कुरुक्षेत्र में जेठानी-देवरानी ने बच्चे के प्राईवेट-पार्ट में फैवीक्विक डाली:बेटे संग कहासुनी हुई; बाल से घसीट घर ले गई; गला दबाया; बुरी-तरह से मारा

कुरुक्षेत्र में जेठानी-देवरानी ने बच्चे के प्राईवेट-पार्ट में फैवीक्विक डाली:बेटे संग कहासुनी हुई; बाल से घसीट घर ले गई; गला दबाया; बुरी-तरह से मारा

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में जेठानी और देवरानी ने मिलकर पड़ोसी के 12 साल के बच्चे को बुरी तरह से मारा-पीटा। महिलाओं ने बच्चे के हाथ-पांव दबाकर उसके प्राइवेट पार्ट (बैक साइड) पर फैवीक्विक डालने की कोशिश की। बच्चे ने उनके चंगुल से छूटने की कोशिश की तो फैवीक्विक उसके कुल्हे पर गिर गई। आनन-फानन में बच्चे को उसके परिजनों ने निजी अस्पताल पहुंचाया। घटना 17 अप्रैल की है। शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिहोवा के निकटवर्ती गांव के रहने वाले व्यक्ति के मुताबिक, उसका बेटा 7वीं क्लास में पढ़ता है। 17 अप्रैल शाम करीब 4 बजे उसका बेटा गली में पड़ोसी के बच्चे के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान उसके बेटे का पड़ोसी के बच्चे के साथ किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हो गया। शोर सुनकर उस बच्चे की मां गली में आ गई और उसके बेटे को बालों से घसीटते हुए अपने घर ले गई। बच्चे को बुरी तरह से मारा आरोप लगाया कि महिला ने बच्चे के पेट में कई लातें मारीं, जिससे उसकी आंतों में सूजन आ गई। थप्पड़ मारने की वजह से उसके बेटे को कम सुनाई देने लगा है। उसके बेटे को खाना खाने में भी मुश्किल हो रही है। इसी दौरान महिला की देवरानी भी मौके पर आ गई। उसने भी उसके बेटे के साथ मारपीट की। दोनों ने मिलकर उसके बेटे को दोबारा से मारा-पीटा। प्राइवेट पार्ट में डाली फैवीक्विक आरोपी महिलाओं ने उसके बेटे का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इसी दौरान एक महिला ने उसके बेटे के हाथ-पांव मजबूती से पकड़ लिए और दूसरी ने उसकी पैंट उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट में फैवीक्विक डाल दी। दर्द के मारे बच्चा चिल्लाते हुए उनसे छूटने की कोशिश करने लगा तो फैवीक्विक उसके कुल्हे पर चिपक गई। उसका भतीजा शोर सुनकर मौके पर पहुंचा और समय रहते बच्चे की जान बच गई। डायल-112 ने पहुंचाया अस्पताल उसके भतीजे ने तुरंत मामले की सूचना डायल-112 को दी। करीब 5 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। आरोपी महिलाओं ने उसके बेटे को दोबारा इस गली में आने पर जान से मारने की धमकी दी। दो दिन पहले बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुरुक्षेत्र के पिहोवा में जेठानी और देवरानी ने मिलकर पड़ोसी के 12 साल के बच्चे को बुरी तरह से मारा-पीटा। महिलाओं ने बच्चे के हाथ-पांव दबाकर उसके प्राइवेट पार्ट (बैक साइड) पर फैवीक्विक डालने की कोशिश की। बच्चे ने उनके चंगुल से छूटने की कोशिश की तो फैवीक्विक उसके कुल्हे पर गिर गई। आनन-फानन में बच्चे को उसके परिजनों ने निजी अस्पताल पहुंचाया। घटना 17 अप्रैल की है। शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं में महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिहोवा के निकटवर्ती गांव के रहने वाले व्यक्ति के मुताबिक, उसका बेटा 7वीं क्लास में पढ़ता है। 17 अप्रैल शाम करीब 4 बजे उसका बेटा गली में पड़ोसी के बच्चे के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान उसके बेटे का पड़ोसी के बच्चे के साथ किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हो गया। शोर सुनकर उस बच्चे की मां गली में आ गई और उसके बेटे को बालों से घसीटते हुए अपने घर ले गई। बच्चे को बुरी तरह से मारा आरोप लगाया कि महिला ने बच्चे के पेट में कई लातें मारीं, जिससे उसकी आंतों में सूजन आ गई। थप्पड़ मारने की वजह से उसके बेटे को कम सुनाई देने लगा है। उसके बेटे को खाना खाने में भी मुश्किल हो रही है। इसी दौरान महिला की देवरानी भी मौके पर आ गई। उसने भी उसके बेटे के साथ मारपीट की। दोनों ने मिलकर उसके बेटे को दोबारा से मारा-पीटा। प्राइवेट पार्ट में डाली फैवीक्विक आरोपी महिलाओं ने उसके बेटे का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इसी दौरान एक महिला ने उसके बेटे के हाथ-पांव मजबूती से पकड़ लिए और दूसरी ने उसकी पैंट उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट में फैवीक्विक डाल दी। दर्द के मारे बच्चा चिल्लाते हुए उनसे छूटने की कोशिश करने लगा तो फैवीक्विक उसके कुल्हे पर चिपक गई। उसका भतीजा शोर सुनकर मौके पर पहुंचा और समय रहते बच्चे की जान बच गई। डायल-112 ने पहुंचाया अस्पताल उसके भतीजे ने तुरंत मामले की सूचना डायल-112 को दी। करीब 5 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्चे को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। आरोपी महिलाओं ने उसके बेटे को दोबारा इस गली में आने पर जान से मारने की धमकी दी। दो दिन पहले बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर