कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने ड्रग्स जब्त के आंकड़े पेश किए:कहा-साइकिल पर फोटो खिंचवाने से नशा खत्म नहीं होगा, उड़ता हरियाणा एक कड़वी सच्चाई

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने ड्रग्स जब्त के आंकड़े पेश किए:कहा-साइकिल पर फोटो खिंचवाने से नशा खत्म नहीं होगा, उड़ता हरियाणा एक कड़वी सच्चाई

कैथल के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उड़ता हरियाणा एक कड़वी सच्चाई बन चुका है। नशा माफिया का चौतरफा नेटवर्क हरियाणा के युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी साइकिल पर फोटो खिंचवा रहे हैं, जिससे लोग अब यह कहने को मजबूर हो रहे हैं कि अपने बेटे-बेटी को नशे से बचाओ। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में चिट्टा यानि हेरोइन का सेवन भी बड़ी चिंता का विषय है। प्रदेश के युवाओं में ट्रामाडोल, ब्यूप्रेनॉरफिन और कोडीन की बढ़ती लत खतरे की घंटी बजा रही है। आंकड़े किए प्रस्तुत कुछ वर्षों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि साल 2022 में हरियाणा पुलिस ने 24,000 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए। 2023 दिसंबर तक हरियाणा पुलिस ने 39,486 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए। इसमें 590 किलो चरस, 4,950 किलो गांजा, 34 किलो हेरोइन, 310 किलो अफीम, 33,602 किलो चूरा पोस्त शामिल हैं। 2024 में 24,803 किलो ड्रग्स और नशीले पदार्थ पकड़े। इनमें हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम, अफीम प्लांट, भुक्की, नशीले ड्रग्स की बॉटल, नशीले कैप्सूल, नशीली गोलियां व इंजेक्शन शामिल हैं। धरातल पर हो काम असली माफिया तो खुले आम खेल रहा है। 11 साल से केंद्र व प्रदेश में BJP की सरकार है। पंजाब के बॉर्डर पर 50 किलोमीटर तक भारत सरकार का शासन चलता है, तो ड्रग्स का ये धंधा कैसे चल रहा है?साइकिल चलाकर और फोटो खिंचवा कर ये बंद नहीं होगा। इसके लिए धरातल पर काम करने की जरूरत है। कैथल के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उड़ता हरियाणा एक कड़वी सच्चाई बन चुका है। नशा माफिया का चौतरफा नेटवर्क हरियाणा के युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी साइकिल पर फोटो खिंचवा रहे हैं, जिससे लोग अब यह कहने को मजबूर हो रहे हैं कि अपने बेटे-बेटी को नशे से बचाओ। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में चिट्टा यानि हेरोइन का सेवन भी बड़ी चिंता का विषय है। प्रदेश के युवाओं में ट्रामाडोल, ब्यूप्रेनॉरफिन और कोडीन की बढ़ती लत खतरे की घंटी बजा रही है। आंकड़े किए प्रस्तुत कुछ वर्षों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि साल 2022 में हरियाणा पुलिस ने 24,000 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए। 2023 दिसंबर तक हरियाणा पुलिस ने 39,486 किलोग्राम ड्रग्स और नशीले पदार्थ जब्त किए। इसमें 590 किलो चरस, 4,950 किलो गांजा, 34 किलो हेरोइन, 310 किलो अफीम, 33,602 किलो चूरा पोस्त शामिल हैं। 2024 में 24,803 किलो ड्रग्स और नशीले पदार्थ पकड़े। इनमें हेरोइन, चरस, गांजा, अफीम, अफीम प्लांट, भुक्की, नशीले ड्रग्स की बॉटल, नशीले कैप्सूल, नशीली गोलियां व इंजेक्शन शामिल हैं। धरातल पर हो काम असली माफिया तो खुले आम खेल रहा है। 11 साल से केंद्र व प्रदेश में BJP की सरकार है। पंजाब के बॉर्डर पर 50 किलोमीटर तक भारत सरकार का शासन चलता है, तो ड्रग्स का ये धंधा कैसे चल रहा है?साइकिल चलाकर और फोटो खिंचवा कर ये बंद नहीं होगा। इसके लिए धरातल पर काम करने की जरूरत है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर