फाजिल्का में सोमवार को दो दोस्तों की 20 लाख की लॉटरी लगी है l जिनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जीत की खुशी में दुकानदार के साथ उन्होंने भांगड़ा किया और कहा कि पहली बार दोनों ने मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा और उन्हें बैसाखी बंपर का दूसरा इनाम निकला। जानकारी देते हुए लॉटरी विजेता मंगल सिंह ने बताया कि वह पिछले दो से तीन वर्षों से लॉटरी का टिकट खरीदते आ रहे हैं l लेकिन उन्हें कोई इनाम नहीं निकला l इस बार उन्होंने अपने घर के पास रहने वाले दोस्त रिंपल के साथ मिलकर 500 रुपए में बैसाखी बंपर का लॉटरी का टिकट खरीदा था l जिस पर उन्हें 20 लाख रुपए का इनाम निकला है। ट्रैक्टर-ट्राली चलाता है दोस्त मंगल सिंह का कहना है कि वह इसमें से कुछ पैसा अपने गृह गृहस्थी पर और कुछ बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे l मंगल सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का में एक बैग की दुकान पर काम करता है l जबकि रिंपल ट्रैक्टर-ट्राली चलाता है l उधर रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि हाल ही में पंजाब स्टेट डियर बैसाखी बंपर 2025 के इनाम की घोषणा के बाद उनके द्वारा बेचे गए A748039 टिकट नंबर पर 20 लाख रुपए का दूसरा इनाम निकला है l फाजिल्का में सोमवार को दो दोस्तों की 20 लाख की लॉटरी लगी है l जिनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जीत की खुशी में दुकानदार के साथ उन्होंने भांगड़ा किया और कहा कि पहली बार दोनों ने मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा और उन्हें बैसाखी बंपर का दूसरा इनाम निकला। जानकारी देते हुए लॉटरी विजेता मंगल सिंह ने बताया कि वह पिछले दो से तीन वर्षों से लॉटरी का टिकट खरीदते आ रहे हैं l लेकिन उन्हें कोई इनाम नहीं निकला l इस बार उन्होंने अपने घर के पास रहने वाले दोस्त रिंपल के साथ मिलकर 500 रुपए में बैसाखी बंपर का लॉटरी का टिकट खरीदा था l जिस पर उन्हें 20 लाख रुपए का इनाम निकला है। ट्रैक्टर-ट्राली चलाता है दोस्त मंगल सिंह का कहना है कि वह इसमें से कुछ पैसा अपने गृह गृहस्थी पर और कुछ बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे l मंगल सिंह ने बताया कि वह फाजिल्का में एक बैग की दुकान पर काम करता है l जबकि रिंपल ट्रैक्टर-ट्राली चलाता है l उधर रूपचंद लॉटरी के संचालक बॉबी ने बताया कि हाल ही में पंजाब स्टेट डियर बैसाखी बंपर 2025 के इनाम की घोषणा के बाद उनके द्वारा बेचे गए A748039 टिकट नंबर पर 20 लाख रुपए का दूसरा इनाम निकला है l पंजाब | दैनिक भास्कर
