भास्कर न्यूज | लुधियाना डेंगू, चिकनगुनिया वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नए सांझे यत्नों की शुरुआत की जा रही है। पिछले तीन सालों दौरान हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम के जरिए डेंगू के मामले होते नजर आ रहे है। स्टेट एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग कौंसिल पंजाब (एससीईआरटी) डायरेक्टर अमनिंदर कौर द्वारा समूह जिला शिक्षा अफसर को आदेश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि साल 2025-26 में नई सांझी गतिविधियों की योजना बनाई गई है। हर जिले में डिप्टी डीईओ को जिला नोडल अफसर नियुक्त किया जाए जोकि सेहत विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम अफसर से मिल कर काम करेंगे। स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अधीन पहले ही काम कर रहे नोडल अफसरों को सेहत विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के बारे जागरुकता मुहिम चलाई जाएगी। अगर उक्त बिमारी का कोई मामला मिलता है तो उस बारे सेहत विभाग के कर्मचारियों को तुरंत जानकारी दी जाए। लिटिल चैंपियन कैंपेन द्वारा विद्यार्थियों को मच्छरों के लारवा की जांच तथा स्कूल, घरों, आस पास की सफाई में शामिल किया जाए। यह गतिविधि जून महीने से नवंबर महीने तक की जाए। वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में डिबेट, निबंध लेखन, ड्रामा, क्विज कंपीटिशन के जरिए सह पाठयक्रम गतिविधियां शामिल की जाए। समर होमवर्क में भी वेक्टर जनित रोग के बारे में प्रोजेक्ट दिए जाए। अगर किसी विद्यार्थी में डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया के लक्षण पाए जाते है तो स्कूल मुख्य की ओर से विद्यार्थी को नजदीकी सेहत केंद्र तक पहुंचाना यकीनी बनाया जाए। जिन स्कूलों में साल भर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया का कोई मामला नहीं पाया जाएगा या मच्छर की पैदावार नहीं होगी उन्हें सेहत विभाग की ओर से इनाम दिया जाएगा। अप्रैल महीने में सेहत विभाग की ओर से नोडल अफसरों को ट्रेनिंग दी गई, जिसमें उक्त बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाएगा तथा लारवा की पहचान के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम में जून महीने से दिसंबर महीने तक प्रत्येक शुक्रवार को भागीदारी यकीनी बनाई जाए। अगर किसी तकनीकी मदद की ज़रुरत हो तो नजदीकी सेहत विभाग की टीम से सहायता ली जाएगी । नोडल अफसरों की देखरेख में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा उक्त गतिविधि करवाना यकीनी बनाया जाए। भास्कर न्यूज | लुधियाना डेंगू, चिकनगुनिया वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नए सांझे यत्नों की शुरुआत की जा रही है। पिछले तीन सालों दौरान हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम के जरिए डेंगू के मामले होते नजर आ रहे है। स्टेट एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग कौंसिल पंजाब (एससीईआरटी) डायरेक्टर अमनिंदर कौर द्वारा समूह जिला शिक्षा अफसर को आदेश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि साल 2025-26 में नई सांझी गतिविधियों की योजना बनाई गई है। हर जिले में डिप्टी डीईओ को जिला नोडल अफसर नियुक्त किया जाए जोकि सेहत विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम अफसर से मिल कर काम करेंगे। स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अधीन पहले ही काम कर रहे नोडल अफसरों को सेहत विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के बारे जागरुकता मुहिम चलाई जाएगी। अगर उक्त बिमारी का कोई मामला मिलता है तो उस बारे सेहत विभाग के कर्मचारियों को तुरंत जानकारी दी जाए। लिटिल चैंपियन कैंपेन द्वारा विद्यार्थियों को मच्छरों के लारवा की जांच तथा स्कूल, घरों, आस पास की सफाई में शामिल किया जाए। यह गतिविधि जून महीने से नवंबर महीने तक की जाए। वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में डिबेट, निबंध लेखन, ड्रामा, क्विज कंपीटिशन के जरिए सह पाठयक्रम गतिविधियां शामिल की जाए। समर होमवर्क में भी वेक्टर जनित रोग के बारे में प्रोजेक्ट दिए जाए। अगर किसी विद्यार्थी में डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया के लक्षण पाए जाते है तो स्कूल मुख्य की ओर से विद्यार्थी को नजदीकी सेहत केंद्र तक पहुंचाना यकीनी बनाया जाए। जिन स्कूलों में साल भर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया का कोई मामला नहीं पाया जाएगा या मच्छर की पैदावार नहीं होगी उन्हें सेहत विभाग की ओर से इनाम दिया जाएगा। अप्रैल महीने में सेहत विभाग की ओर से नोडल अफसरों को ट्रेनिंग दी गई, जिसमें उक्त बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाएगा तथा लारवा की पहचान के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम में जून महीने से दिसंबर महीने तक प्रत्येक शुक्रवार को भागीदारी यकीनी बनाई जाए। अगर किसी तकनीकी मदद की ज़रुरत हो तो नजदीकी सेहत विभाग की टीम से सहायता ली जाएगी । नोडल अफसरों की देखरेख में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा उक्त गतिविधि करवाना यकीनी बनाया जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में नशा मुक्ति के लिए AAP की नई रणनीति:हर जिले में कॉर्डिनेटर नियुक्त, लिस्ट जारी, जल्द संभालेंगे जिम्मेदारी
पंजाब में नशा मुक्ति के लिए AAP की नई रणनीति:हर जिले में कॉर्डिनेटर नियुक्त, लिस्ट जारी, जल्द संभालेंगे जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने पंजाब में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के लिए प्रत्येक जिले में एक कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी ने एक सूची जारी कर इस बारे में जानकारी साझा की है। जिसमें पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ युद्ध के तहत नशा मुक्ति मोर्चा के लिए राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय कॉर्डिनेटर नियुक्त कर रही है। नियुक्त किए गए सभी नेता जल्द से जल्द अपने पदों का कार्यभार संभालेंगे। ताकि राज्य में नशे की लत को खत्म करने के लिए चल रहे काम को और तेजी से किया जा सके। पढ़ें नियुक्त किए गए कोआर्डिनेटरों की लिस्ट..

पंजाब में अगस्त में मानसून सुस्त:9 जिलों में नहीं गिरी एक भी बूंद बारिश, 29% कम बरसात; 10 को फिर अलर्ट
पंजाब में अगस्त में मानसून सुस्त:9 जिलों में नहीं गिरी एक भी बूंद बारिश, 29% कम बरसात; 10 को फिर अलर्ट अगस्त माह में पंजाब में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद थी। इसके बावजूद राज्य में 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के 9 जिले ऐसे हैं, जहां एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। पहले सप्ताह में 3 दिन भारी अलर्ट के बावजूद कुछ ही जिलों में बारिश सक्रिय देखी गई। इन दिनों में पंजाब में औसतन 46.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन पहले सात दिनों में अब तक सिर्फ 32.9 मिमी बारिश हुई है। पंजाब के तरनतारन, कपूरथला, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, बठिंडा, बरनाला, मानसा और संगरूर ऐसे जिले हैं, जहां 7 अगस्त को सुबह 8.30 बजे तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई, जबकि पठानकोट में 99 फीसदी, फिरोजपुर में 91 फीसदी, मोगा में 93 फीसदी, लुधियाना में 98 फीसदी, रूपनगर में 80 फीसदी और पटियाला में 75 फीसदी कम बारिश हुई। जबकि गुरदासपुर और एसएएस नगर ही ऐसे दो जिले हैं जहां सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश हुई है। पंजाब में बारिश का अलर्ट व पूर्वानुमान- 10 अगस्त को कुछ जिलों में बारिश की संभावना आज, गुरुवार और शुक्रवार को पंजाब में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। लेकिन 10 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन बारिश की संभावना सिर्फ 5 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर तक ही सीमित है। अन्य जिलों में बारिश की संभावना बहुत कम रहने वाली है। तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई बुधवार को पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के औसत तापमान में 2.5 डिग्री की कमी आई है, जिससे तापमान सामान्य पर पहुंच गया है। शहरों का अधिकतम तापमान भी 30 से 36 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। आज राज्य में बठिंडा सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 35.4 डिग्री रहा। यहां भी बारिश दर्ज की गई है।

रुपनगर में महिलाओं ने मनाया लफेड़ा दिवस:कंगना रनोट का विरोध, पोस्टर पर मारे जूते, शिकायत दर्ज कराने की तैयारी
रुपनगर में महिलाओं ने मनाया लफेड़ा दिवस:कंगना रनोट का विरोध, पोस्टर पर मारे जूते, शिकायत दर्ज कराने की तैयारी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनोट को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के पक्ष में तथा कंगना रनोट का पूरे पंजाब में विरोध हो रहा है। इसी कड़ी तहत जिला रूपनगर के नूरपुर बेदी क्षेत्र में कीर्ति किसान मोर्चा से जुड़ी महिलाओं तथा किसानों द्वारा लफेड़ा दिवस मनाया गया। इस दौरान कीर्ति किसान मोर्चा की महिलाओं ने कंगना को लेकर कहा कि यह मंदबुद्धि औरत है। इसके दिमाग की जांच करवाना अनिवार्य है। कंगना बार-बार अपनी बददिमागी का सबूत पेश करती है। एयरपोर्ट पर भी इसी प्रकार इसने कुलविंदर कौर के साथ बदतमीजी की, जिस पर कुलविंदर कौर ने उसे थप्पड़ मार दिया। कंगना रनोट से मंगवाई थी माफी कीर्ति किसान मोर्चा के वीर सिंह बड़वा, रणवीर सिंह रंधावा, धर्मपाल सैनी माजरा आदि नेताओं ने कहा कि कंगना रनोट ने थप्पड़ लगने के बाद सोशल मीडिया पर आकर पंजाब के लोगों को आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बताया, जिसे लेकर वह उस पर पुलिस शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं। इस मामले में कुलविंदर कौर के साथ अगर किसी भी प्रकार की पुलिस तथा किसी भी एजेंसी ने नाइंसाफी की तो पंजाब के लोग सड़कों पर उतर आएंगे। इस मौके महिला किसान नेताओं ने कंगना रनोट के पोस्टर पर चप्पल जूते की बौछार कर दी तथा अंत में उसके पोस्ट को जलाया गया। आपको बता दें कि, आज प्रदर्शन करने वाली कीर्ति किसान मोर्चा की वही महिलाएं हैं, जिन्होंने 3 दिसंबर 2021 को किरतपुर साहिब के पास कंगना रनोट की गाड़ी को घेर लिया था। उस वक्त कंगना द्वारा पंजाब की महिला किसानों को 100 दिहाड़ी वाली पेड वर्कर बताया था। जिसके बाद कंगना ने माफी मांगी थी। इसके बाद ही कंगना को चंडीगढ़ के लिए रवाना होने दिया गया था। आज फिर उसी जंथेबंदी ने कुलविंदर कौर के पक्ष में मोर्चा खोला है।