<p style=”text-align: justify;”>ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार तड़के दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. दुकान पर कब्जा करने के विवाद के चलते दुकान स्वामी गुरमेज सिंह (60) और उनके बेटे मनप्रीत सिंह (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि गुरमेज का दूसरा बेटा हनी किसी तरह मौके से भागकर जान बचाने में सफल रहा. घटना के बाद गल्ला मंडी क्षेत्र में अफरातफरी मच गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, गल्ला मंडी में स्थित ‘लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स’ को लेकर काफी समय से गुरमेज सिंह और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा व अवधेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था. सोमवार तड़के दिनेश पक्ष के कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंचे थे. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए गुरमेज को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलते ही गुरमेज अपने दोनों बेटों हनी और मनप्रीत के साथ मौके पर पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि जैसे ही गुरमेज व उनके बेटे दुकान के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली गुरमेज सिंह के पैर में और मनप्रीत सिंह के सीने में लगी. अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई. इस बीच हनी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोग घायल गुरमेज और मनप्रीत को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुकान के स्वामित्व को लेकर विवाद सामने आया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.</p> <p style=”text-align: justify;”>ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार तड़के दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. दुकान पर कब्जा करने के विवाद के चलते दुकान स्वामी गुरमेज सिंह (60) और उनके बेटे मनप्रीत सिंह (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि गुरमेज का दूसरा बेटा हनी किसी तरह मौके से भागकर जान बचाने में सफल रहा. घटना के बाद गल्ला मंडी क्षेत्र में अफरातफरी मच गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, गल्ला मंडी में स्थित ‘लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स’ को लेकर काफी समय से गुरमेज सिंह और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा व अवधेश सलूजा के बीच विवाद चल रहा था. सोमवार तड़के दिनेश पक्ष के कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर दुकान पर कब्जा करने पहुंचे थे. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए गुरमेज को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलते ही गुरमेज अपने दोनों बेटों हनी और मनप्रीत के साथ मौके पर पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जा रहा है कि जैसे ही गुरमेज व उनके बेटे दुकान के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली गुरमेज सिंह के पैर में और मनप्रीत सिंह के सीने में लगी. अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई. इस बीच हनी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोग घायल गुरमेज और मनप्रीत को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुकान के स्वामित्व को लेकर विवाद सामने आया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महोबा जिला अस्पताल की बत्ती गुल, अंधेरे में डूबा इमरजेंसी वार्ड, टॉर्च की रोशनी में इलाज करते दिखे डॉक्टर
दोहरे हत्याकांड से दहला रुद्रपुर: गल्ला मंडी में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या, एक ने भागकर बचाई जान
