हरियाणा में सगी बहनें जलीं, छोटी की मौत:बड़ी की हालत गंभीर, झज्जर के घर में रहती थीं; बाप गायब, मां का निधन हो चुका

हरियाणा में सगी बहनें जलीं, छोटी की मौत:बड़ी की हालत गंभीर, झज्जर के घर में रहती थीं; बाप गायब, मां का निधन हो चुका

हरियाणा के झज्जर में घर में आग लगने के कारण 2 सगी बहनें जल गईं। इससे छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे झज्जर से रोहतक PGI रेफर किया गया है। मां की मौत और पिता के गायब होने के बाद दोनों घर में अकेली रहती थीं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि परिवार के लोगों को शक है कि किसी ने आग लगाई है। मृतक युवती की पहचान हिमांशु उर्फ निधि के रूप में हुई है। घटना झज्जर जिले के गांव धारौली में बीती देर रात करीब 12 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर झज्जर अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने चचेरे भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 6 साल पहले पिता हो गए थे गायब
परिजनों ने बताया कि दोनों बहनों की मां का करीब 20 साल पहले निधन हो गया था। जबकि 6 साल पहले पिता गायब हो गए थे। उसके बाद से ही दोनों बहनें एक साथ गांव में ही रहती थीं। बड़ी बहन की 10 साल पहले हुई थी शादी
चचेरे भाई पूर्णमल ने बताया कि करीब 10 साल पहले कोमल की शादी रेवाड़ी जिले के गांव बुड़कावास में तेज सिंह के साथ हुई थी। कोमल का 6-7 साल का बेटा है। पिता के गायब होने के बाद से ही वह बेटे के साथ धारौली में ही रह रही थी। वहीं निधि ने एमकॉम की थी। अब वह नौकरी की तलाश में थी। जबकि कोमल 10वीं पास है। चारपाई की सारी रस्सियां जली हुई थीं
पूर्णमल ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे के आसपास सूचना मिली थी कि घर में आग लगी हुई है। मौके पर पहुंचे तो कोमल और उसका बेटा बाहर बैठे हुए थे, जबकि हिमांशु उर्फ निधि की जलकर मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि जब वे घर के अंदर गए तो चारपाई की सारी रस्सियां जली हुई थीं। निधि पूरी तरह से जल चुकी थी। ऐसा लगता है मानो किसी ने जलाकर उसकी हत्या की हो। जब कोमल के बेटे से पूछा गया तो उसने कहा- “आग लगने पर मम्मी मुझे बाहर ले आई थी। इसके बाद मम्मी मौसी को बचाने के लिए अंदर गई थी।” किसी के साथ नहीं थी दुश्मनी
आग लगने के कारण कोमल 60 प्रतिशत तक झुलस गई है। जिसके कारण उसको इलाज के लिए रोहतक PGI रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि इनके साथ किसी की कोई दुश्मनी नहीं है। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है कि हत्या की साजिश है या फिर शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया
पुलिस ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि गांव धारौली में एक घर में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो एक लड़की बुरी तरह जली थी। उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरी लड़की भी जली हुई थी। शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतक की बड़ी बहन के बयान लेने रोहतक PGI के लिए गई है। हरियाणा के झज्जर में घर में आग लगने के कारण 2 सगी बहनें जल गईं। इससे छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे झज्जर से रोहतक PGI रेफर किया गया है। मां की मौत और पिता के गायब होने के बाद दोनों घर में अकेली रहती थीं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि परिवार के लोगों को शक है कि किसी ने आग लगाई है। मृतक युवती की पहचान हिमांशु उर्फ निधि के रूप में हुई है। घटना झज्जर जिले के गांव धारौली में बीती देर रात करीब 12 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर झज्जर अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने चचेरे भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 6 साल पहले पिता हो गए थे गायब
परिजनों ने बताया कि दोनों बहनों की मां का करीब 20 साल पहले निधन हो गया था। जबकि 6 साल पहले पिता गायब हो गए थे। उसके बाद से ही दोनों बहनें एक साथ गांव में ही रहती थीं। बड़ी बहन की 10 साल पहले हुई थी शादी
चचेरे भाई पूर्णमल ने बताया कि करीब 10 साल पहले कोमल की शादी रेवाड़ी जिले के गांव बुड़कावास में तेज सिंह के साथ हुई थी। कोमल का 6-7 साल का बेटा है। पिता के गायब होने के बाद से ही वह बेटे के साथ धारौली में ही रह रही थी। वहीं निधि ने एमकॉम की थी। अब वह नौकरी की तलाश में थी। जबकि कोमल 10वीं पास है। चारपाई की सारी रस्सियां जली हुई थीं
पूर्णमल ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे के आसपास सूचना मिली थी कि घर में आग लगी हुई है। मौके पर पहुंचे तो कोमल और उसका बेटा बाहर बैठे हुए थे, जबकि हिमांशु उर्फ निधि की जलकर मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि जब वे घर के अंदर गए तो चारपाई की सारी रस्सियां जली हुई थीं। निधि पूरी तरह से जल चुकी थी। ऐसा लगता है मानो किसी ने जलाकर उसकी हत्या की हो। जब कोमल के बेटे से पूछा गया तो उसने कहा- “आग लगने पर मम्मी मुझे बाहर ले आई थी। इसके बाद मम्मी मौसी को बचाने के लिए अंदर गई थी।” किसी के साथ नहीं थी दुश्मनी
आग लगने के कारण कोमल 60 प्रतिशत तक झुलस गई है। जिसके कारण उसको इलाज के लिए रोहतक PGI रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि इनके साथ किसी की कोई दुश्मनी नहीं है। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है कि हत्या की साजिश है या फिर शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया
पुलिस ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि गांव धारौली में एक घर में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो एक लड़की बुरी तरह जली थी। उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरी लड़की भी जली हुई थी। शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतक की बड़ी बहन के बयान लेने रोहतक PGI के लिए गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर