भास्कर न्यूज | लुधियाना डेंगू, चिकनगुनिया वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नए सांझे यत्नों की शुरुआत की जा रही है। पिछले तीन सालों दौरान हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम के जरिए डेंगू के मामले होते नजर आ रहे है। स्टेट एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग कौंसिल पंजाब (एससीईआरटी) डायरेक्टर अमनिंदर कौर द्वारा समूह जिला शिक्षा अफसर को आदेश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि साल 2025-26 में नई सांझी गतिविधियों की योजना बनाई गई है। हर जिले में डिप्टी डीईओ को जिला नोडल अफसर नियुक्त किया जाए जोकि सेहत विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम अफसर से मिल कर काम करेंगे। स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अधीन पहले ही काम कर रहे नोडल अफसरों को सेहत विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के बारे जागरुकता मुहिम चलाई जाएगी। अगर उक्त बिमारी का कोई मामला मिलता है तो उस बारे सेहत विभाग के कर्मचारियों को तुरंत जानकारी दी जाए। लिटिल चैंपियन कैंपेन द्वारा विद्यार्थियों को मच्छरों के लारवा की जांच तथा स्कूल, घरों, आस पास की सफाई में शामिल किया जाए। यह गतिविधि जून महीने से नवंबर महीने तक की जाए। वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में डिबेट, निबंध लेखन, ड्रामा, क्विज कंपीटिशन के जरिए सह पाठयक्रम गतिविधियां शामिल की जाए। समर होमवर्क में भी वेक्टर जनित रोग के बारे में प्रोजेक्ट दिए जाए। अगर किसी विद्यार्थी में डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया के लक्षण पाए जाते है तो स्कूल मुख्य की ओर से विद्यार्थी को नजदीकी सेहत केंद्र तक पहुंचाना यकीनी बनाया जाए। जिन स्कूलों में साल भर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया का कोई मामला नहीं पाया जाएगा या मच्छर की पैदावार नहीं होगी उन्हें सेहत विभाग की ओर से इनाम दिया जाएगा। अप्रैल महीने में सेहत विभाग की ओर से नोडल अफसरों को ट्रेनिंग दी गई, जिसमें उक्त बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाएगा तथा लारवा की पहचान के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम में जून महीने से दिसंबर महीने तक प्रत्येक शुक्रवार को भागीदारी यकीनी बनाई जाए। अगर किसी तकनीकी मदद की ज़रुरत हो तो नजदीकी सेहत विभाग की टीम से सहायता ली जाएगी । नोडल अफसरों की देखरेख में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा उक्त गतिविधि करवाना यकीनी बनाया जाए। भास्कर न्यूज | लुधियाना डेंगू, चिकनगुनिया वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नए सांझे यत्नों की शुरुआत की जा रही है। पिछले तीन सालों दौरान हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम के जरिए डेंगू के मामले होते नजर आ रहे है। स्टेट एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग कौंसिल पंजाब (एससीईआरटी) डायरेक्टर अमनिंदर कौर द्वारा समूह जिला शिक्षा अफसर को आदेश जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि साल 2025-26 में नई सांझी गतिविधियों की योजना बनाई गई है। हर जिले में डिप्टी डीईओ को जिला नोडल अफसर नियुक्त किया जाए जोकि सेहत विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम अफसर से मिल कर काम करेंगे। स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अधीन पहले ही काम कर रहे नोडल अफसरों को सेहत विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के बारे जागरुकता मुहिम चलाई जाएगी। अगर उक्त बिमारी का कोई मामला मिलता है तो उस बारे सेहत विभाग के कर्मचारियों को तुरंत जानकारी दी जाए। लिटिल चैंपियन कैंपेन द्वारा विद्यार्थियों को मच्छरों के लारवा की जांच तथा स्कूल, घरों, आस पास की सफाई में शामिल किया जाए। यह गतिविधि जून महीने से नवंबर महीने तक की जाए। वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में डिबेट, निबंध लेखन, ड्रामा, क्विज कंपीटिशन के जरिए सह पाठयक्रम गतिविधियां शामिल की जाए। समर