हिमाचल के बिलासपुर के घुमारवी में व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को बाजार दोपहर 1 बजे तक बंद रखा। इस दौरान शहर के व्यापारियों ने दगड़ी चौक से गांधी चौक तक रोष रैली निकाली। घुमारवी में इस्लामी जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और गुस्साए व्यापारियों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पहलगाम में टूरिस्ट पर हमले की सभी लोग निंदा कर रहे हैं। वहीं शिमला के CTO चौक पर शाम के वक्त पहलगाम की आतंकवादी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और हिंदू संगठन प्रदर्शन करेंगे। आतंकवादी हमले में जिसका भी हाथ होगा, हम काट कर रख देंगे- जयराम हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, पहलगाम के आतंकवादी हमले के पीछे किसका हाथ है, ये पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने कहा, जिसका भी हाथ होगा, हम काट कर रख देंगे। उन्होंने कहा इस घटना के बाद सभी लोग दहशत में है। अब पूरा देश इंतजार कर रहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शेमरॉक स्कूल के नन्हें बच्चों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि शिमला के शेमरॉक स्कूल के नन्हें बच्चों ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। यहां देखे आतंकी घटना के विरोध की PHOTOS… हिमाचल के बिलासपुर के घुमारवी में व्यापारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को बाजार दोपहर 1 बजे तक बंद रखा। इस दौरान शहर के व्यापारियों ने दगड़ी चौक से गांधी चौक तक रोष रैली निकाली। घुमारवी में इस्लामी जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और गुस्साए व्यापारियों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पहलगाम में टूरिस्ट पर हमले की सभी लोग निंदा कर रहे हैं। वहीं शिमला के CTO चौक पर शाम के वक्त पहलगाम की आतंकवादी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और हिंदू संगठन प्रदर्शन करेंगे। आतंकवादी हमले में जिसका भी हाथ होगा, हम काट कर रख देंगे- जयराम हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, पहलगाम के आतंकवादी हमले के पीछे किसका हाथ है, ये पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने कहा, जिसका भी हाथ होगा, हम काट कर रख देंगे। उन्होंने कहा इस घटना के बाद सभी लोग दहशत में है। अब पूरा देश इंतजार कर रहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। शेमरॉक स्कूल के नन्हें बच्चों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि शिमला के शेमरॉक स्कूल के नन्हें बच्चों ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। यहां देखे आतंकी घटना के विरोध की PHOTOS… हिमाचल | दैनिक भास्कर
