लुधियाना में रिहायशी इलाके में कुछ लोगों ने खुले में वूलन वेस्टेज का गोदाम बना हुआ है, जिसमें सोमवार देर शाम को खो (कपड़े की कतरन) में आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले ली। आसपास रहते लोगों ने घरों से निकलकर आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही घटना पर रोष भी जताया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खाली प्लाट में बना रखा था गोदाम
लुधियाना के टिब्बा रोड पर मायापुरी इलाके में कुछ लोगों की ने काफी समय से खाली प्लाट पर खो का गोदाम बना रखा था, जो कि खुले में था। सोमवार देर शाम को अचानक खो को आग लग गयी और आग से पुरी खो जलकर खाक हो गयी। लोगों के मुताबिक गोदाम को मालिक द्वारा खुले में ही बनाया हुआ है, जिससे हादसा हो गया। हाईटेंशन तारों से हुई स्पार्किंग
आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि गोदाम मालिक को पहले भी कई बार बोला गया था कि खुले में खो का गोदाम कभी भी हादसे का रूप ले सकता है। लेकिन गोदाम मालिक अपनी मन मर्जी करता है। सोमवार देर शाम को गोदाम के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन तारों से स्पार्किंग से खो को आग लग गयी। गोदाम मालिक बोला- आग का कारण मुझे नहीं पता
गोदाम मालिक रोहित कुमार और टिंकू ने कहा कि गोदाम में खो थी और उसे आग कैसे लगी उन्हें नहीं मालूम। उन्हें आग बारे में फोन पर सूचना मिली, वह मौके पे पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। खुले में गोदाम बनाने के सवाल पर वह भागते दिखे। उनके मुताबिक आग से उनका लाखों का नुकसान हो गया है। पुलिस ने शुरू की जांच
आग की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुताबिक खुले में गोदाम बनाना दंडनीय अपराध है, इसकी जांच के बाद मालिक खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। लुधियाना में रिहायशी इलाके में कुछ लोगों ने खुले में वूलन वेस्टेज का गोदाम बना हुआ है, जिसमें सोमवार देर शाम को खो (कपड़े की कतरन) में आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले ली। आसपास रहते लोगों ने घरों से निकलकर आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही घटना पर रोष भी जताया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाडियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खाली प्लाट में बना रखा था गोदाम
लुधियाना के टिब्बा रोड पर मायापुरी इलाके में कुछ लोगों की ने काफी समय से खाली प्लाट पर खो का गोदाम बना रखा था, जो कि खुले में था। सोमवार देर शाम को अचानक खो को आग लग गयी और आग से पुरी खो जलकर खाक हो गयी। लोगों के मुताबिक गोदाम को मालिक द्वारा खुले में ही बनाया हुआ है, जिससे हादसा हो गया। हाईटेंशन तारों से हुई स्पार्किंग
आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि गोदाम मालिक को पहले भी कई बार बोला गया था कि खुले में खो का गोदाम कभी भी हादसे का रूप ले सकता है। लेकिन गोदाम मालिक अपनी मन मर्जी करता है। सोमवार देर शाम को गोदाम के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन तारों से स्पार्किंग से खो को आग लग गयी। गोदाम मालिक बोला- आग का कारण मुझे नहीं पता
गोदाम मालिक रोहित कुमार और टिंकू ने कहा कि गोदाम में खो थी और उसे आग कैसे लगी उन्हें नहीं मालूम। उन्हें आग बारे में फोन पर सूचना मिली, वह मौके पे पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी। खुले में गोदाम बनाने के सवाल पर वह भागते दिखे। उनके मुताबिक आग से उनका लाखों का नुकसान हो गया है। पुलिस ने शुरू की जांच
आग की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मुताबिक खुले में गोदाम बनाना दंडनीय अपराध है, इसकी जांच के बाद मालिक खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर