हिमाचल के 8 जिलों में बारिश के आसार:7 शहरों में 35 डिग्री पार पहुंचा तापमान, मैदानी इलाकों में गर्मी, पहाड़ों पर सुहावना हुआ मौसम

हिमाचल के 8 जिलों में बारिश के आसार:7 शहरों में 35 डिग्री पार पहुंचा तापमान, मैदानी इलाकों में गर्मी, पहाड़ों पर सुहावना हुआ मौसम

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 जिलों में आज बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चल सकता है। सोलन, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। अन्य सभी जिलों में बारिश के आसार है। बारिश हुई तो इससे मैदानी इलाकों की जनता को भयंकर गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश के सात शहरों का तापमान 35 डिग्री पार हो गया है। कांगड़ा का तापमान नॉर्मल से 7 डिग्री ज्यादा हुआ ऊना का तापमान नॉर्मल से 4.4 डिग्री ज्यादा के उछाल के साथ 39.8 डिग्री पहुंच गया है। कांगड़ा के तापमान में नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 7 डिग्री का उछाल आया है और यहां का पारा 36.2 डिग्री हो गया है। यह इस सीजन का सर्वाधिक है। इस सीजन में पहली बार 7 शहरों का पारा 35 पार प्रदेश में इस सीजन में एक साथ कभी भी सात शहरों का तापमान 35 डिग्री पार नहीं गया। धौलाकुंआ का तापमान भी 38.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इससे मैदानी इलाकों में अप्रैल में ही पसीने छूटने लगे है। वहीं पहाड़ों पर अभी मौसम सुहावना बना हुआ है। पर्यटन स्थलों पर सुहावना बना हुआ मौसम मशहूर पर्यटन स्थल मनाली का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री, शिमला का 25.5 डिग्री, नारकंडा का 18.4 डिग्री और कुफरी का 19.6 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। पोस्ट विंटर सीजन में नॉर्मल से 33% कम बारिश प्रदेश में पोस्ट विंटर सीजन में सामान्य से 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च से 25 अप्रैल तक 167.6 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 113 मिलीमीटर बादल बरसे है। मंडी इकलौता ऐसा जिला है जहां सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से कम बारिश हुई है। लाहौल स्पीति में नॉर्मल की तुलना में 48 प्रतिशत कम, ऊना और चंबा जिला में 47 प्रतिशत कम बादल बरसे है। हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में आज हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 जिलों में आज बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चल सकता है। सोलन, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। अन्य सभी जिलों में बारिश के आसार है। बारिश हुई तो इससे मैदानी इलाकों की जनता को भयंकर गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश के सात शहरों का तापमान 35 डिग्री पार हो गया है। कांगड़ा का तापमान नॉर्मल से 7 डिग्री ज्यादा हुआ ऊना का तापमान नॉर्मल से 4.4 डिग्री ज्यादा के उछाल के साथ 39.8 डिग्री पहुंच गया है। कांगड़ा के तापमान में नॉर्मल की तुलना में सबसे ज्यादा 7 डिग्री का उछाल आया है और यहां का पारा 36.2 डिग्री हो गया है। यह इस सीजन का सर्वाधिक है। इस सीजन में पहली बार 7 शहरों का पारा 35 पार प्रदेश में इस सीजन में एक साथ कभी भी सात शहरों का तापमान 35 डिग्री पार नहीं गया। धौलाकुंआ का तापमान भी 38.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इससे मैदानी इलाकों में अप्रैल में ही पसीने छूटने लगे है। वहीं पहाड़ों पर अभी मौसम सुहावना बना हुआ है। पर्यटन स्थलों पर सुहावना बना हुआ मौसम मशहूर पर्यटन स्थल मनाली का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री, शिमला का 25.5 डिग्री, नारकंडा का 18.4 डिग्री और कुफरी का 19.6 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। पोस्ट विंटर सीजन में नॉर्मल से 33% कम बारिश प्रदेश में पोस्ट विंटर सीजन में सामान्य से 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च से 25 अप्रैल तक 167.6 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 113 मिलीमीटर बादल बरसे है। मंडी इकलौता ऐसा जिला है जहां सामान्य से 5 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। अन्य सभी जिलों में नॉर्मल से कम बारिश हुई है। लाहौल स्पीति में नॉर्मल की तुलना में 48 प्रतिशत कम, ऊना और चंबा जिला में 47 प्रतिशत कम बादल बरसे है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर