 25 युवक-युवतियों को काबू कर पूछताछ की। हालांकि बाद में सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने शराब व फ्लेवर हुक्का बरामद किया है। पुलिस ने सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि डीएलएफ फेज-1 के डीटी मेगा मॉल की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से क्लब चलाकर शराब परोसी जा रही है व फ्लेवर हुक्का बार चलाया जा रहा है। इस पर टीम गठित कर मौके पर रेड की गई। यहां पहुंची टीम ने पाया कि 25 से ज्यादा युवक-युवतियां यहां शराब और हुक्के का सेवन कर रहे थे। कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए मौके पर पहुंची टीम ने काउंटर पर मौजूद युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम दिल्ली द्वारका निवासी नकुल शर्मा बताया। नकुल ने बताया कि वह क्लब का मैनेजर है। जबकि मालिक राहुल है। पहले इस क्लब का लाइसेंस स्ट्रोम नाम से था, लेकिन अब यह क्लब किस नाम से चल रहा है, इसके बारे में जानकारी नहीं। पुलिस को मौके पर क्लब का मालिक नहीं मिला। यहां मौजूद स्टाफ से क्लब व हुक्का बार चलाने के दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई दस्तावेज वह पेश नहीं कर पाए। प्रतिबंध हुक्का चलता मिला, तम्बाकू भी बरामद सीएम फ्लाइंग की टीम को मौके पर अलग-अलग टेबलों पर 3 प्रतिबंधित हुक्के चालू हालत में मिले। मौके से भारी मात्रा में बीयर, शराब व फ्लेवर हुक्का तंबाकू बरामद किए गए। पुलिस ने एक्साइज एक्ट व 21ए कोटपा एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 के मॉल में हुक्का बार पर सीएम फ्लाइंग की रेड से हड़कंप मच गया। यहां से पुलिस ने करीब 25 युवक-युवतियों को काबू कर पूछताछ की। हालांकि बाद में सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने शराब व फ्लेवर हुक्का बरामद किया है। पुलिस ने सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि डीएलएफ फेज-1 के डीटी मेगा मॉल की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से क्लब चलाकर शराब परोसी जा रही है व फ्लेवर हुक्का बार चलाया जा रहा है। इस पर टीम गठित कर मौके पर रेड की गई। यहां पहुंची टीम ने पाया कि 25 से ज्यादा युवक-युवतियां यहां शराब और हुक्के का सेवन कर रहे थे। कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए मौके पर पहुंची टीम ने काउंटर पर मौजूद युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम दिल्ली द्वारका निवासी नकुल शर्मा बताया। नकुल ने बताया कि वह क्लब का मैनेजर है। जबकि मालिक राहुल है। पहले इस क्लब का लाइसेंस स्ट्रोम नाम से था, लेकिन अब यह क्लब किस नाम से चल रहा है, इसके बारे में जानकारी नहीं। पुलिस को मौके पर क्लब का मालिक नहीं मिला। यहां मौजूद स्टाफ से क्लब व हुक्का बार चलाने के दस्तावेज मांगे, लेकिन कोई दस्तावेज वह पेश नहीं कर पाए। प्रतिबंध हुक्का चलता मिला, तम्बाकू भी बरामद सीएम फ्लाइंग की टीम को मौके पर अलग-अलग टेबलों पर 3 प्रतिबंधित हुक्के चालू हालत में मिले। मौके से भारी मात्रा में बीयर, शराब व फ्लेवर हुक्का तंबाकू बरामद किए गए। पुलिस ने एक्साइज एक्ट व 21ए कोटपा एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर