नारनौल के गांव डेरोली जाट में शनिवार की देर शाम चार बच्चे नहर में डूब गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया है, जबकि दो बच्चे पानी में बह गए। जानकारी के अनुसार, गांव डेरोली जाट के कुछ बच्चे शनिवार की शाम नहर में नहाने के लिए गए थे। तीन बच्चों के कपडे़ और चप्पल नहर किनारे रखे पाए गए। बच्चों के नहर में गायब होने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद देर रात दो बच्चों को पानी से निकाल लिया गया। जबकि 2 बच्चों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। थाना सदर, महेंद्रगढ़ के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, दो बच्चों को पानी से निकाल लिया गया है दो बच्चे पानी में बह गए हैं। नहर के पानी की सप्लाई बंद करवाई गई है। गोताखोर मौके पर है तलाश की जा रही है नारनौल के गांव डेरोली जाट में शनिवार की देर शाम चार बच्चे नहर में डूब गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया है, जबकि दो बच्चे पानी में बह गए। जानकारी के अनुसार, गांव डेरोली जाट के कुछ बच्चे शनिवार की शाम नहर में नहाने के लिए गए थे। तीन बच्चों के कपडे़ और चप्पल नहर किनारे रखे पाए गए। बच्चों के नहर में गायब होने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की गई, जिसके बाद देर रात दो बच्चों को पानी से निकाल लिया गया। जबकि 2 बच्चों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। थाना सदर, महेंद्रगढ़ के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, दो बच्चों को पानी से निकाल लिया गया है दो बच्चे पानी में बह गए हैं। नहर के पानी की सप्लाई बंद करवाई गई है। गोताखोर मौके पर है तलाश की जा रही है हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में चुनाव काउंटिंग के दौरान जेब काटी:समर्थकों का आरोप- पॉकेट से 65 हजार कैश निकाले; जेब कतरों ने भीड़ का फायदा उठाया
पानीपत में चुनाव काउंटिंग के दौरान जेब काटी:समर्थकों का आरोप- पॉकेट से 65 हजार कैश निकाले; जेब कतरों ने भीड़ का फायदा उठाया हरियाणा के पानीपत शहर में मतगणना के दिन आर्य कॉलेज के बाहर दो लोगों की जेब काट ली गई। बहुत ज्यादा भीड़ का फायदा उठा कर जेब कतरों ने कैश निकाला। दो लोगों की जेब से 65 हजार रुपए कैश और दस्तावेज चोरी कर लिए। दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहिंद्र सेठी ने बताया कि वह सेक्टर 12 का रहने वाला है। 8 अक्टूबर को वह चुनाव गिनती के समय आर्य कॉलेज गेट नंबर 4 पानीपत में आया था। वहां बहुत ज्यादा भीड़ थी। इसी भीड़ में वह भी खड़ा था। भीड़ का फायदा उठा कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब काट ली। जेब से 40 हजार रुपए कैश व अन्य दस्तावेज निकाल लिए। केस दो: गांव सुताना से आया था युवक
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह गांव सुताना का रहने वाला है। 8 अक्टूबर को वह घर से आर्य कॉलेज पानीपत आया था। आर्य कॉलेज में वोटों की गिनती की जा रही थी। यहां भीड़ बहुत ज्यादा थी। इसी का फायदा उठा कर अज्ञात जेब कतरे से उसकी जेब काट ली। उसकी जेब में 25 हजार रुपए कैश था, जोकि चोर ने निकाल लिए।
सड़क के किनारों पर लगे मिट्टी के ढेर परेशानी का कारण बने
सड़क के किनारों पर लगे मिट्टी के ढेर परेशानी का कारण बने सिटी रिपोर्टर | बरवाला टांगरी पुल के पास ओवरलोडिंग और ढाबों पर खड़े वाहनों की वजह से सड़क से गुजरने वाले लोगों की जान जोखिम में पड़ी हुई है। हाल इतना खराब है कि सड़क पर कई फुट तक मिट्टी भरी पड़ी है। जिसकी थोड़ी-सी तो सफाई की गई। लेकिन सड़क पर आज भी भारी मात्रा में मिट्टी फैली हुई है। जिसकी वजह से कोई भी खासकर दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो सकता है। कई बार साइड नहीं मिलने की वजह से यदि दोपहिया वाहन चालक कच्चे की तरफ बचने का प्रयास करेगा तो सड़क पर फैली मिट्टी में फंसकर वो हादसे का शिकार हो सकता है। चूंकि इस सड़क पर बड़ी संख्या में ओवरलोड टिपर, जो बिना ढके होते है, वो दौड़ते रहते हैं। लेकिन प्रशासन इन पर कतई ब्यहि शिकंजा नहीं कसता है। जिसकी वजह से इन ओवरलोड वाहनों से सड़क पर मिट्टी गिरती रहती है और ढाबों पर खाने-पीने के लिए रुकने के बाद वाहनों से पानी टपकता रहता है। जिसमें मिट्टी भी निकलती है। यही वजह है कि मिट्टी सड़क पर जमा होती रहती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां पर हर रोज सफाई होनी चाहिए। यही मिट्टी धूल बनकर पूरा दिन उड़ती रहती हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां पर रोज सफाई होनी चाहिए।
पानीपत में शराब ठेकेदार से मांगी फिरौती:बदमाशों ने बीच रास्ते रोककर बोला- काम करना है तो लगेगा 50 हजार मंथली
पानीपत में शराब ठेकेदार से मांगी फिरौती:बदमाशों ने बीच रास्ते रोककर बोला- काम करना है तो लगेगा 50 हजार मंथली हरियाणा के पानीपत शहर में शराब ठेकेदार को सड़क पर रोककर धमकाया गया। बाइक सवार बदमाशों ने उससे महीनेवार पैसे मांगे। बदमाशों ने एक गैंगस्टर का नाम लेते हुए कहा कि अगर यहां काम करना है तो 50 हजार रुपए महीने देने होंगे। पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। डरे-सहमे ठेकेदार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308(2), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रास्ता रोकने वालों ने कहा- दूसरे ठेकेदार देते हैं पैसे तहसील कैंप थाने में दी शिकायत में अयूब ने बताया कि वह भोला चौक का रहने वाला है। वह ठेकेदारी का काम करता है। 10 जुलाई की दोपहर करीब 1 से 2 बजे का समय था। वह कूलर लेने नूरवाला जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे धमकाना शुरू कर दिया। धमकी देते हुए कहा कि उनके एरिया में ठेके चलाने हैं, तो सोहने कालवे को 50 हजार रुपए प्रतिमाह देने होंगे। साथ ही आरोपियों ने कहा कि इलाका हमारा है, यहां सोहना कालवा को दूसरे ठेकेदारों ने भी पैसे दिए है। ठेकेदार ने परिवार सहित बताया खुद को खतरा
ठेकेदार आयुब ने कहा कि उसने पहली ही बार ठेके लिए है। उसका एक ठेका भौला चौक व दूसरा ठेका राजीव कॉलोनी में है। पिछले 10 दिन में सोहने कालवा के नाम से उसके पास दूसरी धमकी मिली है। उसने अपने तौर पर पता किया है कि आरोपी सोहना कालवा इंद्रजीत गैंगस्टर है। उस पर पहले भी 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। उससे उसके परिवार व उसे जान का खतरा है।