फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के बाथरूम में युवक का शव मिला है l उसके पास से इंजेक्शन मिला है। एसएमओ ने कहा कि उसकी नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। वह शौच करने के लिए दौड़ते हुए बाथरूम में घुस गया था। एसएमओ डा. एरिक ने बताया कि सरकारी अस्पताल में रेनोवेशन का काम चल रहा है l इसके चलते मजदूर काम कर रहे हैं l बाथरूम में भी काम चल रहा था l लेकिन एक युवक भागते हुए आया। जिसने कहा कि उसे शौच के लिए जाना है। जिसे मजदूरों ने जाने दिया l काफी समय बीत जाने के बाद जब वह बाहर नहीं निकला l तो मजदूरों ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया l इसके बावजूद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो एक मजदूर ने बाथरूम की दीवार फांदकर अंदर देखा, तो वह बाथरूम में बेसुध हालत में पड़ा हुआ था l युवक की नहीं हुई पहचान जिसे इमरजेंसी में तैनात स्टाफ को पता चलने पर उसे तुरंत इमरजेंसी की माइनर ओटी में ले जाया गया l जहां देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी l युवक कौन है, कहां से आया है। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया हैl फिलहाल एसएमओ का कहना है कि मृतक से इंजेक्शन मिला।है और नशे की ओवरडोज से उसकी की मौत हुई है l जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जहां सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जाएगा l वहीं इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है l फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के बाथरूम में युवक का शव मिला है l उसके पास से इंजेक्शन मिला है। एसएमओ ने कहा कि उसकी नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। वह शौच करने के लिए दौड़ते हुए बाथरूम में घुस गया था। एसएमओ डा. एरिक ने बताया कि सरकारी अस्पताल में रेनोवेशन का काम चल रहा है l इसके चलते मजदूर काम कर रहे हैं l बाथरूम में भी काम चल रहा था l लेकिन एक युवक भागते हुए आया। जिसने कहा कि उसे शौच के लिए जाना है। जिसे मजदूरों ने जाने दिया l काफी समय बीत जाने के बाद जब वह बाहर नहीं निकला l तो मजदूरों ने दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया l इसके बावजूद जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो एक मजदूर ने बाथरूम की दीवार फांदकर अंदर देखा, तो वह बाथरूम में बेसुध हालत में पड़ा हुआ था l युवक की नहीं हुई पहचान जिसे इमरजेंसी में तैनात स्टाफ को पता चलने पर उसे तुरंत इमरजेंसी की माइनर ओटी में ले जाया गया l जहां देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी l युवक कौन है, कहां से आया है। इसका अभी तक पता नहीं चल पाया हैl फिलहाल एसएमओ का कहना है कि मृतक से इंजेक्शन मिला।है और नशे की ओवरडोज से उसकी की मौत हुई है l जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जहां सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया जाएगा l वहीं इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है l पंजाब | दैनिक भास्कर
