सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या:घर आए युवक के साथ हुई थी कहासुनी; चार साथियों के साथ घेरा

सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या:घर आए युवक के साथ हुई थी कहासुनी; चार साथियों के साथ घेरा

सोनीपत में खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव रोहणा में मंगलवार रात एक 39 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान योगेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बात हंसी ठिठौली से शुरू हुई और गाली गलौज तक पहुंच गई। गांव रोहणा के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 अप्रैल को उनका बड़ा बेटा योगेंद्र (उम्र करीब 39-40 साल) अपने 2-3 दोस्तों के साथ घर पर बैठा था। इसी दौरान एक लड़का आया। वह योगेंद्र से गाली-गलौज करने लगा। योगेंद्र ने सुनील को समझाया कि वे अपने घर पर बैठे हैं, आप अपने घर चले जाओ। लेकिन सुनील नहीं माना और “रुको तुम्हें मैं देख लूंगा” कहकर धमकी देकर चला गया। उसने बताया कि कुछ देर बाद सुनील अपने चार दोस्तों के साथ वापस आया। उनमें से एक अनिल उर्फ दिवा के पास बंदूक थी। उसके साथ संदीप उर्फ थोथा, डीलू (सुअर फार्म वाला), सुनील उर्फ पंखा और एक अन्य व्यक्ति था, जिसे शिकायतकर्ता नहीं पहचानता। लेकिन सामने आने पर पहचान सकता है। इन पांचों में से अनिल उर्फ दिवा ने योगेंद्र को गोली मार दी। योगेंद्र जब बचकर भागने की कोशिश कर रहा था, तो इन चारों ने उसे भागने नहीं दिया। सभी आरोपी गांव रोहणा तहसील खरखौदा के निवासी हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन सबने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी। दोस्तों के साथ हंसी मजाक करना पसंद नहीं आया
सोनीपत के रोहणा गांव में सोमवार शाम योगेंद्र (39) अपने 2-3 दोस्तों के साथ घर पर बैठे थे। तभी गांव का सुनील उर्फ पंखा वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। योगेंद्र ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे अपने घर में हंसी-मजाक कर रहे हैं और सुनील को शांत रहने तथा घर जाने को कहा। इस पर सुनील ने योगेंद्र को धमकी दी कि वह उसे देख लेगा और चला गया। कुछ देर बाद सुनील अपने 4 साथियों अनिल (जिसके पास बंदूक थी), संदीप उर्फ थोथा, डीलू, और एक अन्य के साथ लौटा और योगेंद्र पर हमला कर दिया। इस घटना में योगेंद्र की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 9:20 बजे 112 पर प्राप्त हुई। एसआई अशोक की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। घायल योगेंद्र को काइनोस अस्पताल रोहतक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर धारा 190, 191(3), 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59A के तहत मुकदमा नंबर 240 दर्ज कर लिया है। खरखौदा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले की जांच जारी है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। सोनीपत में खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव रोहणा में मंगलवार रात एक 39 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान योगेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बात हंसी ठिठौली से शुरू हुई और गाली गलौज तक पहुंच गई। गांव रोहणा के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 अप्रैल को उनका बड़ा बेटा योगेंद्र (उम्र करीब 39-40 साल) अपने 2-3 दोस्तों के साथ घर पर बैठा था। इसी दौरान एक लड़का आया। वह योगेंद्र से गाली-गलौज करने लगा। योगेंद्र ने सुनील को समझाया कि वे अपने घर पर बैठे हैं, आप अपने घर चले जाओ। लेकिन सुनील नहीं माना और “रुको तुम्हें मैं देख लूंगा” कहकर धमकी देकर चला गया। उसने बताया कि कुछ देर बाद सुनील अपने चार दोस्तों के साथ वापस आया। उनमें से एक अनिल उर्फ दिवा के पास बंदूक थी। उसके साथ संदीप उर्फ थोथा, डीलू (सुअर फार्म वाला), सुनील उर्फ पंखा और एक अन्य व्यक्ति था, जिसे शिकायतकर्ता नहीं पहचानता। लेकिन सामने आने पर पहचान सकता है। इन पांचों में से अनिल उर्फ दिवा ने योगेंद्र को गोली मार दी। योगेंद्र जब बचकर भागने की कोशिश कर रहा था, तो इन चारों ने उसे भागने नहीं दिया। सभी आरोपी गांव रोहणा तहसील खरखौदा के निवासी हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन सबने मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी। दोस्तों के साथ हंसी मजाक करना पसंद नहीं आया
सोनीपत के रोहणा गांव में सोमवार शाम योगेंद्र (39) अपने 2-3 दोस्तों के साथ घर पर बैठे थे। तभी गांव का सुनील उर्फ पंखा वहां आया और गाली-गलौज करने लगा। योगेंद्र ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वे अपने घर में हंसी-मजाक कर रहे हैं और सुनील को शांत रहने तथा घर जाने को कहा। इस पर सुनील ने योगेंद्र को धमकी दी कि वह उसे देख लेगा और चला गया। कुछ देर बाद सुनील अपने 4 साथियों अनिल (जिसके पास बंदूक थी), संदीप उर्फ थोथा, डीलू, और एक अन्य के साथ लौटा और योगेंद्र पर हमला कर दिया। इस घटना में योगेंद्र की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 9:20 बजे 112 पर प्राप्त हुई। एसआई अशोक की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। घायल योगेंद्र को काइनोस अस्पताल रोहतक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर धारा 190, 191(3), 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59A के तहत मुकदमा नंबर 240 दर्ज कर लिया है। खरखौदा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। मामले की जांच जारी है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर