<p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam News:</strong> जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का सीधा असर पर्यटन पर पड़ता दिख रहा है. लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश से गर्मियों की छुट्टियों और शादी के मौसम में कश्मीर घूमने की योजना बना रहे सैकड़ों परिवारों ने अब अपने टूर पैकेज रद्द करा दिए हैं. सिर्फ लखनऊ और आसपास के इलाकों से ही अब तक करीब 370 टूर पैकेज रद्द हो चुके हैं. ट्रैवल एजेंट लगातार कैंसिलेशन की कॉल्स आने से परेशान हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हजरतगंज के एक टूर प्लानर आशीष नागर ने बताया कि लोग डरे हुए हैं और लगातार फोन कर बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने कहा, “आतंकवादियों ने सीधे पर्यटन उद्योग को निशाना बनाया है. इस घटना से डर और दहशत का माहौल बन गया है. ऐसे में कोई भी अपने परिवार को जोखिम में डालकर यात्रा नहीं करना चाहता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बुकिंग पर पूरी तरह ब्रेक</strong><br />ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि बीते साल अप्रैल से जून के बीच सिर्फ लखनऊ से ही करीब 25,000 पर्यटक कश्मीर घूमने गए थे. इस बार भी उम्मीद थी कि गर्मियों की छुट्टियों और शादी के सीजन में आंकड़ा और बढ़ेगा, लेकिन हमले के बाद ज्यादातर पर्यटकों ने अपना प्लान कैंसिल कर दिया है. खासतौर पर पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग और अनंतनाग जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने की बुकिंग पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ एयरपोर्ट से श्रीनगर जाने वाली उड़ानों में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को श्रीनगर जाने वाली सुबह की फ्लाइट में सिर्फ 42 पर्यटक थे जबकि बाकी सरकारी कर्मचारी या अन्य कार्य से जाने वाले यात्री थे. गुरुवार और शनिवार की उड़ानों में भी बुकिंग काफी कम हो गई है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, जो यात्री अब श्रीनगर जा रहे हैं, वे ज़्यादातर आधिकारिक काम से जा रहे हैं, ना कि घूमने के लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि श्रीनगर से लौटने वाली फ्लाइटें फुल हैं क्योंकि वहां फंसे पर्यटक जल्द से जल्द वापस लौटना चाह रहे हैं. पिछले दिनों फ्लाइट का किराया 25,000 रुपये से ऊपर चला गया था, जिससे यात्रियों में नाराजगी थी. फिलहाल एयरलाइंस ने किराया सामान्य स्तर पर ला दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कश्मीर की जगह अब पर्यटक सिक्किम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक, जो लोग पहले कश्मीर जाने का मन बना चुके थे, वे अब वैकल्पिक जगहों पर जाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इससे ट्रैवल एजेंसियों को नुकसान हो रहा है क्योंकि पैकेज बदलने या रद्द करने से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pahalgam-news-devkinandan-maharaj-anger-erupted-on-pahalgam-attack-ann-2931173″><strong>पहलगाम हमले पर फूटा धर्मगुरु देवकीनंदन महाराज का गुस्सा, कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं…</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-कश्मीर का पर्यटन भारत की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है. पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर जैसे हिल स्टेशनों को गर्मियों में पर्यटकों की भीड़ का इंतजार रहता है. लेकिन बार-बार होने वाले आतंकी हमले और सुरक्षा खतरे के कारण पर्यटन उद्योग को भारी झटका लगता है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam News:</strong> जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का सीधा असर पर्यटन पर पड़ता दिख रहा है. लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश से गर्मियों की छुट्टियों और शादी के मौसम में कश्मीर घूमने की योजना बना रहे सैकड़ों परिवारों ने अब अपने टूर पैकेज रद्द करा दिए हैं. सिर्फ लखनऊ और आसपास के इलाकों से ही अब तक करीब 370 टूर पैकेज रद्द हो चुके हैं. ट्रैवल एजेंट लगातार कैंसिलेशन की कॉल्स आने से परेशान हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हजरतगंज के एक टूर प्लानर आशीष नागर ने बताया कि लोग डरे हुए हैं और लगातार फोन कर बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने कहा, “आतंकवादियों ने सीधे पर्यटन उद्योग को निशाना बनाया है. इस घटना से डर और दहशत का माहौल बन गया है. ऐसे में कोई भी अपने परिवार को जोखिम में डालकर यात्रा नहीं करना चाहता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बुकिंग पर पूरी तरह ब्रेक</strong><br />ट्रैवल एजेंसियों का कहना है कि बीते साल अप्रैल से जून के बीच सिर्फ लखनऊ से ही करीब 25,000 पर्यटक कश्मीर घूमने गए थे. इस बार भी उम्मीद थी कि गर्मियों की छुट्टियों और शादी के सीजन में आंकड़ा और बढ़ेगा, लेकिन हमले के बाद ज्यादातर पर्यटकों ने अपना प्लान कैंसिल कर दिया है. खासतौर पर पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग और अनंतनाग जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने की बुकिंग पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ एयरपोर्ट से श्रीनगर जाने वाली उड़ानों में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को श्रीनगर जाने वाली सुबह की फ्लाइट में सिर्फ 42 पर्यटक थे जबकि बाकी सरकारी कर्मचारी या अन्य कार्य से जाने वाले यात्री थे. गुरुवार और शनिवार की उड़ानों में भी बुकिंग काफी कम हो गई है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, जो यात्री अब श्रीनगर जा रहे हैं, वे ज़्यादातर आधिकारिक काम से जा रहे हैं, ना कि घूमने के लिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि श्रीनगर से लौटने वाली फ्लाइटें फुल हैं क्योंकि वहां फंसे पर्यटक जल्द से जल्द वापस लौटना चाह रहे हैं. पिछले दिनों फ्लाइट का किराया 25,000 रुपये से ऊपर चला गया था, जिससे यात्रियों में नाराजगी थी. फिलहाल एयरलाइंस ने किराया सामान्य स्तर पर ला दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कश्मीर की जगह अब पर्यटक सिक्किम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. ट्रैवल एजेंटों के मुताबिक, जो लोग पहले कश्मीर जाने का मन बना चुके थे, वे अब वैकल्पिक जगहों पर जाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इससे ट्रैवल एजेंसियों को नुकसान हो रहा है क्योंकि पैकेज बदलने या रद्द करने से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pahalgam-news-devkinandan-maharaj-anger-erupted-on-pahalgam-attack-ann-2931173″><strong>पहलगाम हमले पर फूटा धर्मगुरु देवकीनंदन महाराज का गुस्सा, कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं…</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-कश्मीर का पर्यटन भारत की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है. पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर जैसे हिल स्टेशनों को गर्मियों में पर्यटकों की भीड़ का इंतजार रहता है. लेकिन बार-बार होने वाले आतंकी हमले और सुरक्षा खतरे के कारण पर्यटन उद्योग को भारी झटका लगता है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar News: पत्नी ने कराई पति की हत्या, प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश, बिहार में बड़ा कांड
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सहमे लखनऊ के पर्यटक, करीब 370 टूर पैकेज रद्द
