Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के युवक की मौत, 2 घायल, मोरारी बापू की कथा सुनने पहुंचे थे जम्मू-कश्मीर 

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के युवक की मौत, 2 घायल, मोरारी बापू की कथा सुनने पहुंचे थे जम्मू-कश्मीर 

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Terror Attack:</strong> जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के एक युवक की मौत की सूचना सामने आई है. इस हमले में दो अन्य लोग घायल हुए हैं. पहलगाम आतंकवादी हमले में जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम शैलेश हिम्मत भाई कलाथिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शैलेश हिम्मत भाई कलाथिया मूल रूप से सूरत मोटा वराछा चिकुवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे. वर्तमान में वह मुंबई में रहते थे. शैलेश हिम्मत कलथिया मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी हैं. उनकी पत्नी का नाम शीतल कलथिया है. उनकी बेटी नीति और बेटे का नाम नक्ष है.&nbsp;फिलहाल, कलाथिया का परिवार पुलिस सुरक्षा में है. चार साल पहले यह परिवार सूरत में रहता था. वे मोटा वराछा के चिकुवाड़ी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे. उसके बाद वह मुंबई में बस गए. वह अपने परिवार के साथ मुंबई से जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;2 शख्स हमले में घायल&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के भावनगर के पर्यटक विनोदभाई डाभी और रुवानी भाई के घायल होने की सूचना है. विनोद भाई के हाथ में गोली लगी है. रुवानी भाई को जीएमसी अस्पताल अनंतनाग में इलाज चल रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोरारी बापू की कथा सुनने जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे 20 लोग&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, भावनगर से 20 लोगों का एक दल छह दिन पहले ट्रेन से जम्मू-कश्मीर मोरारी बापू की कथा सुनने पहुंचा था. यह दल घुमने के मकसद से पहलगाम पहुंचा था, जहां अचानक आतंकी हमला हुआ, जिसमें विनोदभाई घायल हो गए. आतंकी की गोली से घायल विनोदभाई डाभी भावनगर शहर के भारत नगर प्रधानमंत्री आवास योजना ब्लॉक नंबर 2 में रहते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दल के दो अन्य सदस्य भी भावनगर के हैं, जो फिलहाल संपर्क से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलते ही भावनगर में राजनीतिक नेता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना देते हुए बताया कि परिवार सुरक्षित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जम्मू कश्मीर पहुंचे लोगों की सूची</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विनुभाई त्रिभुवनभाई दाभी, लीलाबेन विनुभाई दाभी, धीरूभाई डायाभाई बराड, मंजुलाबेन धीरूभाई बराड, महासुखभाई राठौड़, पुष्पाबेन महासुखभाई राठौड़, हरेशभाई नानजीभाई वाघेला, खुशी हरेशभाई वाघेला, अस्मिताबेन हरेशभाई वाघेला, यतीशभाई सुधीरभाई परमार, मुस्कान यतीशभाई परमार, काजलबेन यतीशभाई परमार, मंजूबेन हरजीभाई नाथानी, सार्थक मनोजभाई नाथानी, हरजीभाई भगवानभाई नाथानी, हर्षदभाई भगवानभाई नाथानी, चंदूभाई जेरामभाई बराड, चंदूभाई तुलसीभाई बराड, गीताबेन चंदूभाई बराड.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिशित सिंगला की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/v-oGWmemPeU?si=Hw57D60nzy4pstAH” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir Terror Attack:</strong> जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के एक युवक की मौत की सूचना सामने आई है. इस हमले में दो अन्य लोग घायल हुए हैं. पहलगाम आतंकवादी हमले में जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम शैलेश हिम्मत भाई कलाथिया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शैलेश हिम्मत भाई कलाथिया मूल रूप से सूरत मोटा वराछा चिकुवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले थे. वर्तमान में वह मुंबई में रहते थे. शैलेश हिम्मत कलथिया मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी हैं. उनकी पत्नी का नाम शीतल कलथिया है. उनकी बेटी नीति और बेटे का नाम नक्ष है.&nbsp;फिलहाल, कलाथिया का परिवार पुलिस सुरक्षा में है. चार साल पहले यह परिवार सूरत में रहता था. वे मोटा वराछा के चिकुवाड़ी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे. उसके बाद वह मुंबई में बस गए. वह अपने परिवार के साथ मुंबई से जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;2 शख्स हमले में घायल&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहलगाम आतंकी हमले में गुजरात के भावनगर के पर्यटक विनोदभाई डाभी और रुवानी भाई के घायल होने की सूचना है. विनोद भाई के हाथ में गोली लगी है. रुवानी भाई को जीएमसी अस्पताल अनंतनाग में इलाज चल रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोरारी बापू की कथा सुनने जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे 20 लोग&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, भावनगर से 20 लोगों का एक दल छह दिन पहले ट्रेन से जम्मू-कश्मीर मोरारी बापू की कथा सुनने पहुंचा था. यह दल घुमने के मकसद से पहलगाम पहुंचा था, जहां अचानक आतंकी हमला हुआ, जिसमें विनोदभाई घायल हो गए. आतंकी की गोली से घायल विनोदभाई डाभी भावनगर शहर के भारत नगर प्रधानमंत्री आवास योजना ब्लॉक नंबर 2 में रहते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दल के दो अन्य सदस्य भी भावनगर के हैं, जो फिलहाल संपर्क से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलते ही भावनगर में राजनीतिक नेता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना देते हुए बताया कि परिवार सुरक्षित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जम्मू कश्मीर पहुंचे लोगों की सूची</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विनुभाई त्रिभुवनभाई दाभी, लीलाबेन विनुभाई दाभी, धीरूभाई डायाभाई बराड, मंजुलाबेन धीरूभाई बराड, महासुखभाई राठौड़, पुष्पाबेन महासुखभाई राठौड़, हरेशभाई नानजीभाई वाघेला, खुशी हरेशभाई वाघेला, अस्मिताबेन हरेशभाई वाघेला, यतीशभाई सुधीरभाई परमार, मुस्कान यतीशभाई परमार, काजलबेन यतीशभाई परमार, मंजूबेन हरजीभाई नाथानी, सार्थक मनोजभाई नाथानी, हरजीभाई भगवानभाई नाथानी, हर्षदभाई भगवानभाई नाथानी, चंदूभाई जेरामभाई बराड, चंदूभाई तुलसीभाई बराड, गीताबेन चंदूभाई बराड.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिशित सिंगला की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/v-oGWmemPeU?si=Hw57D60nzy4pstAH” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></strong></p>  गुजरात पीएम मोदी के हाथों सम्मानित हुए मुरादाबाद डीएम, नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया गया सम्मान