होमवर्क में भी वेक्टर जनित रोग के बारे में प्रोजेक्ट दिए जाए। अगर किसी विद्यार्थी में डेंगू, मलेरिया या चिकनगुनिया के लक्षण पाए जाते है तो स्कूल मुख्य की ओर से विद्यार्थी को नजदीकी सेहत केंद्र तक पहुंचाना यकीनी बनाया जाए। जिन स्कूलों में साल भर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया का कोई मामला नहीं पाया जाएगा या मच्छर की पैदावार नहीं होगी उन्हें सेहत विभाग की ओर से इनाम दिया जाएगा। अप्रैल महीने में सेहत विभाग की ओर से नोडल अफसरों को ट्रेनिंग दी गई, जिसमें उक्त बीमारियों के बारे में जागरुक किया जाएगा तथा लारवा की पहचान के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों की हर शुक्रवार डेंगू पर वार मुहिम में जून महीने से दिसंबर महीने तक प्रत्येक शुक्रवार को भागीदारी यकीनी बनाई जाए। अगर किसी तकनीकी मदद की ज़रुरत हो तो नजदीकी सेहत विभाग की टीम से सहायता ली जाएगी । नोडल अफसरों की देखरेख में अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा उक्त गतिविधि करवाना यकीनी बनाया जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

फिरोजपुर की पूर्व विधायक ड्रग तस्करी केस में काबू:ANTF के मोहाली थाने में केस दर्ज, पुलिस मुलाजिम पर चढ़ाई गाड़ी, ड्रग मनी बरामद
फिरोजपुर की पूर्व विधायक ड्रग तस्करी केस में काबू:ANTF के मोहाली थाने में केस दर्ज, पुलिस मुलाजिम पर चढ़ाई गाड़ी, ड्रग मनी बरामद पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर रूरल की पूर्व विधायक सतकार कौर और उसके ड्राइवर वरिंदर कुमार को नशा तस्करी करते हुए काबू किया है। उनसे 100 ग्राम हेरोइन मौके पर बरामद हुई है, जबकि 28 ग्राम हेरोइन घर से मिली है। इस दौरान विधायक के ड्राइवर ने पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की है। उनके घर से एक लाख 26 हजार रुपए से अधिक की ड्रग मनी बरामद हुई है। ऐसे पहुंची पूर्व विधायक तक पुलिस पुलिस को एक सोर्स से सूचना मिली थी वह नशे का आदि है। वहीं, एक औरत है उसे नशा बेचने के लिए मजबूर कर रही है। साथ ही जब जांच आगे बढ़ी तो पूर्व फिरोजपुर की पूर्व विधायक का नाम सामने आया है। इस दौरान उसने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी। जिसमें नशे की डील को लेकर बातचीत थी। इसके बाद दो मोबाइल नंबरों पर पर सर्विलांस लगाया। इसमें दो लोगों की भूमिका सामने आई। फिर उसने पुलिस कहा कि वह ग्राहक बनकर उनसे नशा मंगवा सकता है। इसके बाद डील उसने आरोपी विधायक से डील तय हुई ओर पुलिस ने ट्रैप लगाया। वह जब खरड़ के बूथ वाला चौक पर नशे की सप्लाई करने आई तो पुलिस ने उसे काबू किया गया। हालांकि इस दौरान उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी का टायर चढ़ा दिया। हम इस खबर को अपडेट कर रहे है…

पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा पंजाब की पटियाला सीट पर सबको चौंकाते हुए एक महीने पहले कांग्रेस में आए डॉ. धर्मवीर गांधी ने महारानी परनीत कौर को हरा दिया। परनीत कौर अभी तक यहां से कांग्रेस की सांसद थी, मगर वह चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गई। परनीत पंजाब के 2 बार सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और पटियाला राजघराने से जुड़ी हैं। जब तक कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनका परिवार कांग्रेस में रहा, तब तक पटियाला उनका गढ़ रहा, जिसे कोई भेद नहीं पाया। पिछले विधानसभा चुनाव में पहले कैप्टन विधानसभा हारे और अब उनकी पत्नी लोकसभा सीट हार गई। यहां से चुनाव जीतने वाले वाले कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी कहते हैं कि उन्होंने BJP में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। भाजपा किसानों की कातिल है। कैप्टन परिवार मोदी की गोदी में जाकर बैठ गया। उन्होंने एग्जिल पोल को भाजपा का गुब्बारा बताते हुए कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा। पटियाला सीट से जीत के बाद दैनिक भास्कर ने डॉ. गांधी से एक्सक्लूसिव बातचीत की…. सवाल: आप चुनाव जीत गए लेकिन मार्जिन बहुत कम रहा?
जवाब: जीत तो जीत होती है, बेशक मार्जिन कम या ज्यादा हो। सवाल: पटियाला से अपनी जीत को कैसे देखते हैं?
जवाब: बहुत अच्छा, लोगों का काफी साथ मिला। सीट पर कड़ा मुकाबला था, फिर भी लोगों ने जीत दिलाई। कांग्रेस के भी सभी 9 हलका इंचार्जों ने पूरा साथ दिया। सवाल: आपने दूसरी बार शाही परिवार को हराया?
जवाब: बिल्कुल, महल वालों ने काम ही ऐसे किए हैं। ये लोग मोदी की गोदी में जाकर बैठ गए, जो किसानों की कातिल पार्टी है। भाजपा में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। 20 साल कोई काम नहीं किया। पहले सांसद था तो मैंने रेलवे ट्रैक डबल कराए, उनका बिजलीकरण कराया। पासपोर्ट ऑफिस पटियाला लाया। इन्होंने किया ही क्या है? सवाल: जीत में किसानों का क्या योगदान देखते हैं?
जवाब: इस बार किसानों का पूरा साथ मिला। कुछ ने खुलकर साथ दिया तो कुछ ने पर्दे के पीछे रहकर। सवाल: एग्जिट पोल में भाजपा को काफी सीटें मिल रहीं थी, रिजल्ट में वैसा नहीं दिखा?
जवाब: भाजपा ने शेयर मार्केट और सट्टा बाजार के साथ मिलकर गुब्बारा फुलाया था, वह फूट गया है। 300-400 पार की बात करते थे। सवाल: AAP ने 13-0 का दावा किया था?
जवाब: 13-0 कहने वाले 3 पर आ गए। सीएम भगवंत मान कहते थे, मेरे 32 दांत हैं। ये सभी बचकानी हरकतें हैं। सवाल: AAP के मंत्री से मुकाबला कितना मुश्किल था?
जवाब: मंत्री डॉ. बलबीर को हराने के लिए गांधी और कांग्रेस का एक होना जरूरी था। अकेला गांधी होता या कांग्रेस, तो नहीं जीत पाते। मेरा और कांग्रेस का सुमेल हुआ, तभी सीट जीते। सवाल: क्या I.N.D.I.A. ब्लॉक अब सरकार बनाएगा?
जवाब: बिल्कुल, अब I.N.D.I.A. सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है। सवाल: आप जीत गए लेकिन जश्न नहीं दिखा?
जवाब: ढोल बजाना इसलिए बंद किया क्योंकि 4 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था। सभी लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं, लोगों की संवेदनाओं की कद्र करते हैं। सवाल: सांसद बनने के बाद अब पहला काम क्या कराएंगे?
जवाब: सबसे पहले राजपुरा से चंडीगढ़ की रेलवे लाइन का काम शुरू कराऊंगा, इसे मैंने ही मंजूर कराया था। इसके बाद पटियाला से सरहिंद रोड को फोर लेन बनाएंगे।

हरियाणा में चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरे:3 किमी रेलवे ट्रैक टूटा,14 ट्रेनें रद्द, 11 घंटे बाद अंबाला-दिल्ली रेल लाइन बहाल हुई
हरियाणा में चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरे:3 किमी रेलवे ट्रैक टूटा,14 ट्रेनें रद्द, 11 घंटे बाद अंबाला-दिल्ली रेल लाइन बहाल हुई हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 8 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा। जिसके बाद रेलवे ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। इस रूट पर 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं 38 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन करती हैं। जो प्रभावित हुई हैं। शुरूआती जांच के बाद बताया गया कि मालगाड़ी का ऐक्सल टूट गया था, जिससे लगे झटके के बाद मालगाड़ी से कंटेनर जा गिरे। वहीं मालगाड़ी के पिछले पहिए डीरेल होने की भी सूचना है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। वहीं करीब साढ़े 7 घंटे बाद रेलवे ने रिपेयरिंग कर दिल्ली-अंबाला रेल लाइन को ठीक कर दिया है। इस पर करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर ट्रायल किया जा चुका है, जबकि अंबाला से दिल्ली रेल लाइन दोपहर बाद सवा 3 बजे यानी 11 घंटे बाद बहाल हुई। सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें मालगाड़ी हादसे से जुड़े अपडेट्स…