हिमाचल में बर्फ से ढके पहाड़, घर-गाड़ियां:शिमला-मनाली, डलहौजी समेत 5 जगहों पर बर्फ जमी; 6 से 20 दिन तक देख सकेंगे टूरिस्ट

हिमाचल में बर्फ से ढके पहाड़, घर-गाड़ियां:शिमला-मनाली, डलहौजी समेत 5 जगहों पर बर्फ जमी; 6 से 20 दिन तक देख सकेंगे टूरिस्ट

हिमाचल प्रदेश में बुधवार से लेकर गुरुवार रात तक 24 घंटों में कई जगहों पर बर्फबारी हुई। खासकर मनाली, लाहौल स्पीति, शिमला, किन्नौर और डलहौजी में बर्फ जम गई। इन जगहों पर टूरिस्ट अगले 6 से 20 दिन तक बर्फ देख सकते हैं। यहां ऊंचे पहाड़ बर्फ से ढके हुए हैं। रोड किनारे खड़ी गाड़ियां और घरों पर भी बर्फ जम गई। रोड पर भी बर्फ जमी हुई है। जयपुर से कुफरी पहुंची खुशी ने कहा- आज तक मोबाइल-टीवी में ही बर्फ देखी थी, कुफरी में पहली बार लाइव स्नोफॉल देखा। इन 4 डेस्टिनेशन पर बर्फ देख सकेंगे टूरिस्ट 1. मनाली: यहां अगले 10 से 12 दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। सोलंग नाला मनाली से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। यहां होटलों में 1200 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक कमरे उपलब्ध हैं। सोलंग नाला में सैलानी पैराग्लाइडिंग और स्नो बाइकिंग भी कर सकते हैं। 2. लाहौल स्पीति: यहां रोहतांग टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल, कोकसर, पागल नाला, जिस्पा और सिस्सू में अगले 20 दिन से एक महीने तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। खासकर रोहतांग टॉप में एक महीने से ज्यादा समय तक बर्फ रहेगी। यहां मनाली से ही पहुंचा जा सकता है। इसके लिए चंडीगढ़-मनाली फोरलेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। मनाली से अटल टनल की दूरी लगभग 26 किलोमीटर है। 3. शिमला: यहां कुफरी, महासू-पीक और नारकंडा में अगले 6 से 12 दिन तक टूरिस्ट बर्फ को देख सकेंगे। कुफरी और महासू पीक शिमला से लगभग 15-16 किलोमीटर, जबकि नारकंडा लगभग 65 किलोमीटर दूर है। इन जगह पर टूरिस्ट के रहने के लिए बड़ी संख्या में होम स्टे और होटल हैं। यहां दिन में बर्फ देखने के बाद टूरिस्ट शाम को आसानी से शिमला भी लौट सकते हैं। 4. डलहौजी: चंबा के डलहौजी में भी बीते 24 घंटे के दौरान स्नोफॉल हुआ है। डलहौजी में अगले एक सप्ताह और भरमौर के ऊंचे पहाड़ों पर अगले 10 से 15 दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। हिमाचल में स्नोफॉल के बाद जमी बर्फ के PHOTOS हिमाचल प्रदेश में बुधवार से लेकर गुरुवार रात तक 24 घंटों में कई जगहों पर बर्फबारी हुई। खासकर मनाली, लाहौल स्पीति, शिमला, किन्नौर और डलहौजी में बर्फ जम गई। इन जगहों पर टूरिस्ट अगले 6 से 20 दिन तक बर्फ देख सकते हैं। यहां ऊंचे पहाड़ बर्फ से ढके हुए हैं। रोड किनारे खड़ी गाड़ियां और घरों पर भी बर्फ जम गई। रोड पर भी बर्फ जमी हुई है। जयपुर से कुफरी पहुंची खुशी ने कहा- आज तक मोबाइल-टीवी में ही बर्फ देखी थी, कुफरी में पहली बार लाइव स्नोफॉल देखा। इन 4 डेस्टिनेशन पर बर्फ देख सकेंगे टूरिस्ट 1. मनाली: यहां अगले 10 से 12 दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। सोलंग नाला मनाली से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। यहां होटलों में 1200 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक कमरे उपलब्ध हैं। सोलंग नाला में सैलानी पैराग्लाइडिंग और स्नो बाइकिंग भी कर सकते हैं। 2. लाहौल स्पीति: यहां रोहतांग टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल, कोकसर, पागल नाला, जिस्पा और सिस्सू में अगले 20 दिन से एक महीने तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। खासकर रोहतांग टॉप में एक महीने से ज्यादा समय तक बर्फ रहेगी। यहां मनाली से ही पहुंचा जा सकता है। इसके लिए चंडीगढ़-मनाली फोरलेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। मनाली से अटल टनल की दूरी लगभग 26 किलोमीटर है। 3. शिमला: यहां कुफरी, महासू-पीक और नारकंडा में अगले 6 से 12 दिन तक टूरिस्ट बर्फ को देख सकेंगे। कुफरी और महासू पीक शिमला से लगभग 15-16 किलोमीटर, जबकि नारकंडा लगभग 65 किलोमीटर दूर है। इन जगह पर टूरिस्ट के रहने के लिए बड़ी संख्या में होम स्टे और होटल हैं। यहां दिन में बर्फ देखने के बाद टूरिस्ट शाम को आसानी से शिमला भी लौट सकते हैं। 4. डलहौजी: चंबा के डलहौजी में भी बीते 24 घंटे के दौरान स्नोफॉल हुआ है। डलहौजी में अगले एक सप्ताह और भरमौर के ऊंचे पहाड़ों पर अगले 10 से 15 दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। हिमाचल में स्नोफॉल के बाद जमी बर्फ के PHOTOS   पंजाब | दैनिक भास्कर