फाजिल्का जिले के गांव किलियांवाली का 6 वर्षीय मोहब्बत एक अनूठी उपलब्धि का धनी बन गया है। यूकेजी का यह छात्र अपने पिता रिंकू की देखरेख में अयोध्या के श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए अबोहर से अयोध्या तक दौड़कर पहुंचा। उसने 14 दिसंबर 2024 को अबोहर से यात्रा शुरू की और 11 जनवरी 2025 को अयोध्या पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि में माथा टेका। इस उपलब्धि के लिए एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने मोहब्बत को सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि मोहब्बत की यह उपलब्धि न केवल फाजिल्का जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। उन्होंने मोहब्बत और उसके माता-पिता का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिला पुलिस विभाग ऐसी प्रतिभाओं के विकास में पूर्ण सहयोग करेगा। पुलिस विभाग ने मोहब्बत को 10 फरवरी को फाजिल्का में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जहां उसकी प्रेरक कहानी अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। सम्मान समारोह में एसपी प्रदीप सिंह संधू भी मौजूद रहे। फाजिल्का जिले के गांव किलियांवाली का 6 वर्षीय मोहब्बत एक अनूठी उपलब्धि का धनी बन गया है। यूकेजी का यह छात्र अपने पिता रिंकू की देखरेख में अयोध्या के श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए अबोहर से अयोध्या तक दौड़कर पहुंचा। उसने 14 दिसंबर 2024 को अबोहर से यात्रा शुरू की और 11 जनवरी 2025 को अयोध्या पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि में माथा टेका। इस उपलब्धि के लिए एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने मोहब्बत को सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि मोहब्बत की यह उपलब्धि न केवल फाजिल्का जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। उन्होंने मोहब्बत और उसके माता-पिता का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिला पुलिस विभाग ऐसी प्रतिभाओं के विकास में पूर्ण सहयोग करेगा। पुलिस विभाग ने मोहब्बत को 10 फरवरी को फाजिल्का में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जहां उसकी प्रेरक कहानी अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। सम्मान समारोह में एसपी प्रदीप सिंह संधू भी मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में दादी-ताई ने कराया नाबालिग से रेप:पड़ोसी युवक जबरन उठाकर ले गया, मां और भाई बहन गए थे काम पर
पटियाला में दादी-ताई ने कराया नाबालिग से रेप:पड़ोसी युवक जबरन उठाकर ले गया, मां और भाई बहन गए थे काम पर पटियाला के भादसों थाना इलाके में रिश्तों को तार-तार करती एक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपनी दादी और ताई पर पड़ोसियों द्वारा रेप करवाने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने लड़की के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करते हुए उसकी दादी चरणजीत कौर, ताई सरोज बाला, पड़ोसी गुरविंदर सिंह और करनवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। फिलहाल इस केस के संबंध में किसी भी आरोपी की अरेस्ट नहीं हुई है। दादी की मौजूदगी में जबरन उठा ले गया था पड़ोसी पीड़ित लड़की ने स्टेटमेंट दी है कि वह अपने भाई के साथ बचपन से ही दादी चरणजीत कौर के पास रहती थी और परिवार में ताई सरोज बाला भी रहती है। उसकी दादी और ताई हमेशा ही गैर मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती रहती थी, लेकिन वह मना कर देती थी। दादी और ताई जब नरेगा के तहत काम करने चली जाती तो उनकी गैर मौजूदगी में पड़ोस में रहने वाला गुरविंदर सिंह और करनवीर सिंह घर पर आकर बिजली के काम के बहाने उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। 14 अक्टूबर को पीड़ित लड़की के भाई, बहन और मां काम पर गए हुए थे और घर पर दादी के अलावा ताई मौजूद थी। इन दोनों के कहने पर सुबह तकरीबन 12 बजे करनवीर सिंह बाइक पर आया और धमकियां देते हुए कहने लगा कि उसके साथ जाए, ऐसा नहीं करने पर वह गुरविंदर सिंह से वीडियो बनवाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। दादी और ताई की शह पर करनवीर सिंह उसे जबरन चासवाल गांव के एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ रेप करने के बाद गांव दितुपुर के अड्डे पर छोड़कर फरार हो गया था। जल्दी गिरफ्तार होंगे आरोपी – एसएचओ भादसों पुलिस स्टेशन के एसएचओ रणदीप कुमार ने कहा कि आरोपियों की अरेस्ट के लिए उनकी टीम इलाके में रेड कर रही है।
लुधियाना कांग्रेस नेता की कार पर फायरिंग मामला अनसुलझा:1 माह बाद भी पुलिस को बैलिस्टिक रिपोर्ट का इंतजार, फोरेंसिक टीम कर रही जांच
लुधियाना कांग्रेस नेता की कार पर फायरिंग मामला अनसुलझा:1 माह बाद भी पुलिस को बैलिस्टिक रिपोर्ट का इंतजार, फोरेंसिक टीम कर रही जांच पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस के जिला प्रधान संजय तलवाड़ की कार पर फायरिंग का मामला एक महीने बाद भी अनसुलझा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस खाली हाथ है। पुलिस ने कई लोगों के हथियारों की भी जांच की, जिनके पास 315 बोर के हथियार थे, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। अब पुलिस की नजर बैलिस्टिक सैंपल की फोरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी है। फोरेंसिक टीम ने कार से कुछ बारूद के अवशेष एकत्र किए थे। जिसकी जांच की जा रही है। इस बैलिस्टिक जांच से पता चलेगा कि फायरिंग किस दिशा से हुई और कितनी दूरी से गोली चलाई गई। सराभा नगर थाने की पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी कैमरे भी लगातार चेक किए, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। संजय तलवार की कार पर चली गोली पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। यह मामला भी लुधियाना में इसी तरह की फायरिंग के कई अनसुलझे मामलों में से एक बन गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के सुरक्षा गार्ड को गोली मारने से जुड़ा एक हाई प्रोफाइल मामला करीब एक दशक से अनसुलझा है। इस मामले में 2 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या भी शामिल थी। इस मामले में भी पुलिस शूटर का पता लगाने में असफल रही। गहन जांच के बाद भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलवार के मामले की जांच जारी है और पुलिस की विभिन्न टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है तथा इलाके की गहन तलाशी भी ली गई है, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस को संदेह है कि तलवार की टोयोटा इनोवा की पिछली सीट पर लगी गोली पास के एक विवाह स्थल से जश्न के दौरान चलाई गई होगी। कांस्टेबल गुरविंदर सिंह को लगी थी अचानक गोली
एक और मामला 27 नवंबर, 2015 को हुआ, जब पंजाब नेशनल बैंक के जोनल ऑफिस के पास सुखबीर बादल की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल गुरविंदर सिंह को अचानक गोली लग गई। 150 से अधिक लाइसेंसी हथियारों की जांच करने के बावजूद, पुलिस उस मामले को सुलझाने में असमर्थ रही है और लगभग एक दशक बाद भी यह मामला लंबित है। ये हैं अनसुलझे मामले 14 अगस्त, 2021
शुक्रवार देर रात दरेसी के कुलदीप नगर में किराए के मकान की छत पर सो रहे एक व्यक्ति को गोली लग गई। व्यक्ति के हाथ में चोट आई है। पुलिस ने छत पर लगी गोली बरामद कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 13 जनवरी, 2018
महाराजा रणजीत सिंह नगर में पतंग उड़ाते समय गोली लगने से 21 वर्षीय युवती के हाथ में गंभीर चोट आई। युवती लोहड़ी के मौके पर घर की छत पर पतंग उड़ा रही थी, तभी किसी ने हवा में गोली चला दी। 15 जनवरी, 2018
डाबा के कोट मंगल सिंह इलाके में अज्ञात गोली लगने से 35 वर्षीय महिला की जांघ में चोट लग गई। महिला रीति शर्मा अपने घर की छत पर अपने परिवार के साथ पतंग उड़ा रही थी, तभी गोली उसे लग गई। 18 अगस्त, 2018
बहादुरके रोड पर मनमोहन कॉलोनी में शुक्रवार को एक होजरी कर्मचारी के हाथ में आवारा गोली लगने से उसकी उंगली में चोट लग गई। 9 नवंबर, 2018
किदवई नगर में अज्ञात गोली लगने से दो साल की बच्ची घायल हो गई। जब गोली बच्ची को लगी, तब उसकी मां छत पर खड़ी थी और उसे गोद में लिए हुए थी। 19 फरवरी, 2019
यहां जनता नगर में एक शादी समारोह में जश्न के दौरान की गई फायरिंग में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गोली लग गई।
राजनीति से दूर हुए सनी देओल कल करेंगे बड़ा ऐलान:सोशल मीडिया पर दिए संकेत, बॉर्डर 2 जैसे प्रोजेक्ट की कर सकते हैं घोषणा
राजनीति से दूर हुए सनी देओल कल करेंगे बड़ा ऐलान:सोशल मीडिया पर दिए संकेत, बॉर्डर 2 जैसे प्रोजेक्ट की कर सकते हैं घोषणा अभिनेता और गुरदासपुर के पूर्व सांसद सनी देओल 13 जून को कुछ बड़ी घोषणा कर सकते है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। हालांकि, यह खुलासा कल ही पता चलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गदर 3 या बॉर्डर 2 की भी घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि बॉर्डर 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी। ऐसे में सबकी निगाहे उन पर टिकी हैं। पंजाब से गहरा रिश्ता सन्नी देओल का पंजाब से गहरा रिश्ता है। उनके पिता धर्मेद्र पंजाब से है। वहीं, वह खुद गुरदासपुर के साल 2019 से लेकर 2024 तक सांसद रह चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में पूर्व सीनियर कांग्रेस नेता व मौजूद भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ को करीब 83 हजार मतों से हराया था।